देश में बढ़ती जनसंख्या को रोकने लिए असम की बीजेपी सरकार ने सख्त फैसला लिया है। सर्वानंद सोनोवाल सरकार ने ऐलान किया है कि जिस सरकारी कर्मचारी के दो से ज्यादा बच्चे होंगे उन्हें नौकरी से सस्पेंड किया जा सकता है।
इतना ही नहीं जिन लोगों को दो से ज्यादा बच्चे होंगे वो कभी किसी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। पंचायत चुनाव में भी वैसे प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ पाएंगे जिसके दो से ज्यादा बच्चे होंगे।
पूरे विश्व में भारत जनसंख्या के मामले में दूसरे नंबर है और अभी हमारे देश की अनुमानित जनसंख्या करीब 125 करोड़ है। सरकार जनसंख्या नियंत्रण के लिए लगातार कई कार्यक्रम चला रही है लेकिन इसका कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है शायद इसलिए सरकार ने ये सख्त कदम उठाया है।
हालांकि असम सरकार के इस फैसले पर विवाद भी हो सकता है और लोग इसका विरोध भी कर सकते हैं।
Source : News Nation Bureau