Advertisment

अरविंद सावंत के इस्तीफे के बाद प्रकाश जावड़ेकर ने भारी उद्योग एवं लोक उपक्रम मंत्रालय का संभाला कार्यभार

जावड़ेकर ने कहा कि मैंने भारी उद्योग और संबंधित मंत्रालयों का प्रभार संभाल लिया है, मुझे उम्मीद है कि यह अस्थायी व्यवस्था होगी.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
अरविंद सावंत के इस्तीफे के बाद प्रकाश जावड़ेकर ने भारी उद्योग एवं लोक उपक्रम मंत्रालय का संभाला कार्यभार

प्रकाश जावड़ेकर और अरविंद सावंत( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को भारी उद्योग एवं लोक उपक्रम मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया. दो दिन पहले ही शिवसेना नेता अरविंद सावंत ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद जावड़ेकर को इस मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया. जावड़ेकर के पास पहले से सूचना एवं प्रसारण, पर्यावरण तथा वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भी हैं. जावड़ेकर ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह अतिरिक्त प्रभार अस्थायी अवधि के लिए होगा. इसके लिए जल्द नियमित व्यवस्था हो जाएगी.

जावड़ेकर ने कहा, ‘‘मैंने भारी उद्योग और संबंधित मंत्रालयों का प्रभार संभाल लिया है. मुझे उम्मीद है कि यह अस्थायी व्यवस्था होगी. लेकिन मुझे कहा गया तो मैंने कार्यभार संभाल लिया है और मैं आज से ही कामकाज करना शुरू कर दूंगा.’’ यह पूछे जाने पर कि क्या केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना है, उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इसकी जानकारी नहीं है. यह प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है.’’ इससे पहले सावंत ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा पर आरोप लगाया था कि वह शिवसेना को सीटों और सत्ता में समान भागीदारी देने के अपने वादे से पीछे हट रही है. सावंत ने यह भी कहा कि दोनों दलों में आपस में अब कोई विश्वास नहीं बचा है. ऐसे में उनके लिए मंत्री पद पर बने रहना उचित नहीं होगा. 

Cabinet Minister arvind sawant Prakash Javdekarekar heavy industry
Advertisment
Advertisment