बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री 66 वर्षीय अरुण जेटली का एम्स में शनिवार दोपहर बाद 12 बजकर 07 मिनट पर निधन हो गया. अरुण जेटली को सांस में तकलीफ के चलते 9 अगस्त को एम्स में भर्ती करवाया गया था. उन्हें देखने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के अलावा बीजेपी के कई दिग्गज नेता एम्स पहुंचे थे. विपक्षी दलों के भी नेता अरुण जेटली का हालचाल लेने एम्स गए थे. डॉक्टरों की एक टीम अरुण जेटली की निगरानी कर रही थी. जे पी नड्डा और हर्षवर्धन पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को देखने एम्स पहुचे थे.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो