Advertisment

AIADMK की कार्यकारिणी में शशिकला का भविष्य होगा तय

मंगलवार का दिन एआईएडीएमके के लिये खास है। पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में शशिकला के फैसलों को रद्द कर दिया जाएगा।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
AIADMK की कार्यकारिणी में शशिकला का भविष्य होगा तय
Advertisment

मंगलवार का दिन एआईएडीएमके के लिये खास है। पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में शशिकला के फैसलों को रद्द कर दिया जाएगा।

सोमवार देर रात मद्रास उच्च न्यायालय ने एआईएडीएमके की कार्यकारिणी की बैठक के खिलाफ दाखिल याचिका खारिज कर दी थी। पार्टी की मंगलवार को होने वाली बैठक प्रस्ताव पारित किया जाएगा।

प्रस्ताव पारित किये जाने के साथ ही जेल में बंद पार्टी की महासचिव वी. के. शशिकला की नियुक्ति और उनके सभी फैसलों को अमान्य घोषित कर दिया जाएगा।

पार्टी के एक नेता ने बताया कि यह बैठक पार्टी के नियमों के मुताबिक ही बुलाई गई है, जिसमें साल में एक बार कार्यकारिणी की बैठक अनिवार्य है।

उनके मुताबिक शशिकला को पार्टी पद से हटाने को लेकर पेश किए जाने वाले प्रस्ताव को लेकर दो तरह के मत हैं।

उन्होंने बताया, 'शशिकला के समर्थकों और उसके भतीजे और पार्टी के उपमहासचिव टीटीवी दिनाकरण को देखते हुए, जो कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे। यह सोचा जा रहा है कि सीधे-सीधे हटाने का प्रस्ताव पारित करने की बजाए नरम दृष्टिकोण अपनना सही रहेगा।'

और पढ़ें: कांग्रेस ने आतंकवाद बंद किया मोदी ने उनके लिए दरवाजे खोले: राहुल गांधी

उन्होंने कहा, 'जबकि दूसरा पक्ष यह चाहता है कि बिना किसी अगर-मगर के शशिकला को तुरंत बर्खास्त किया जाए।'

पार्टी की कार्यकारिणी के करीब 1300-1400 सदस्य हैं, जिसमें से करीब 85 फीसदी सत्ताधारी गुट के समर्थक हैं।

और पढ़ें: मेरठ में 50 लाख की फिरौती न देने पर छात्र की अपहरण कर हत्या

Source : News Nation Bureau

AIADMK jayalalithaa Dhinakaran PS
Advertisment
Advertisment