Bypolls 2024: दोपहर एक बजे तक MP में सबसे ज्यादा मतदान, उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट पर सबसे कम वोटिंग

Assembly Bypolls 2024: लोकसभा चुनाव के बाद आज देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. जिसके लिए सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया. मतदाता शाम 6 बजे तक अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Election 2024

Assembly Bypolls 2024( Photo Credit : Social Media)

Assembly Bypolls 2024: देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के लिए आज (बुधवार) को उपचुनाव हो रहा है. इस उपचुनाव में उत्तराखंड, बिहार, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पंजाब और हिमाचल प्रदेश की 13 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा. जो शाम 6 बजे तक चलेगा. इस उपचुनाव में सबसेज्यादा सीटें पश्चिम बंगाल की है. जहां चार विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश की तीन, उत्तराखंड की दो सीटों पर मतदान हो रहा है. जबकि बिहार, मध्य प्रदेश पंजाब और तमिलनाडु की एक-एक सीट पर भी वोट डाले जा रहे हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद देश में पहली बार चुनाव हो रहे हैं. इस चुनाव में हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुखू की पत्नी कमलेश ठाकुर समेत कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं.

Advertisment

13 जुलाई को आएंगे चुनावी नतीजे

बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद देश के किसी भी राज्य में आज पहली बार मतदान हो रहा है. इस चुनाव के लिए 14 जून को अधिसूचना जारी की गई थी. जबकि 21 जून तक नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख थी. वहीं 24 जून को नामांकन की जांच की गई. जबकि 26 जून नाम वापस लेने की तारीख थी. उपचुनाव के नतीजे 13 जुलाई को आएंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक, उपचुनाव की प्रक्रिया 15 जुलाई से पहले पूरी करनी है.

किस राज्य की किन-किन सीटों पर हो रहा उपचुनाव

आज सात राज्यों की जिन 13 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं उनमें पश्चिम बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला, हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़, उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब की जालंधर पश्चिम, बिहार की रूपौली, मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा और तमिलनाडु की विक्रवंडी सीट शामिल है.

इन 13 सीटों पर बीजेपी और निर्दलीय का रहा है दबदबा

बता दें कि आज जिन 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उनपर पिछले चुनाव में सबसे ज्यादा सीटों बीजेपी और निर्दलीय के पास रही हैं. इनमें से तीन-तीन सीटें बीजेपी और निर्दलीय के पास थीं. जबकि दो सीटें कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीती थीं. वहीं टीएमसी, बीएसपी, जेडीयू और आम आदमी पार्टी और डीएमके के पास एक-एक सीट थी.

  • Jul 10, 2024 13:51 IST
    दोपहर एक बजे तक कहां कितना हुआ मतदान?

    Assembly Bypolls 2024: सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. इस बीच चुनाव आयोग ने दोपहर एक बजे तक हुए मतदान का प्रतिशत जारी कर दिया है, चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक मध्य प्रदेश की एक मात्र सीट अमरवाडा में सबसे अधिक 51.98 प्रतिशत मतदान हुआ है. जबकि सबसे कम उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट पर 33.08 फीसदी वोट पड़े हैं.

    जानें कहां कितना हुआ मतदान

    बिहार की रुपौली सीट पर दोपहर एक बजे तक 39.36 प्रतिशत वोटिंग

    हिमाचल प्रदेश की देहरा सीट पर 46.47 प्रतिशत मतदान

    हिमाचल की हमीरपुर सीट पर एक बजे तक 47.05 फीसदी वोटिंग

    हिमाचल की नालागढ़ सीट पर 57.59 प्रतिशत मतदान

    मध्य प्रदेश की अमरवाडा सीट पर दोपहर एक बजे तक 51.98 फीसदी वोटिंग

    पंजाब की जालंधर सीट पर दोपहर एक बजे तक 34.40 प्रतिशत मतदान

    तमिलनाडु की विक्रावंडी सीट पर 50.95 फीसदी वोटिंग

    उत्तराखंड की मंगलौर सीट पर 43.88 फीसदी मतदान

    बंगाल की बगदा सीट पर 35.66 फीसदी वोटिंग

    रायगंज में 41.38 प्रतिशत मतदान

    मानिकताला में 33.27 और बंगाल की रानाघाट दक्षिण सीट पर 42.19 फीसदी वोट पड़े हैं.



