आसाराम रेप केस: जोधपुर कोर्ट में सुनवाई पूरी, 25 अप्रैल को आएगा फैसला

जोधपुर अनुसूचित जाति और जनजाति कोर्ट ने शनिवार को स्वयंभू बाबा आसाराम बापू के खिलाफ रेप के मामले में सुनवाई पूरी कर ली है और 25 अप्रैल को फैसला सुनाएगी।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
आसाराम रेप केस: जोधपुर कोर्ट में सुनवाई पूरी, 25 अप्रैल को आएगा फैसला

स्वयंभू धर्मगुरु आसाराम बापू (फाइल फोटो)

Advertisment

जोधपुर अनुसूचित जाति और जनजाति कोर्ट ने शनिवार को स्वयंभू धर्मगुरु आसाराम बापू के खिलाफ रेप के मामले में सुनवाई पूरी कर ली है और 25 अप्रैल को फैसला सुनाएगी।

जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद आसाराम बापू के खिलाफ दो यौन उत्पीड़न के केस दर्ज हैं। आसाराम के खिलाफ एक केस राजस्थान और दूसरा केस गुजरात में दर्ज किया गया था।

पीड़ित पक्ष के वकील पी सी सोलंकी ने कहा, 'जज मधु सूदन शर्मा ने पांच महीने से दोनों पक्षों की दलीलों पर सुनवाई कर रही थी। शनिवार को मामले की सुनवाई पूरी कर ली गई।'

उन्होंने कहा कि इस मामले पर फैसला सुरक्षित रख लिया गया है और 25 अप्रैल को सुनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इसमें आसाराम को इसमें दोषी पाए जाने पर कम से कम 10 साल की सजा हो सकती है।

राजस्थान में दर्ज केस के मुताबिक, एक नाबालिग लड़की ने जोधपुर के नजदीक मनाई गांव में उनके आश्रम में उसके साथ हुए यौन उत्पीड़न के केस में आसाराम के खिलाफ केस दर्ज कराई थी।

वहीं गुजरात में सूरत की दो बहनों ने आसाराम और उनके बेटे नारायण साईं के खिलाफ अलग-अलग मामलों में रेप का केस दर्ज कराया था।

जोधपुर पुलिस ने 3 अगस्त 2013 को आसाराम को गिरफ्तार किया था और तब से वह जेल में हैं।

और पढ़ें: CBSE पेपर लीक : हिमाचल से शिक्षक और क्लर्क सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

Source : News Nation Bureau

rape case rape JODHPUR Asaram Bapu Asaram rape case Asaram asaram case Jodhpur court
Advertisment
Advertisment
Advertisment