Advertisment

धारा 377 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर अरुण जेटली ने कहा, लैंगिकता की स्वतंत्र अभिव्यक्ति से असहमत

जेटली ने व्यभिचार पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के एक अंश पर भी असहमति जताते हुए कहा कि इससे देश की परिवार व्यवस्था पश्चिम देशों की परिवार व्यवस्था में बदल जाएगी।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
धारा 377 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर अरुण जेटली ने कहा, लैंगिकता की स्वतंत्र अभिव्यक्ति से असहमत

वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)

Advertisment

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सहमति से बने समलैंगिक संबंध को अपराध के दायरे से बाहर करने के सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के उस हिस्से से वह सहमत नहीं हैं जिसमें कहा गया है कि लैंगिकता स्वतंत्र अभिव्यक्ति का हिस्सा है। अरुण जेटली ने कहा कि उन्हें लगता है कि इससे स्कूल, छात्रावास, जेल या सेना के मोर्चे पर समलैंगिक या बाईसेक्सुअल गतिविधि के किसी भी स्वरूप को रोके जाने पर सवाल उठता है।

इसके अलावा जेटली ने व्यभिचार (विवाहेत्तर संबंध) पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के एक अंश पर भी असहमति जताते हुए कहा कि इससे देश की परिवार व्यवस्था पश्चिम देशों की परिवार व्यवस्था में बदल जाएगी।

सबरीमाला मंदिर में महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उन्होंने कहा कि इस तरह की व्यवस्था चुनिंदा परंपरा पर नहीं हो सकती क्योंकि इसके कई तरह के सामाजिक परिणाम हो सकते हैं।

दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा कि समलैंगिक संबंधों को अपराध के दायरे से बाहर करने का फैसला ठीक है लेकिन दिक्कत वहां है जब इन ऐतिहासिक फैसलों को लिखा जाता है। आप आगे बढ़कर इतिहास का हिस्सा बनना चाहते हैं और इसलिए आप एक कदम आगे जाते हैं।

उन्होंने कहा कि फैसले में अदालत के तर्क से वह पूरी तरह सहमत हैं कि यौन संबंध की गतिविधि संविधान के अनुच्छेद 21 का हिस्सा है, जो कि जीवन का अधिकार और लिंग के आधार पर भेदभाव नहीं होने चाहिए, इसकी गारंटी देता है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि यौन संबंधें स्वतंत्र अभिव्यक्ति का हिस्सा है, इससे वह बिल्कुल असहमत हैं।

उन्होंने कहा, 'क्योंकि मेरा मानना है कि यह हद से कुछ ज्यादा है और उसका परिणाम अपराध को दायरे से बाहर करने पर नहीं हो सकता। स्वतंत्र अभिव्यक्ति बिल्कुल अलग दायरा है, इसे संप्रभुता, सुरक्षा, सार्वजनिक आदेश की वजह से सीमित किया जा सकता है। ध्यान देने वाली बात है कि हर दिन नए मौलिक अधिकार बनाने की प्रवृति है।'

और पढ़ें : TISS ने पेश की मिसाल, धारा 377 के खत्म होने के बाद भारत में पहला जेंडर न्यूट्रल हॉस्टल

जेटली ने कहा, 'इसलिए जब आप इसे मौलिक अधिकार में बदलते हैं और कहते हैं कि यह स्वतंत्र अभिव्यक्ति है तब आप स्कूल छात्रावासों, जेल, सैन्य इकाई में समलैंगिक या बाईसेक्सुअल, यौन गतिविधि के किसी भी रूप को कैसे रोकते हैं।'

इस पर आगे और चर्चा की जरूरत बताते हुए उन्होंने कहा कि यह व्याख्या धारा 377 के मामले में फैसले के लिए जरूरी नहीं था।

और पढ़ें : जानें क्या है समलैंगिकता का प्रतीक इंद्रधनुषी झंडे का इतिहास

देश की अन्य ताज़ा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... https://www.newsstate.com/india-news

Source : News Nation Bureau

Supreme Court सुप्रीम कोर्ट homosexuality gay sex article 377 sabrimala temple Arun Jaitley अरुण जेटली समलैंगिकता sexuality धारा 377
Advertisment
Advertisment