  • Jul 10, 2024 13:51 IST
    दोपहर एक बजे तक कहां कितना हुआ मतदान?

    Assembly Bypolls 2024: सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. इस बीच चुनाव आयोग ने दोपहर एक बजे तक हुए मतदान का प्रतिशत जारी कर दिया है, चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक मध्य प्रदेश की एक मात्र सीट अमरवाडा में सबसे अधिक 51.98 प्रतिशत मतदान हुआ है. जबकि सबसे कम उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट पर 33.08 फीसदी वोट पड़े हैं.

    जानें कहां कितना हुआ मतदान

    बिहार की रुपौली सीट पर दोपहर एक बजे तक 39.36 प्रतिशत वोटिंग

    हिमाचल प्रदेश की देहरा सीट पर 46.47 प्रतिशत मतदान

    हिमाचल की हमीरपुर सीट पर एक बजे तक 47.05 फीसदी वोटिंग

    हिमाचल की नालागढ़ सीट पर 57.59 प्रतिशत मतदान

    मध्य प्रदेश की अमरवाडा सीट पर दोपहर एक बजे तक 51.98 फीसदी वोटिंग

    पंजाब की जालंधर सीट पर दोपहर एक बजे तक 34.40 प्रतिशत मतदान

    तमिलनाडु की विक्रावंडी सीट पर 50.95 फीसदी वोटिंग

    उत्तराखंड की मंगलौर सीट पर 43.88 फीसदी मतदान

    बंगाल की बगदा सीट पर 35.66 फीसदी वोटिंग

    रायगंज में 41.38 प्रतिशत मतदान

    मानिकताला में 33.27 और बंगाल की रानाघाट दक्षिण सीट पर 42.19 फीसदी वोट पड़े हैं.



  • Jul 10, 2024 11:31 IST
    बीजेपी उम्मीदवार और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

    Assembly Bypolls Live Update: 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में बीजेपी उम्मीदवार और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबर है. जानकारी के मुताबिक, रायगंज विधानसभा उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. यहां रायगंज में एक मतदान केंद्र पर टीएमसी पार्टी कार्यकर्ताओं और भाजपा उम्मीदवार मानस कुमार घोष के बीच झड़प हो गई. इस सीट पर उनका मुकाबला टीएमसी उम्मीदवार कृष्णा कल्याणी से है.



  • Jul 10, 2024 11:31 IST
    बीजेपी उम्मीदवार और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

    Assembly Bypolls Live Update: 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में बीजेपी उम्मीदवार और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबर है. जानकारी के मुताबिक, रायगंज विधानसभा उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. यहां रायगंज में एक मतदान केंद्र पर टीएमसी पार्टी कार्यकर्ताओं और भाजपा उम्मीदवार मानस कुमार घोष के बीच झड़प हो गई. इस सीट पर उनका मुकाबला टीएमसी उम्मीदवार कृष्णा कल्याणी से है.



  • Jul 10, 2024 10:06 IST
    दयू उम्मीदवार कलाधर प्रसाद मंडल ने किया मतदान

    Assembly Bypolls 2024: बिहार में भी विधानसभा की एक सीट पर वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच जदयू उम्मीदवार कलाधर प्रसाद मंडल ने भी मतदान किया. उन्होंने रूपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए पूर्णिया के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.



  • Jul 10, 2024 10:06 IST
    दयू उम्मीदवार कलाधर प्रसाद मंडल ने किया मतदान

    Assembly Bypolls 2024: बिहार में भी विधानसभा की एक सीट पर वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच जदयू उम्मीदवार कलाधर प्रसाद मंडल ने भी मतदान किया. उन्होंने रूपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए पूर्णिया के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.



  • Jul 10, 2024 10:04 IST
    पश्चिम बंगाल में भी वोटिंग जारी

    Assembly Bypolls Live Update: विधानसभा उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर भी वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच बंगाल की चारों सीटों पर मतदान जारी है. मतदाता अपने-अपने क्षेत्रों में वोट डालने पहुंच रहे हैं.



  • Jul 10, 2024 10:04 IST
    पश्चिम बंगाल में भी वोटिंग जारी

    Assembly Bypolls Live Update: विधानसभा उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर भी वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच बंगाल की चारों सीटों पर मतदान जारी है. मतदाता अपने-अपने क्षेत्रों में वोट डालने पहुंच रहे हैं.



  • Jul 10, 2024 10:00 IST
    भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह ने डाला वोट

    Assembly Bypolls Live Update: लोकसभा चुनाव के बाद आज पहली बार सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हो रहा है. हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा सीट के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच देहरा विधानसभा सीटे से बीजेपी उम्मीदवार होशियार सिंह ने भी अपना वोट डाला.



  • Jul 10, 2024 10:00 IST
    भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह ने डाला वोट

    Assembly Bypolls Live Update: लोकसभा चुनाव के बाद आज पहली बार सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हो रहा है. हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा सीट के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच देहरा विधानसभा सीटे से बीजेपी उम्मीदवार होशियार सिंह ने भी अपना वोट डाला.



  • Jul 10, 2024 09:38 IST
    भाजपा उम्मीदवार मानस कुमार घोष ने डाला वोट

    Assembly Bypolls live update: 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. इस बीचपश्चिम बंगाल की रायगंज विधानसभा सीट से उपचुनाव के बीजेपी उम्मीदवार मानस कुमार घोष ने भी वोट डाला. उन्होंने रायगंज के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. बता दें कि पश्चिम बंगाल की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. इसमें रायगंज विधानसभा सीट भी शामिल है.



  • Jul 10, 2024 09:38 IST
    भाजपा उम्मीदवार मानस कुमार घोष ने डाला वोट

    Assembly Bypolls live update: 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. इस बीचपश्चिम बंगाल की रायगंज विधानसभा सीट से उपचुनाव के बीजेपी उम्मीदवार मानस कुमार घोष ने भी वोट डाला. उन्होंने रायगंज के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. बता दें कि पश्चिम बंगाल की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. इसमें रायगंज विधानसभा सीट भी शामिल है.



  • Jul 10, 2024 09:35 IST
    भाजपा उम्मीदवार मानस कुमार घोष ने डाला वो

    लोक

    उत्तर दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल: रायगंज विधानसभा उपचुनाव से भाजपा उम्मीदवार मानस कुमार घोष ने रायगंज में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
    
    पश्चिम बंगाल की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, जिसमें रायगंज विधानसभा सीट भी शामिल है.



  • Jul 10, 2024 09:35 IST
    भाजपा उम्मीदवार मानस कुमार घोष ने डाला वो

    लोक

    उत्तर दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल: रायगंज विधानसभा उपचुनाव से भाजपा उम्मीदवार मानस कुमार घोष ने रायगंज में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
    
    पश्चिम बंगाल की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, जिसमें रायगंज विधानसभा सीट भी शामिल है.



  • Jul 10, 2024 08:39 IST
    जालंधर में भी मतदान जारी

    Assembly Bypolls 2024: लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार आज मतदान हो रहा है. इस दौरान देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. पंजाब की जालंधर सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है. जहां लोग वोट डालने पहुंच रहे हैं.



  • Jul 10, 2024 08:39 IST
    जालंधर में भी मतदान जारी

    Assembly Bypolls 2024: लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार आज मतदान हो रहा है. इस दौरान देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. पंजाब की जालंधर सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है. जहां लोग वोट डालने पहुंच रहे हैं.



