पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली (66) का शनिवार को एम्स में निधन हो गया. वे लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान (AIIMS) में दोपहर 12 बजकर 07 मिनट पर आखिरी सांस ली. अरुण जेटली को 9 अगस्त को सांस लेने में दिक्कत होने के कारण एम्स में भर्ती कराया गया था. वे काफी दिनों से कैंसर से पीड़ित थे. देशवासियों के साथ-साथ अन्य देशों ने भी अरुण जेटली के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
It is with much sadness that we have learned of the passing of Arun Jaitley. He was a great statesman and a strong proponent of the U.S.-India relationship. May he rest in peace. #ArunJaitley
— Ken Juster (@USAmbIndia) August 24, 2019
भारत में मौजूद अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया के प्रतिनिधियों ने अरुण जेटली के निधन पर दुख जताया है. भार त में मौजूद भारत में अमेरिकी दूतावास ने अपने बयान में अरुण जेटली को जीएसटी लागू करने और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की दिशा में काम करने के लिए याद किया. उन्होंने कहा, अरुण जेटली अपनी लंबी और शानदार सेवा के लिए याद किए जाएंगे. उन्होंने बड़े खासतौर पर जीएसटी को लागू करवाना, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए प्रयास और भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए प्रयास किए. जेटली ने भारत-अमेरिका के रिश्तों और आर्थिक संबंधों को सुधारने के लिए काम किया.
Saddened to hear of the death of former finance minister #ArunJaitely.
Our heartfelt condolences to his family, friends and supporters at this difficult time. pic.twitter.com/fYcXLSPsNK
— UK in India🇬🇧🇮🇳 (@UKinIndia) August 24, 2019
अमेरिकी राजदूत केन जस्टर ने ट्वीट कर पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा, अरुण जेटली के निधन की खबर पाकर हम बेहद दुखी हैं. वो एक महान स्टेट्समैन और भारत-अमेरिका संबंधों के बड़े समर्थक थे. उनकी आत्मा को शांति मिले.
On behalf of France, I offer our heartfelt condolences to the family & loved ones of Shri Arun Jaitley ji.
As the nation mourns its former FM & one of Rajya Sabha's most prominent voices, France stands with India & its people in this time of deep grief.#ArunJaitley pic.twitter.com/QiHmupN0Wz
— Alexandre Ziegler (@FranceinIndia) August 24, 2019
ब्रिटिश हाई कमिशन ने भी बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन की खबर से हम दुखी हैं. इस मुश्किल वक्त में उनके परिवार, दोस्तों और समर्थकों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं. वहीं, फ्रांस के राजदूत एलेक्जेंडर जीगलर ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में फ्रांस भारत के साथ है.
On behalf of France, I offer our heartfelt condolences to the family & loved ones of Shri Arun Jaitley ji.
As the nation mourns its former FM & one of Rajya Sabha's most prominent voices, France stands with India & its people in this time of deep grief.#ArunJaitley pic.twitter.com/QiHmupN0Wz
— Alexandre Ziegler (@FranceinIndia) August 24, 2019
ऑस्ट्रेलिया की हाई कमिश्नर हरिंदर सिद्धू ने अरुण जेटली को ऑस्ट्रेलिया का दोस्त बताते हुए कहा कि उनकी समझदारी और गर्मजोशी की कमी खलेगी. वहीं, भारत में चीन के राजदूत सुन वेइडोंग ने भी जेटली के परिजनों के साथ अपनी संवेदना व्यक्त की.
Sad to learn that former Finance Minister #ArunJaitley has passed away. My heartfelt condolences to the deceased and his family.
— Sun Weidong (@China_Amb_India) August 24, 2019
बता दें कि बतौर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कई मौकों पर वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (WTO) में भारत का प्रतिनिधित्व किया और भारत की आवाज को मजबूती से दुनिया के सामने रखा. अरुण जेटली का अंतिम संस्कार रविवार को दिल्ली के निगमबोध घाट में किया जाएगा. इससे पहले बीजेपी मुख्यालय में सुबह अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो