पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच सीमा पार संघर्ष पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है. आज शाम को 5 बजे बैठक होगी, जिसमें अलग-अलग पार्टियों के अध्यक्ष शामिल होंगे. इस बैठक में हैदराबाद से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सांसद असदउद्दीन ओवैसी को इस बैठक में नहीं बुलाया गया है.
यह भी पढ़ें- सर्वदलीय बैठक में न बुलाने पर भड़की RJD, संसद के बाहर मनोज झा और मीसा भारती ने किया प्रदर्शन
जिसके बाद उन्होंने बैठक में न बुलाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए पीएम मोदी को पत्र लिखा. ओवैसी ने लिखा "यह निराशाजनक है कि मेरी पार्टी को चीन सीमा मुद्दे पर आज "ऑल पार्टी मीटिंग" के लिए आमंत्रित नहीं किया गया. जिसकी अध्यक्षता आपके द्वारा की जानी थी."
राजद को भी नहीं मिला निमंत्रण
बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को इस बैठक के लिए आमंत्रण नहीं दिया गया है. चीन (China) के मुद्दे पर होने वाली इस सर्वदलीय बैठक में राजद को ना बुलाने पर तेजस्वी यादव ने सवाल उठाए हैं.
यह भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस ने यशराज फिल्म्स से मांगी कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी
राजद नेता तेजस्वी यादव में ट्वीट करके पूछा, 'प्रिय रक्षा मंत्री और पीएमओ इंडिया बताएं कि कलवान घाटी को लेकर होने वाली ऑल पार्टी मीटिंग मैं राजनीतिक दलों को बुलाने का क्या मापदंड है. मेरा मतलब है समावेश/बहिष्कार का आधार क्या है. क्योंकि हमारी पार्टी राजद को अब तक कोई न्योता नहीं मिला है.'
Source : News Nation Bureau