दुष्कर्म मामले में जेल में बंद आसाराम को कोरोना, तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती

नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के मामले में राजस्थान की जोधपुर जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम की तबीयत बिगड़ गई है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Asaram

जेल में बंद आसाराम कोरोना पॉजिटिव, तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म ( Rape ) करने के मामले में राजस्थान की जोधपुर जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम (Asaram ) की तबीयत बिगड़ गई है. 80 साल से ज्यादा उम्र के आसाराम इस वक्त कोरोना वायरस ( Corona Virus ) से संक्रमित हैं. तीन दिन पहले आसाराम में कोरोना के लक्षण दिखाई पड़े थे, जिसके बाद उनका टेस्ट किया गया. बुधवार की शाम जब टेस्ट रिपोर्ट आई तो वह कोरोना से संक्रमित पाए गए. स्वयंघोषित धर्मगुरु आसाराम को अभी जोधपुर ( Jodhpur ) के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

यह भी पढ़ें : 24 घंटों में कोरोना के 4.13 लाख नए केस, 3980 मौतें हुई

स्वास्थ्य में गिरावट के बाद आसाराम को सेंट्रल जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया. आसाराम को कोरोना के लक्षण बढ़ने के साथ सांस संबंधी दिक्कत आ रही थी. सुबह आसाराम ने बेचैनी की शिकायत की थी. जिसके बाद जेल प्रशासन ने आसाराम को अस्पताल में भर्ती करवाया है. आसाराम की तबीयत बिगड़ने की खबर सुनने के बाद उनके समर्थक भी अस्पताल पहुंचने लगे हैं.

देखें : न्यूज नेशन LIVE TV

इससे पहले फरवरी में भी आसाराम को सीने में दर्द और सांस लेने में परेशानी होने की शिकायत के बाद स्थानीय मथुरादास माथुर अस्पताल (एमडीएम) में भर्ती कराया गया था. 17 फरवरी को आसाराम की जांच करने के बाद डॉक्टरों ने कहा कि उनकी हालत अब स्थिर है. कड़ी सुरक्षा के बीच आसाराम को 16 फरवरी की रात 11 बजे जेल अधिकारियों द्वारा जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया था. वहां उसका ईसीजी और छाती का एक्स-रे किया गया था. ये दोनों रिपोर्ट नार्मल आईं थीं. फिर भी आसाराम ने कहा कि उसे अच्छा महसूस नहीं हो रहा है, लिहाजा उसे आधी रात को करीब 1 बजे एमडीएम अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें : जेएनयू में सैकड़ों छात्र हुए कोरोना पॉजिटिव, वीसी से इस्तीफे की मांग

गौरतलब है कि शाहजहांपुर की एक छात्रा, जो आसाराम के जोधपुर स्थित आश्रम में पढ़ती थी, ने आसाराम पर उसके साथ दुष्कर्म का आरोप लगाए हुए मामला दर्ज कराया था. एक अगस्त, 2013 को उजागर हुए इस मामले में 31 अगस्त, 2013 को आसाराम की इंदौर से गिरफ्तारी हुई थी. बाद में आसाराम को जेल भेज दिया गया. 25 अप्रैल 2018 को जोधपुर की अदालत ने उन्हें नाबालिग से दुष्कर्म करने का दोषी माना था. जिसके बाद उन्हें अदालत ने सजा सुनाई थी. तब से आसाराम जेल में ही बंद है. 

HIGHLIGHTS

  • आसाराम आया कोरोना वायरस की चपेट में
  • दुष्कर्म मामले में जोधपुर जेल में बंद है आसाराम
  • आसाराम तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती
आसाराम Asaram Asaram Corona Asaram Jodhpur jail Jodhpur Jail जोधपुर जेल
Advertisment
Advertisment
Advertisment