Advertisment

असीमानंद की जमानत के खिलाफ अपील नहीं करेगी NIA, मक्का मस्जिद में ब्लास्ट का है आरोप

जमानत के खिलाफ अपील करने के लिए नेशनल इनवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) की हैदराबाद ब्रांच ने दिल्ली हेड ऑफिस को प्रपोजल भेजा था। दिल्ली ऑफिस के अधिकारियों ने अपील करने से मना कर दिया।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
असीमानंद की जमानत के खिलाफ अपील नहीं करेगी NIA, मक्का मस्जिद में ब्लास्ट का है आरोप

स्वामी असीमानंद (फाइल फोटो)

Advertisment

स्वामी असीमानंद को हैदराबाद कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वह 1 अप्रैल को जेल से बाहर आए हैं। इस जमानत के खिलाफ अपील करने के लिए नेशनल इनवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) की हैदराबाद ब्रांच ने दिल्ली हेड ऑफिस को प्रपोजल भेजा था। दिल्ली ऑफिस के अधिकारियों ने अपील करने से मना कर दिया।

बता दें कि ये वही असीमानंद हैं, जिन पर 18 मई 2017 मक्का मस्जिद में ब्लास्ट का आरोप है। इस ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत हुई थी और करीब 58 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।

एनआईए के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एनआईए हेडक्वार्टर ने हैदराबाद ब्रांच ऑफिस को असीमानंद की जमानत खारिज करने के लिए अपील नहीं करने को कहा है। जमानत को चैलेंज करने के लिए एजेंसी के पास पुख्ता सबूत थे।

और पढ़ें: शेख हसीना ने अजमेर शरीफ दरगाह में की जियारत, जानें ख्वाजा का दर क्यों है खास

वहीं अगर अपील में कुछ खास नहीं होता तो इसे हाईकोर्ट खुद खारिज कर देता। हालांकि शनिवार रात एनआईए डायरेक्टर जनरल शरद कुमार ने कहा कि ऑर्डर के आधार पर हम आगे की प्लानिंग कर रहे हैं।

जमानत में असीमानंद के सामने यह शर्त रखी गई है कि वह बिना परमिशन के हैदराबाद छोड़कर नहीं जाएंगे। इस दौरान उन्होंने अपना पासपोर्ट भी सरेंडर किया। असीमानंद ने 1 लाख रुपये जमानत के तौर पर जमा कराए हैं।

और पढ़ें: योगी सरकार का एक्शन, रोडवेज स्टेशनों पर लगाया जाए वाई-फाई, आधी रात को दिया निर्देश

गौरतलब है कि 19 नवंबर 2010 को असीमानंद को हरिद्वार से सीबीआई ने गिरफ्तार कया था। मक्का मस्जिद अटैक से संबंध होने की वजह से इन्हें गिरफ्तार किया गया था। इस केस में 166 गवाहों से पूछताछ की गई थी। करीब 100 गवाह अभी भी पूछताछ के लिए बाकी हैं। फिलहाल 8 आरोपियों में से असीमानंद समेत 4 जमानत पर बाहर हैं।

HIGHLIGHTS

  • 19 नवंबर 2010 को असीमानंद की हुई थी गिरफ्तारी
  • 8 में से असीमानंद समेत 4 आरोपी जमानत पर बाहर हैं

Source : News Nation Bureau

News in Hindi highcourt NIA Aseemanand aseemanand bail appeal in hc
Advertisment
Advertisment