Advertisment

अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, AAP 2019 चुनाव में बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन का हिस्सा नहीं

अरविंद केजरीवाल ने ऐलान कर दिया कि आम आदमी पार्टी (आप) 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ किसी भी तरह के प्रस्तावित विपक्षी गठबंधन का हिस्सा नहीं होंगे।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, AAP 2019 चुनाव में बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन का हिस्सा नहीं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को सीधे तौर पर ऐलान कर दिया कि आम आदमी पार्टी (आप) 2019 लोक सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ किसी भी तरह के प्रस्तावित विपक्षी गठबंधन का हिस्सा नहीं होंगे। यानी साफ है कि आप विपक्षी पार्टियों के महागठबंधन का हिस्सा नहीं बन रही है। उन्होंने दूसरी विपक्षी पार्टियों से बागी तेवर अपनाते हुए कहा कि जो पार्टियां प्रस्तावित गठबंधन में शामिल हो रही हैं उनका देश के विकास में कोई भूमिका नहीं हैं।

हरियाणा के रोहतक में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'आप 2019 में किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं होगी। पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव की सभी सीटों पर लड़ेगी।'

केजरीवाल ने कहा, 'गठबंधन की राजनीति मायने नहीं रखती है। मेरे लिए राजनीति जनता और उनके विकास के लिए है। पिछले 3 सालों में जो हमने किया है ये पार्टियां 70 सालों में भी नहीं कर पाई।'

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर दिल्ली के लंबित विकास कार्यों के लिए निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि लोगों के कल्याण के लिए उनकी सरकार के द्वारा उठाए गए सभी कदमों में केंद्र ने रोड़े अटकाए हैं।

और पढ़ें: राहुल के दलित विरोधी वाले बयान पर शाह का पलटवार, कहा- दलितों के साथ कांग्रेस का रवैया दयाभाव जैसा

उन्होंने कहा, 'हमनें दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी काम किया है। दिल्ली की तुलना में हरियाणा विकास के मामलें में पीछे है। मनोहर लाल खट्टर को दिल्ली सरकार से सीखना चाहिए कि विकास कैसे किया जाता है।'

केजरीवाल ने कहा कि जब आप सरकार बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बिना पूर्ण राज्य के क्रांति ला सकती है तो खट्टर सरकार क्यों नहीं कर सकती है।

Source : News Nation Bureau

BJP arvind kejriwal AAP aam aadmi party Mahagathbandhan opposition alliance 2019 Lok Sabha Polls
Advertisment
Advertisment