Advertisment

मेघालय-नागालैंड विधानसभा चुनाव: थमा प्रचार, मंगलवार को मतदान

मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को प्रचार अभियान का समापन हो गया। दोनों ही राज्य में 27 फरवरी को 59-59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
मेघालय-नागालैंड विधानसभा चुनाव: थमा प्रचार, मंगलवार को मतदान

मेघालय-त्रिपुरा विधानसभा चुनाव: मंगलवार को मतदान (फाइल फोटो-IANS)

Advertisment

मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को प्रचार अभियान का समापन हो गया। दोनों ही राज्य में 27 फरवरी को 59-59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

मेघालय और नागालैंड में 60-60 विधानसभा सीटे हैं। मेघालय में सत्तारूढ़ कांग्रेस का बीजेपी और एनसीपी के बीच मुकाबला है।

वहीं नागालैंड में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)-नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स पार्टी (एनडीपीपी) को नागा पिपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) चुनौती दे रही है। नागालैंड-मेघालय में त्रिपुरा के साथ तीन मार्च को मतगणना होगी।

मेघालय

राज्य में 60 सदस्यीय विधानसभा की 59 सीटों के लिए मतदान मंगलवार को होगा। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के उम्मीदवार जोनाथन संगमा के निधन के कारण विलियमनगर सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है। ईस्ट गारो हिल्स जिले के साविलगरे इलाके में 18 फरवरी को हुए एक विस्फोट में संगमा का निधन हो गया था।

इस बार कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आक्रामक चुनाव प्रचार किए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित और कई अन्य बीजेपी नेताओं ने अपनी पार्टी के पक्ष में राज्यभर में प्रचार किया है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, सांसद शशि थरूर के अलावा असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने भी पूरे राज्य में कांग्रेस के लिए प्रचार किया और पार्टी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे।

मुख्यमंत्री मुकुल संगमा सहित कुल 361 उम्मीदवार मैदान में हैं। संगमा पश्चिमी मेघालय के गारो हिल्स क्षेत्र की अंपाती और सोंगसक सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं।

और पढ़ें: नागालैंड में बोले पीएम मोदी, पूर्वोत्तर के लिए मेरा विज़न है 'ट्रांसपोर्टेशन से ट्रांसफॉर्मेशन'

प्रमुख उम्मीदवारों में गृहमंत्री होरजू दोंकुपर रॉय लिंगदोह, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अंप्रीन लिंगदोह, विधानसभा अध्यक्ष अबू ताहिर मंडल, युनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी से नेता प्रतिपक्ष दोंकूपर रॉय, हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख अर्डेट मिलर बासैयामोइत और पूर्व केंद्रीय मंत्री व नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) की अगाथा के. संगमा शामिल हैं।

एनपीपी और भाजपा ने क्रमश: 53 और 47 उम्मीदवार खड़े किए हैं, जबकि युनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी, हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और गारो नेशनल काउंसिल ने एक क्षेत्रीय गठबंधन बनाया है और इन सभी ने क्रमश: 35, 13 और पांच उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।

नागालैंड

राज्य की कुल 60 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को होने वाले चुनाव में एनपीएफ 58 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस ने 18 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

राज्य विधानसभा में फिलहाल कांग्रेस का एक भी सदस्य नहीं है। करीब दो साल पहले पार्टी के 8 विधायक एनपीएफ में शामिल हो गये थे।

नागालैंड में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)-नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स पार्टी (एनडीपीपी) विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ रही है। एनडीपीपी ने 40 और बीजेपी ने 20 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।

और पढ़ें: BJP-NDPP को चुनौती देने के लिए NPF से हाथ मिला सकती है कांग्रेस

(इनपुट IANS से भी)

Source : News Nation Bureau

nagaland Poll Meghalaya Assembly election 2018
Advertisment
Advertisment
Advertisment