कोरोना संक्रमण के कारण लागू लॉकडाउन के बीच अब दिल्ली सरकार ने केंद्र को बाजार और शॉपिंग कॉम्पलेक्स खोलने के लिए सलाह दी है. दिल्ली सरकार ने कहा है कि 17 मई के बाद शॉपिंग काम्पलेक्स और बाजारों को ऑड-ईवन के हिसाब से खोलने की इजाजत दी जा सकती है.
यह भी पढ़ें- अमित शाह ने विशेष राहत पैकेज की घोषणा का किया स्वागत, यह पहल मोदी सरकार की इस नीति के अनुरूप
गौरतलब है कि लॉकडाउन का तीसरा फेज 17 अप्रैल को खत्म होने जा रहा है और उसके बाद इसके चौथे फेज के बारे में मंगलवार को पीएम मोदी ने संकेत दिया था. इससे पहले पीएम ने देशभर में के राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ सोमवार को बैठक की थी.
केजरीवाल ने जनता से मांगा सुझाव
केजरीवाल ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ज्यादातर लोगों ने सुझाव दिया है कि स्कूलों, कॉलेजों, स्पा, स्विमिंग पूल और मॉलों को 17 मई के बाद न खोला जाए और मेट्रो की सीमित सेवाएं ही शुरू की जाएं. केजरीवाल ने मंगलवार को 17 मई के बाद लॉकडाउन में छूट देने को लेकर दिल्ली वासियों से सुझाव मांगे थे.
यह भी पढ़ें- भारत ने गिलगित-बाल्टिस्तान में बांध बनाने की परियोजना को लेकर पाकिस्तान की आलोचना की
केजरीवाल ने सोमवार को पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की बैठक में कहा था कि दिल्ली में निषेध वाले क्षेत्रों को छोड़कर आर्थिक गतिविधियां शुरू करने की अनुमति दी जानी चाहिए.
Source : News Nation Bureau