वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को मोदी सरकार के आलोचकों को 'बात बात पर विरोध करने वाला' बताते हुए उन पर झूठ गढ़ने और एक संप्रभु निर्वाचित सरकार को कमजोर करके लोकतंत्र को बर्बाद करने का आरोप लगाया. चिकित्सकीय जांच के लिए अमेरिका गये जेटली ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी और असहमत होने का अधिकार लोकतंत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, न कि झूठ, बर्बादी और संस्थागत तबाही का.
मंत्री ने उन लोगों पर निशाना साधा जो मानते हैं कि 'यह सरकार कुछ अच्छा नहीं कर सकती.' उन्होंने कहा कि सकारात्मक मानसिकता और राष्ट्रीय शक्ति से राष्ट्र का निर्माण होता है ना कि 'बात बात पर विरोध करने वालों से.'
'बात-बात पर विरोध और गढ़े हुए तर्क' (द कम्पल्सिव कंट्रारियन एंड हिज मैन्युफैक्चर्ड लॉजिक) एक फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'बार बार झूठ गढ़ने का कोई अफसोस नहीं होता. अगर वे देश के आम हित के खिलाफ चले जाते हैं तो वे तर्क भी गढ़ सकते हैं. वे भ्रष्टाचार के रूप में धर्मयुद्ध का स्वांग रच सकते हैं. अपनी सहूलियत के हिसाब से वे दोहरे मानदंड अपना सकते हैं.'
आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 10 फीसदी आरक्षण और राफेल रक्षा सौदे समेत कई मुद्दों पर राजनीतिक दलों की निंदा का हवाला देते हुए जेटली ने कहा कि 'बात बात पर विरोध करने वालों' का मानना है कि नरेंद्र मोदी नीत सरकार के हर कदम का विरोध होना चाहिए.
उन्होंने जज लोया मामला, सीबीआई मुद्दा, आरबीआई चर्चा, न्यायिक सक्रियता से जुड़े अन्य मुद्दों का जिक्र करते हुए कहा कि आलोचकों ने किस तरह से सरकार के खिलाफ अभियान चला रखा है.
कांग्रेस या किसी अन्य विपक्षी दल का नाम लिये बिना जेटली ने कहा, 'राजनीतिक व्यवस्था में कुछ लोग हैं जो सोचते हैं कि उनका जन्म सरकार चलाने के लिए हुआ है. जो लोग वैचारिक रूप से वामपंथ और अतिवामपंथ का हिस्सा रहे हैं उनके लिए जाहिर तौर पर एनडीए सरकार पूरी तरह से अस्वीकार्य है. इसलिए बात बात पर विरोध करने वाला नया वर्ग उभरता है जो लगातार दुष्प्रचार करता है.'
और पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने लोकपाल सर्च कमेटी को नामों की सिफारिश के लिए फरवरी अंत की डेडलाइन दी
मंत्री ने कहा कि वे जनता का सशक्तिकरण या देश को मजबूत करने वाले हर प्रस्ताव में कमियां निकालते हैं, चाहे वह गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण हो, आधार, नोटबंदी, जीएसटी, सीबीआई से जुड़े मुद्दे हों, आरबीआई और सरकार के बीच संबंध, राफेल विमान या न्यायाधीश लोया का मामला हो.
जेटली ने लिखा, 'ये कदम बात बात पर विरोध करने वालों की मानसिकता बताता है. संप्रभु निर्वाचित सरकार को कमजोर करने तथा निर्वाचन के लिए अयोग्यों को मजबूत करने से लोकतंत्र बर्बाद होता है.'
और पढ़ें : कश्मीर की आजादी मांगने वालों को फारूक अब्दुल्ला ने बताया सिरफिरा, कहा- अक्ल आ जाएगी
उन्होंने सवाल किया, 'क्या वाम उदारवादियों को आजादी के संग्राम के दौरान गांधीजी द्वारा उठाए विभिन्न कदमों में खामियां नजर नहीं आयीं थीं?'
जज लोया की असामयिक मौत को लेकर विवाद के संदर्भ में जेटली ने कहा कि बात बात पर विरोध करने वालों द्वारा सार्वजनिक रूप से कथित रूप से रखे गये हर तथ्य 'गढ़े हुए' हैं. उन्होंने कहा कि न्यायाधीश की दिल का दौरा पड़ने से स्वाभाविक मौत हुई थी.
आलोचकों पर राफेल विमान सौदे में झूठ गढ़ने का आरोप लगाते हुए मंत्री ने कहा, 'इस समझौते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के हजारों करोड़ रुपये बचाने का श्रेय देना चाहिए.'
देश की अन्य ताज़ा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... https://www.newsstate.com/india-news
Source : PTI