कुतुब मीनार परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की ओर से खुदाई को लेकर आ रही मीडिया रिपोर्ट्स को संस्कृति मंत्री जीके रेड्डी ने सिरे से नकार दिया है. उन्होंने कहा कि इस तरह का कोई भी फैसला नहीं लिया गया है. उन्होंने कहा कि मीडिया में चल रही इस तरह की खबरें बेबुनियाद हैं. गौरतलब है कि रविवार को इस तरह की मीडिया रिपोर्ट्स थी कि भारतीय पुरात्तव विभाग कुतुब मीनार परिसर में खुदाई करेगा. गौरलतब है कि काशी की ज्ञानवापी मस्जिद के बाद से मथुरा और ताजमहल समेत कुतुब मीनार को लेकर भी आवाजें उठने लगी हैं.
नाम बदलने की मांग को लेकर हिंदूवादी संगठन कर चुके हैं प्रदर्शन
गौरतलब है कि हिंदू संगठनों की ओर से कुतुब मीनार का नाम बदलने की मांग भी हाल ही में की गई थी. इसके बाद हिंदू संगठनों से जुड़े कुछ कार्यकर्ताओं ने वहां हनुमान चालीसा का पाठ किया था. इन हिंदू संगठनों ने कुतुब मीनार का नाम बदलकर विष्णु स्तम्भ करने की मांग की थी. इसके अलावा कुतुब मीनार में रखी भगवान गणेश की मूर्तियों को लेकर भी विवाद हो चुका है. महरौली से भाजपा की निगम पार्षद आरती सिंह ने मांग की थी कि मूर्तियों को कुतुब मीनार में ही उचित स्थान पर रखकर वहां पूजा-आरती कराई जाए.
यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...
Source : News Nation Bureau