भारत के असम और मेघालय राज्यों में भारी बारिश हो रही है. बारिश की वजह से असम के बड़े हिस्से में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. इसके अलावा मेघालय में भी भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यही नहीं, अब दक्षिणी राज्य केरल में भी अगले 5 दिनों की भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है. सबसे पहले बात असम की. यहां दीमा हसाओ के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. असानी चक्रवात के आने के बाद से असम में लगातार बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया है. बारिश और जलभराव से हजारों लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक लगातार बारिश के कारण दीमा हसाओ जिले के 12 गांवों से अब तक भूस्खलन की खबर है. हाफलोंग इलाके में करीब 80 घर बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. दीमा हसाओ जिले के हाफलोंग इलाके में भूस्खलन से एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई है. भारतीय सेना के जवानों ने शनिवार रात कछार जिले के बालिचरा और बरखोला के बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव अभियान चलाया है. असम के होजई में लगातार बारिश के बाद आई बाढ़ के कारण सड़कें, पुल और कृषि भूमि जलमग्न हो गई है.
असम और मेघालय में ऑरेंज अलर्ट जारी
भारतीय मौसम विभाग ने 15 तारीख तक असम के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई थी. क्योंकि बंगाल की खाड़ी में दक्षिण पश्चिम हवाओं का एक बड़ा असर निचले क्षोभमंडल पर देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि अरुणाचल, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम जैसे पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश हो रही है.
केरल में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी
इस बीच, आईएमडी केरल में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. ये भारी बारिश राज्य के 5 जिलों को सर्वाधिक प्रभावित करेगी. जिसके बाद राज्य के मुख्य सचिव ने सभी संबंधित विभागों की बैठक बुलाकर जिला कलेक्टरों को पुख्ता तैयारी के निर्देश दिए हैं. बाढ़ प्रभावित स्थानों के लिए 24 घंटे नियंत्रण कक्ष शुरू किया गया है. बता दें कि केंद्रीय मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि मानसून आज दक्षिणी अंडमान सागर, निकोबार द्वीप समूह और दक्षिणपूर्वी बंगाल की खाड़ी में पहुंचेगा. वहीं केरल में तय समय से 5 दिन पहले ही मानसून पहुंच जाएगा.
HIGHLIGHTS
- असम के दीमा हसाओ जिले में भारी नुकसान
- मिजोरम-असम में भारी बारिश का अलर्ट
- दक्षिणी राज्य केरल में भी 5 दिनों के बारिश का अलर्ट
Source : News Nation Bureau