गोवा चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट का रुख करने और बीजेपी को बहुमत का सम्मान न करने के आरोप पर केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। अरुण जेटली ने कहा है कि, 'कांग्रेस बहुत ज्यादा शिकायत करती है।'
वित्त मंत्री और रक्षा मंत्री का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे अरुण जेटली ने कहा है कि, 'कांग्रेस ने बीजेपी पर बहुमत चुराने का आरोप लगाया है। जबकि वह सुप्रीम कोर्ट के सामने गुहार लगा पाने में असफल रही।' उन्होंने कहा कि, 'गोवा ने एक अस्पष्ट फैसला दिया, वहां त्रिशंकु जनादेश मिला ज़ाहिर है ऐसे में गठबंधन से ही सरकार का गठन होगा।'
अरुण जेटली ने कहा कि, 'बीजेपी ने गठबंधन की कोशिश की और गवर्नर के सामने 40 में से 21 विधायकों के साथ सरकार बनाने की पेशकश की। जबकि कांग्रेस ने राज्यपाल को सरकार बनाने का दावा तक पेश नहीं किया। कांग्रेस के पास कुल 17 विधायक है।'
सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, बीजेपी के नवनियुक्त मुख्यमंत्री पर्रिकर 16 मार्च को कराये फ्लोर टेस्ट
अपनी फेस बुक पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि, 'जब गोवा के राज्यपाल ने मनोहर पर्रिकर को सरकार के गठन के लिए न्यौता दिया तब कांग्रेस विरोध कर रही है। कांग्रेस बीजेपी के 21 विधायकों के साथ सरकार बनाने की कोशिश को बहुमत चुराना कह रही है जबकि 17 विधायकों के साथ राज्यपाल उन्हें सरकार बनाने का न्यौता तक नहीं दे सकते हैं।'
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यह बातें फेस बुक पोस्ट के ज़रिए कही है। गौरतलब है कि गोवा में सरकार गठन की कोशिशों के बीच मनोहर पर्रिकर ने रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा देकर गोवा में बीजेपी की सरकार बनाने की पेशकश कर दी थी।
मंगलवार शाम पांच बजे मनोहर पर्रिकर गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। इस दौरान केंद्र सरकार ने अरुण जेटली को वित्त मंत्री का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है जिसे वह संभाल रहे हैं।
मनोरंजन की ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau