मध्य प्रदेश और उत्तरप्रदेश समेत देश के कई राज्यों में होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इन राज्यों में चुनाव प्रचार अपने चरम पर है. बता दें कि देश के 11 राज्यों में मणिपुर को छोड़कर 56 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 3 नवंबर को होना है. मतगणना 10 नवंबर को होगी. जिन सीटों पर उपचुनाव होना हैं, उनमें मध्यप्रदेश की 28 सीटें, गुजरात की 8, उत्तर प्रदेश की 7 सीटें शामिल हैं. इसके अलावा झारखंड, कर्नाटक, मणिपुर, नगालैंड, ओडिशा में दो-दो सीटें और छत्तीसगढ़, हरियाणा और तेलंगाना में एक-एक सीट पर उपचुनाव होना है.
Source : News Nation Bureau