वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नोटबंदी के फैसले को देश के लिए सही और जरूरी बताया है। नोटबंदी के बाद डिजिटल ट्रांजिक्शन को बढ़ावा देने पर केंद्र सरकार के जोर देने के कारणों को गिनाते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में इससे करदाताओं को टैक्स में भी छूट मिल सकती है।
वित्त मंत्री ने जो संकेत दिए है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि नोटबंदी और डिजिटल पेमेंट से सरकार को ज्यादा टैक्स मिलेगा जिससे सरकार की आमदनी में इजाफा हो सकता है। इसका फायदा ये होगा कि सरकार इसके बाद प्रत्यक्ष और परोक्ष टैक्स की दरों को कम कर देगी।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वैसे लोगों को भी चेतावनी दी है जो गैर कानूनी तरीके से भारी मात्रा में कैश जमा कर रहे हैं। वित्त मंत्री के मुताबिक ऐसे लोगों पर तमाम सरकारी एजेंसियों की नजर है और पकड़े जाने पर ऐसे लोगों को कड़ी सजा मिलेगी।
इसके अलावा अरुण जेटली ने कहा, 'नोटबंदी से पहले बड़ी संख्या में धन सिस्टम से बाहर था। अब यह बैंकों में जमा हो रहा है जिसका हिसाब लिया जाएगा और जिन लोगों ने इसपर टैक्स नहीं दिया उनसे ये टैक्स वसूला जाएगा।'
इतना ही नहीं वित्त मंत्री ने कहा, 'डिजिटल ट्रांजिक्शन के बढ़ने से ऐसे लोग भी टैक्स के दायरे में आएंगे जो पहले टैक्स नहीं देते थे और काले धन की मदद से अपना हर काम करते थे। इससे सरकार की आमदनी में इजाफा होगा।'
Source : News Nation Bureau