अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट है, क्यों न उन पर अवमानना का केस हो : संबित पात्रा

बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि थोड़ी देर पहले मैं अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस सुन रहा था,

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट है, क्यों न उन पर अवमानना का केस हो : संबित पात्रा

संबित पात्रा (फाइल फोटो)

Advertisment

बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि थोड़ी देर पहले मैं अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस सुन रहा था. उन्होंने जिस भाषा का इस्तेमाल सुप्रीम कोर्ट के लिए किया यकीन नहीं किया जा सकता कि एक चुना हुआ मुख्यमंत्री सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर सकता है. ये अरविंद केजरीवाल की करारी हार है. आज अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं किया है, बल्कि ये कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट है. हमलोग इस पर विचार कर रहे हैं कि उनके खिलाफ अवमानना का मामला दर्ज किया जाए. 

बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता को उकसा रही है कि जनता सुप्रीम कोर्ट पर हमला कर दे. आपने कहा कि आपने चार साल शानदार सरकार चलाई तो ये कैसे हुआ. जब सर्जिकल स्ट्राइक हुआ तो सबसे पहले सबूत किसने मांगा अरविंद केजरीवाल ने. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ ऐलान जंग का ऐलान किया है. आज वो लोग कहां हैं जो हाथ पकड़ कर उनके साथ रहते हैं. अब कहां हैं ममता, राहुल गांधी, शरद पवार. बीजेपी मांग करती है कि अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट से माफ़ी मांगे. संजय सिंह ने भी सुप्रीम कोर्ट पर सवाल खड़े किए हैं. संजय सिंह ने ट्वीट किया कि देश की जनता जानती है की 2019 में किसको पीएम बनाना है. फारूक अब्दुल्ला ने जो बयान दिया है उस पर संबित पात्रा ने कहा कि लंबे समय तक उन्होंने वहां राज किया तो फिर चीजें ठीक क्यों नहीं हैं. इन लोगों ने 70 साल तक देश का मजाक बनाया.

Supreme Court arvind kejriwal Decision BJP Spokesperson Sambit patra contempt
Advertisment
Advertisment
Advertisment