Advertisment

असदुद्दीन ओवैसी बोले- मुस्लिमों के लिए कोई दल बोलने को तैयार नहीं

आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुंबई के भिवंडी में एक जनसभा को संबोधित किया है. ओवैसी ने सभा को रोककर अपने भाषण से पहले स्टेज के सामने जमीन पर चादर बिछाकर नमाज पढ़ी.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Owaisi

असदुद्दीन ओवैसी( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुंबई के भिवंडी में एक जनसभा को संबोधित किया है. ओवैसी ने सभा को रोककर अपने भाषण से पहले स्टेज के सामने जमीन पर चादर बिछाकर नमाज पढ़ी. उन्होंने कहा कि मैदान में रहकर मुकाबला कीजिए, संविधान के दायरे में रहकर मुकाबला करें. अगर महाराष्ट्र सरकार कानून पर भरोसा करती है तो वो खालिद गुड्डू को जेल से रिहा करेगी. अगर खालिद गुड्डू ऐसे ही जेल में रहेंगे तो उनकी लोकप्रियता ऐसे ही बढ़ती जाएगी.

यह भी पढ़ें : मौलाना महमूद मदनी बोले- देश में नफरत को रोकने वाले लोग खामोश बैठे हैं, लेकिन...

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जुल्म करने वालों ध्यान रखो, मासूम को जेल में डालकर कुछ हासिल नहीं होगा. खालिद गुड्डू को इसलिए जेल में डाल दिया, क्योंकि वो बड़ी ताकत के खिलाफ एनसीपी और टोरेंट लाइट के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे थे. महाराष्ट्र की जेल में जिन मासूम लोगों को डाला है, फिर चाहे वो खालिद गुड्डू हो या फिर चाहे नवाब मलिक ही, इनको रिहा करो.

उन्होंने आगे कहा कि एनसीपी सत्ते में हो या कोई भी Powerful पार्टी हो, यह सिर्फ हम मुसलमान पर ज़ुल्म करते हैं. जब शरद पवार पीएम नरेंद्र मोदी से मिलते हैं तब कहते हैं कि शिवसेना के संजय राउत को जेल में डालने नहीं दिया. नवाब मलिक को जेल में डाल दिया. शरद पवार संजय राउत को बचाने के लिए मोदी के सामने बात रखते हैं. मैं पूछता हूं कि फिर नवाब मालिक को क्यों नही बचाया. नवाब मलिक को बचाने के लिए मोदी के सामने बात क्यों नही रखा.

उन्होंने आगे कहा कि कोई शिवसेना का गुलाम है तो कोई मोदी का तो कोई शरद पावर का. नवाब मलिक के लिए इन लोगों ने सोचा कि सेक्युलर शब्द का इस्तेमाल कर उनको फंसाया, सोचा मुसलमान है कहां जाएगा? यह मजदूरों की जमीन है, मेहनती लोगों का प्रदेश है, लेकिन शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी आपका ख़ून चूस रही है. शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने आपस में शादी तो कर ली, लेकिन इनमें से दूल्हा कौन है अब तक पता नहीं चला. हमारे प्रधानमंत्री की सत्ता को 8 साल पूरे हो गए हैं. मैं उनसे पूछता हूं कि देश में इतनी महंगाई कैसे बढ़ा दी?

यह भी पढ़ें : राज ठाकरे बोले- लाउडस्पीकर को लेकर जारी करेंगे एक लेटर, लेकिन अभी...

ओवैसी ने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री कहते हैं कि आठ साल में सबसे अधिक काम किया है. गाय के नाम पर, टोपी के नाम पर, दाढ़ी के नाम पर मारा गए, कौन जिम्मेदार है? जवाब में जब भाजपा और मोदी से पूछेंगे तो कहते 370 हटा दिया. भाजपा ने कहा था कि आतंकवाद मिटा देंगे क्या हुआ उसका, पड़ोसी मुल्क से आकर कोई कश्मीर में हिंसा कैसे हो रही है. एक झूठी फिल्म तो बना सकते हैं, लेकिन हकीकत नहीं बदल सकते हैं. 

उन्होंने आगे कहा कि देश में हमें कहते हैं कि हम बाहर से आए हैं. हम पर इल्ज़ाम लगाते हैं कि बस देश में मुगल आए. यह देश असल में द्रविड़ियन और आदिवासियों का है. द्रविड़ियन और आदिवासी ही सच्चे भारतीय है. हमारा बाप बाबा आदम है, मुगल हमारे बाप नहीं हैं. पहले यह बताए देश में बुद्धिस्ट लोगों पर किन लोगों ने अन्याय किया. सम्राट अशोक के पोते को किसने मारा यह भी बताएं. खुद स्वामी विवेकांनद ने अपनी किताब में लिखा है कि जगन्नाथ मंदिर बुद्धिस्ट विहार पर बनाया गया है. अगर यह झूठ है तो हम पर करवाई करें. 

उन्होंने कहा कि अगर आप कुछ साल पुरानी की बात करोगे तो हम भी हजारों साल पहले क्या हुए, किसपर ज़ुल्म ढाए, यह सब सबके सामने बेबाक होकर रखेंगे. दरअसल, देश में मंदिर-मस्ज़िद के नाम पर खुदाई की जा रही है, वो दरअसल मोदी की डिग्री ढूंढ़ रहे हैं. इनको दाढ़ी से दिक्कत, टोपी से दिक्कत, मस्जिद से दिक्कत, अजान से दिक्कत. जब देश में बाबरी मस्जिद का फैसला आया था तब मैंने कहा था कि यह इसके बाद अब ज्ञानवापी, मथुरा और बाकी सब जगह का नाम लिया और आज वो सब सच हो रहा है.

यह भी पढ़ें : सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 2 आतंकियों को मार गिराया

ओवैसी ने आगे कहा कि मोदी के खिलाफ किसी ने कुछ कहा. उद्धव ठाकरे, शरद पवार, योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कोई कुछ बोले तो उनके घर पर हमला किया जाता है. बोलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती है. फिर हमारे खिलाफ, हमारी आस्था के खिलाफ कोई कुछ बोलता है तो कानूनन कर्रवाई क्यों नहीं की जाती? गांधी और अंबेडकर को मानने वाले लोगों से हम पूछते हैं क्या हुआ सेक्युलरिजम का? 

asaduddin-owaisi Social Media AIMIM chief Asaduddin Owaisi AIMIM
Advertisment
Advertisment
Advertisment