असमः CM के लिए हाई बनाम लो प्रोफाइल की जंग, BJP ने बुलाई की विधायक दल की बैठक

अगर निवर्तमान मुख्यमंत्री सबार्नंद सोनोवाल की बात करें तो वो ज्यादा सुर्खियों में नहीं रहते और उनकी गिनती खामोशी से काम करने वाले लो प्रोफाइल नेताओं में होती है. असम में भाजपा को हाई- प्रोफाइल बनाम लो प्रोफाइल चेहरे में मुख्यमंत्री चुनना है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
jp nadda

जेपी नड्डा( Photo Credit : फाइल )

Advertisment

असम के लिए मुख्यमंत्री तय करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर शनिवार को करीब चार घंटे तक बैठक चली. दिन में 11 से सायं तीन बजे तक चली इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. बैठक में तय हुआ कि रविवार को गुवाहाटी में होने वाली विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री का चयन होगा. असम के जलुकबरी सीट से लगाातर पांचवीं बार विधायक बने और एक लाख से अधिक वोटों से जीते हेमंत बिस्वा शर्मा ने हालिया समय अपना कद काफी बढ़ाया है. उनकी गिनती हाई प्रोफाइल नेताओं में होने लगी है.

वहीं अगर निवर्तमान मुख्यमंत्री सबार्नंद सोनोवाल की बात करें तो वो ज्यादा सुर्खियों में नहीं रहते और उनकी गिनती खामोशी से काम करने वाले लो प्रोफाइल नेताओं में होती है. असम में भाजपा को हाई- प्रोफाइल बनाम लो प्रोफाइल चेहरे में मुख्यमंत्री चुनना है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर शनिवार को 11 बजे से बैठक शुरू होने पर सबसे पहले हेमंत बिस्वा शर्मा पहुंचे. पहली मीटिंग भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और हेमंत बिस्वा शर्मा के बीच हुई. इसके बाद हेमंत बिस्वा शर्मा जेपी नड्डा के घर से चले गए. फिर निवर्तमान मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल जेपी नड्डा के घर पहुंचे.

यह भी पढ़ेंःगोवा के CM प्रमोद सावंत की अपील, लॉकडाउन में बाजारों में भीड़ न बढ़ाएं

इस बार जेपी नड्डा, अमित शाह, भाजपा के संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने सबार्नंद सोनोवाल के साथ मीटिंग की. यह मीटिंग खत्म होने के बाद फिर से हेमंत बिस्वा शर्मा को बुलाया गया. इस बार असम में मुख्यमंत्री के दोनों दावेदारों की मौजूदगी में भाजपा नेतृत्व ने बैठक की. सूत्रों का कहना है कि हेमंत बिस्वा शर्मा ने अपनी दावेदारी के समर्थन में कई विधायकों के होने की बात कही. काफी विचार-विमर्श के बाद भाजपा नेतृत्व ने तय किया कि रविवार को गुवाहाटी में विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें विधायक अपना नेता चुनेंगे.

यह भी पढ़ेंःBMC अस्पताल का नया रिकॉर्ड, एक साल में हुआ एक हजार बच्चों का जन्म

वहीं सूत्रों का कहना है कि अगर हेमंत बिस्वा शर्मा मुख्यमंत्री बनते हैं तो सर्बानंद सोनोवाल को केंद्र में मंत्री बनाया जा सकता है. हालांकि, भाजपा नेतृत्व की कोशिश है कि दोनों प्रमुख नेता असम में ही कार्य करें. ऐसे में पिछली बार की तरह फिर से समीकरण हो सकता है. बैठक के बाद हेमंत बिस्वा शर्मा ने पत्रकारों से कहा, "गुवाहाटी में कल विधायक दल की बैठक होने की संभावना है, जिसमें नेता का चयन हो सकता है."

HIGHLIGHTS

  • असम में जीत के बाद भी रस्साकसी जारी
  • सीएम के लिए बीजेपी के विधायक दल की बैठक
  • लो प्रोफाइल बनाम हाई प्रोफाइल का मुकाबला
JP Nadda BJP President JP Nadda Hemant Biswa sarma Assam CM Candidate BJP calls Assam MLA Meeting BJP MLA Meeting Sarvanand Sonowal
Advertisment
Advertisment
Advertisment