Jahangirpuri violence : दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव पर हुई हिंसा को लेकर राजनीतिक सर्गियां तेज है. जहांगीरपुरी हिंसा मामले को लेकर AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (asaduddin Owaisi tweet) ने ट्वीट किया है. ओवैसी ने कहा कि बिना इंसाफ के भाईचारा मुमकिन नहीं है. क्या तमंचाधारियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट लगेगा? गिरफ्तार 14 आरोपियों में सभी मुसलमान हैं. क्या हथियार लेकर घूमना अब अपराध नहीं रहा है? एकतरफा कार्रवाई से दुनिया को क्या पैगाम दे रहे हैं?
दिल्ली हिंसा मामले में पुलिस ने अबतक 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 2 नाबालिग बच्चे भी पकड़े गए हैं. आरोपियों के पास से 3 पिस्तौल और 5 तलवारें भी बरामद की गई हैं. हिंसा को भड़काने के लिए पिस्तौल और तलवार का इस्तेमाल किया गया था. हालांकि, हिंसा के कई और वीडियो से आरोपियों की पहचान की जा रही है. इसके बाद पुलिस छापेमारी करके सभी आरोपियों की गिरफ्तारी करेगी.
जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने 14 आरोपियों को रोहिणी कोर्ट में पेश किया. रोहिणी कोर्ट ने 14 में से 12 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जबकि दंगे के दो मुख्य आरोपी अंसार और असलम को एक दिन यानी सोमवार तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेजा गया.
Source : News Nation Bureau