  • Jul 10, 2024 08:37 IST
    रायगंज विधानसभा उपचुनाव के लिए भी मतदान जारी

    Assembly Bypolls Live: पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर भी मतदान जारी है. राज्य की रायगंज विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. इस दौरान उत्तर दिनाजपुर के रायगंज में एक मतदान केंद्र पर सैकड़ों लोग वोट डालने पहुंचे.



  • Jul 10, 2024 08:37 IST
    रायगंज विधानसभा उपचुनाव के लिए भी मतदान जारी

    Assembly Bypolls Live: पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर भी मतदान जारी है. राज्य की रायगंज विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. इस दौरान उत्तर दिनाजपुर के रायगंज में एक मतदान केंद्र पर सैकड़ों लोग वोट डालने पहुंचे.



  • Jul 10, 2024 08:34 IST
    भाजपा उम्मीदवार मनोज कुमार विश्वास ने की पूजा

    Assembly Bypolls Live Update 2024: सात राज्यों की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच पश्चिम बंगाल के नादिया में राणाघाट दक्षिण सीट से भाजपा उम्मीदवार मनोज कुमार विश्वास काली मंदिर में पूजा करते नजर आए. बता दें कि उपचुनाव में पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. जिसमें राणाघाट दक्षिण विधानसभा सीट के लिए भी मतदान हो रहा है.



  • Jul 10, 2024 08:34 IST
    भाजपा उम्मीदवार मनोज कुमार विश्वास ने की पूजा

    Assembly Bypolls Live Update 2024: सात राज्यों की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच पश्चिम बंगाल के नादिया में राणाघाट दक्षिण सीट से भाजपा उम्मीदवार मनोज कुमार विश्वास काली मंदिर में पूजा करते नजर आए. बता दें कि उपचुनाव में पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. जिसमें राणाघाट दक्षिण विधानसभा सीट के लिए भी मतदान हो रहा है.



  • Jul 10, 2024 07:56 IST
    सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

    Assembly Bypolls 2024: सात राज्यों की 13 विधासनभा सीटों पर आज उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई जो शाम 6 बजे तक चलेगी. इस बीच हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा सीट पर भी शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है. उपचुनाव के लिए कांगड़ा के खारियान में एक मतदान केंद्र लोग वोट डालते दिखे.



  • Jul 10, 2024 07:56 IST
    सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

    Assembly Bypolls 2024: सात राज्यों की 13 विधासनभा सीटों पर आज उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई जो शाम 6 बजे तक चलेगी. इस बीच हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा सीट पर भी शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है. उपचुनाव के लिए कांगड़ा के खारियान में एक मतदान केंद्र लोग वोट डालते दिखे.



  • Jul 10, 2024 07:31 IST
    डीएमके उम्मीदवार अन्नियूर शिवा ने डाला वोट

    Assembly Bypolls 2024: सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. इस दौरान तमिलनाडु की  विक्रवंडी विधानसभा सीट से डीएमके उम्मीदवार अन्नियूर शिवा वोट डालने पहुंचे. उन्होंने विक्रवंडी में एक मतदान केंद्र पर वोट डाल. वोट डालने के बाद वह अपनी उंगली पर लगी स्याही को दिखाते नजर आए.



  • Jul 10, 2024 07:31 IST
    डीएमके उम्मीदवार अन्नियूर शिवा ने डाला वोट

    Assembly Bypolls 2024: सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. इस दौरान तमिलनाडु की  विक्रवंडी विधानसभा सीट से डीएमके उम्मीदवार अन्नियूर शिवा वोट डालने पहुंचे. उन्होंने विक्रवंडी में एक मतदान केंद्र पर वोट डाल. वोट डालने के बाद वह अपनी उंगली पर लगी स्याही को दिखाते नजर आए.



  • Jul 10, 2024 07:05 IST
    सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग शुरू

    Assembly Bypolls 2024: लोकसभा चुनाव के बाद आज पहली बार देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा चार सीटें पश्चिम बंगाल की शामिल हैं. मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया. मतदाता शाम 6 बजे तक अपने मत का प्रयोग कर पाएंगे.



