अरुण जेटली के अंतिम संस्‍कार में केंद्रीय मंत्री समेत 11 लोगों के मोबाइल फोन चोरी

तिजारावाला ने बताया कि रविवार को अरुण जेटली के अंतिम संस्कार के दौरान निगमबोध घाट पर उनके फोन समेत 10 अन्य लोगों के भी फोन चोरी हो गए.

author-image
Sunil Mishra
New Update
अरुण जेटली के अंतिम संस्‍कार में केंद्रीय मंत्री समेत 11 लोगों के मोबाइल फोन चोरी

अरुण जेटली के अंतिम संस्‍कार में 11 लोगों के मोबाइल फोन चोरी

Advertisment

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के अंतिम संस्कार के दौरान नामीगिरामी 11 लोगों के मोबाइल फोन चोरी हो गए. जिनके फोन चोरी हुए, उनमें केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो भी शामिल हैं. पतंजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने सोमवार को एक ट्वीट कर यह जानकारी दी. ये मोबाइल फोन तब चोरी हो गए, जब अंतिम संस्‍कार के दौरान सुरक्षा व्‍यवस्‍था अत्‍यंत कड़ी थी. तिजारावाला ने बताया कि रविवार को अरुण जेटली के अंतिम संस्कार के दौरान निगमबोध घाट पर उनके फोन समेत 10 अन्य लोगों के भी फोन चोरी हो गए, जिनमें केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो भी शामिल हैं.

तिजारावाला ने कहा, हम सभी अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दे रहे थे, तभी फोन ने भी आखिरी गुडबाय कह दिया. तिजारावाला ने अपने ट्वीट में गृहमंत्री अमित शाह के साथ ही दिल्ली पुलिस को भी टैग करते हुए एक स्क्रीन शॉट भी पोस्ट किया. स्‍क्रीन शॉट उनके फोन की आखिरी लोकेशन बता रहा था. तिजारावाला ने लिखा, मेरा फोन अभी करावल नगर में है, उसकी लोकेशन का स्क्रीन शॉट संलग्न है, पकड़ सकते हैं तो पकड़ लें.

तिजारावाला के ट्वीट के बाद दिल्‍ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि फोन चोरी को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि कश्मीरी गेट पुलिस ने कहा कि अभी उन्हें ऐसी किसी भी शिकायत नहीं मिली है, जैसे ही मिलेगी कार्रवाई की जाएगी.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

babul supriyo Nigambodh Ghat Arun Jaitley
Advertisment
Advertisment
Advertisment