सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार को एक युवक का शव बैरिकेडिंग पर लटका पाया गया. यह बैरिकेट किसान आंदोलन के मंच से महज कुछ दूरी पर ही मौजूद था. युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. उसका दाहिना हाथ कलाई से काट दिया गया और दोनों हाथ बांधकर उसे लटका दिया. तड़के सुबह जब यह नजारा लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी गई. इस शव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. लोग अलग-अलग तरह से इस घटना को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस बीच सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने कहा, माननीय प्रधानमंत्री जी,कानून घटिया है इसीलिए विरोध प्रदर्शन के नाम पर पाखंडियों ने दिल्ली को बंधक बना रखा है. इनका सर्वनाश करना है तो संपत्ति को आधार से लिंक करने, कालाधन बेनामी संपत्ति आय से अधिक संपत्ति 100 प्रतिशत जब्त करने और भ्रष्टाचारियों को आजीवन कारावास देने के लिए कानून बनाइए.
कानून घटिया है, व्यवस्था सड़ी हुई है इसीलिए सफेदपोश लुटेरे और पाखंडी आंदोलनजीवी जेल के बाहर हैं और अराजकता फैला रहे हैं
हम टीचर से कहते हैं कि ठीक से पढ़ाओ
डॉक्टर से कहते हैं कि ठीक से ईलाज करो
चालक से कहते हैं कि ठीक से गाड़ी चलाओ
लेकिन
सांसद से नहीं कहते कि अच्छा कानून बनाओ pic.twitter.com/EvP7qAZKSC— Ashwini Upadhyay (@AshwiniUpadhyay) October 15, 2021
इसके साथ वरिष्ठ अधिवक्ता ने एक कविता के जरिए आतंकवाद और अपराधियों पर कार्रवाई की बात कही है. गौरतलब है कि बीते दिनों किसान आंदोलन के धरने स्थल पर इस तरह की अवांछनीय घटनाएं देखने को मिल रही हैं. दिल्ली की सीमा पर चल रहे आंदोलन में आए दिन उपद्रव और हिंसक घटनाएं हो रही हैं. आंदोलन के नाम पर एकत्र किसानों के बीच बीते दिनों एक महिला की अस्मत लूटने का मामला भी सामना आया था. इसे साथ ही कई तरह की हिंसक घटनाएं सामने आईं, जहां पर आपसी रंजिश के मामले मिले.
आपकों को बता दें कि युवक की शुक्रवार को बेरहमी से हत्या कर दी गई. उसका शव एक बैरिकेट पर लटका पाया गया. पुलिस ने 35 वर्षीय शख्स का शव बताया है. युवक के शरीर पर धारदार हथियार से वार के निशान हैं. एक हाथ कलाई से काटा गया है. सुबह के वक्त घटनास्थल पर भारी भीड़ देखी गई. यहां पर जमकर हंगामा हुआ.आंदोलनकारियों में इस दौरान पुलिस के प्रति भारी आक्रोश देखा गया. इस बाबत शुक्रवार सुबह से ही इस घटना की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में साफ देखा गया कि सिंघु बॉर्डर पर एक युवक के दोनों हाथों को बांधकर लटकाया गया है.
बीमारी ठीक नहीं होने का 3 कारण होता है
बीमारी लाइलाज है
डॉक्टर आलसी/अयोग्य है
दवा नकली/बहुत पुरानी हैजिहाद-उन्माद का इलाज है
भ्रष्टाचार-अपराध का इलाज है
धर्मांतरण-घुसपैठ का इलाज है
माओवाद-कट्टरवाद का इलाज हैप्रधानमंत्री जी अनुभवी-मेहनती है
अर्थात कानून ही घटिया और बेकार है pic.twitter.com/IencC4DrBM
— Ashwini Upadhyay (@AshwiniUpadhyay) October 15, 2021
बताया जा रहा है कि युवक की हत्या गुरुवार रात को कर दी गई थी. इसके बाद शुक्रवार सुबह संयुक्त किसान मोर्चा मुख्य स्टेज के पास करीब 100 मीटर तक घसीटकर निहंगों के ठिकाने यानी फोर्ड एजेंसी के पास शव को लाया गया. यहां पर शव को लटकाया गया ताकि लोग देख सकें. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जान गंवाने व्यक्ति की अभी शिनाख्त नहीं हुई है.
HIGHLIGHTS
- सिंघु बार्डर पर शुक्रवार को एक युवक का शव बैरिकेट से लटका पाया गया.
- लोग अलग-अलग तरह से इस घटना को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Source : News Nation Bureau