दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को स्कूली छात्रों को संबोधित करते हुए उनके अभिभावकों से कहा है कि वह 'देशभक्ति' और 'मोदीभक्ती' में से कोई एक चुनें. बता दें कि अरविंद केजरीवाल के इस कार्यक्रम का 700 स्कूलों में लाइव स्ट्रीमिंग भी किया जा रहा था. केजरीवाल ने आगे कहा, 'अगर आप लोगों से पूछें कि वो किन्हें वोट करेंगे तो वो कहते हैं कि मोदी जी. अगर आप उनसे पूछें कि क्यों तो वह कहते हैं कि वह मोदी जी को प्यार करते हैं. अब आपको तय करना है कि आप अपने बच्चों को प्यार करते हैं या फिर मोदी जी को. अगर आप अपने बच्चे को प्यार करते हैं तो उन्हें वोट करें जो आपके बच्चे के लिए काम करते हैं. हां अगर आप अपने बच्चे को प्यार नहीं करते तो फिर मोदी जी को वोट कीजिए. मोदी ने आपके बच्चों के लिए एक भी स्कूल नहीं बनवाया. आप या तो देशभक्ती कर सकते हैं या फिर मोदीभक्ती, दोनों एक साथ संभव नहीं है.'
वहीं दिल्ली के उप-मुख्य मंत्री मनीष सिसोदिया ने केजरीवाल के बातों का समर्थन करते हुए कहा, 'किसी ने मुझसे कहा कि वो 2019 लोकसभा चुनाव में मोदी के लिए वोट करेंगे क्योंकि वो अच्छे लगते हैं. मैने उनसे कहा कि अगर आप अपने बच्चे से प्यार करते हैं तो उन्हें वोट करें जो आपके बच्चों के लिए स्कूल बना रहे हैं. इसलिए मैं एक बार फिर से सभी अभिभावकों और बच्चों से कहना चाहूंगा कि वो घर जाए और सोचें कि क्या वो अपने बच्चों से प्यार करते हैं. अगर हां तो उनके लिए वोट करें जो उनके लिए स्कूल बना रहे हैं.'
बता दें कि केजरीवाल और सिसोदिया न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय में बोल रहे थे. दोनों वहां 250 सरकारी स्कूलों के लिए 11,000 क्लास रूम निर्माण कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे थे.
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर दिल्ली सरकार के कामकाज रोकने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि 'हमारे लिए 11,000 क्लास रूम का निर्माण करवाना काफी मुश्किल था. अब हमने चौथे साल में इसकी आधारशिला रखी है. मनीषजी और हम दूसरे साल में ही 20,000 नए क्लासरूम बनवाना चाहते थे लेकिन हमें ऐसा करने नहीं दिया गया. सभी फ़ाइलों पर केंद्र सरकार द्वारा रोक लगा दी गई.'
मोदी सरकार ने दिल्ली में स्कूल बनने से रोके। लड़ झगड़ के चार साल बाद आज 11,000 कमरे बनने शुरू हुए। आपको सोचना है कि आप अपने बच्चों से प्यार करते हो या मोदी जी से। बच्चों से प्यार करते हो तो AAP को वोट देना। मोदी जी को वोट दोगे तो वो फिर से आपके बच्चों के स्कूल बनने से रोकेंगे https://t.co/qXqOujMHo3
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 28, 2019
और पढ़ें- 2019 लोकसभा चुनाव: शिवसेना-बीजेपी में गठबंधन के लिए 'बड़े भाई' फॉर्मूला पर बन सकती है बात!
केजरीवाल ने कहा, 'मैं आप सभी से अनुरोध करना चाहता हूं कि आपने जिस तरह से हमें दिल्ली में 70 में से 67 सीट देकर मज़बूत सरकार बनाने में मदद की है ठीक उसी तरह से लोकसभा चुनाव में भी हमें मदद करें. क्योंकि दिल्ली की सभी सात सीटों पर बीजेपी का कब्ज़ा है जिसकी वजह से हमें अपने काम काज करने मे बाधा आती है. अगर आप यहां भी हमारे हाथ मज़बूत करेंगे तो हम महज़ 4 महीने में 11,000 क्लासरूम बनवा सकते हैं साल भी नहीं लगेगा.'
Source : News Nation Bureau