  • Jul 10, 2024 07:05 IST
    सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग शुरू

    Assembly Bypolls 2024: लोकसभा चुनाव के बाद आज पहली बार देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा चार सीटें पश्चिम बंगाल की शामिल हैं. मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया. मतदाता शाम 6 बजे तक अपने मत का प्रयोग कर पाएंगे.



  • Jul 10, 2024 07:00 IST
    दिनाजपुर के एक मतदान केंद्र पर तैयारियां करते दिखे कर्मचारी

    Assembly Bypolls 2024: उधर पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों के लिए भी आज उपचुनाव होना है. इस दौरान दिनाजपुर के एक मतदान केंद्र पर चुनाव अधिकारी तैयारियां करते देखे गए.



  • Jul 10, 2024 07:00 IST
    दिनाजपुर के एक मतदान केंद्र पर तैयारियां करते दिखे कर्मचारी

    Assembly Bypolls 2024: उधर पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों के लिए भी आज उपचुनाव होना है. इस दौरान दिनाजपुर के एक मतदान केंद्र पर चुनाव अधिकारी तैयारियां करते देखे गए.



  • Jul 10, 2024 06:58 IST
    तमिलनाडु के एक पोलिंग बूथ पर किया गया मॉक पोल

    Assembly Bypolls Live Update: उधर तमिलनाडु की एक विधानसभा सीट के लिए भी आज वोट डाले जाएंगे. राज्य की विक्रवांडी सीट पर उपचुनाव होगा. जहां पोलिंग बूथ संख्या 179 पर पोलिंग अधिकारी तैयारियां कर रहे हैं.



  • Jul 10, 2024 06:58 IST
    तमिलनाडु के एक पोलिंग बूथ पर किया गया मॉक पोल

    Assembly Bypolls Live Update: उधर तमिलनाडु की एक विधानसभा सीट के लिए भी आज वोट डाले जाएंगे. राज्य की विक्रवांडी सीट पर उपचुनाव होगा. जहां पोलिंग बूथ संख्या 179 पर पोलिंग अधिकारी तैयारियां कर रहे हैं.



  • Jul 10, 2024 06:56 IST
    हिमाचल की देहरा सीट पर भी होगी वोटिंग

    Assembly Bypolls Live 2024: हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर भी आज मतदान होना है. इस दौरान देहरा सीट के लिए भी वोट डाले जाएंगे. जहां देहरा विधानसभा के एक मतदान केंद्र पर चुनाव अधिकारी तैयारियां करते नजर आए.



  • Jul 10, 2024 06:56 IST
    हिमाचल की देहरा सीट पर भी होगी वोटिंग

    Assembly Bypolls Live 2024: हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर भी आज मतदान होना है. इस दौरान देहरा सीट के लिए भी वोट डाले जाएंगे. जहां देहरा विधानसभा के एक मतदान केंद्र पर चुनाव अधिकारी तैयारियां करते नजर आए.



  • Jul 10, 2024 06:53 IST
    7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के लिए कुछ देर में शुरु होगा मतदान

    Assembly Bypolls 2024: सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के लिए आज वोट डाले जाएंगे. मतदान सुबह 7 बजे शुरु होगा. मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां कल यानी मंगलवार को ही पहुंच गईं. जहां मतदान अधिकारियों ने सुबह-सुबह मॉल पोल किया. 



  • Jul 10, 2024 06:53 IST
    7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के लिए कुछ देर में शुरु होगा मतदान

    Assembly Bypolls 2024: सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के लिए आज वोट डाले जाएंगे. मतदान सुबह 7 बजे शुरु होगा. मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां कल यानी मंगलवार को ही पहुंच गईं. जहां मतदान अधिकारियों ने सुबह-सुबह मॉल पोल किया. 



byelection-2024 by-election-2024-schedule assembly-election-2024-date assembly-bypolls-2024 bypoll-2024 Himachal Bypoll 2024 byelection
Advertisment