Assembly Election 2021 Updates: ममता की चोट की राजनीति का जवाब जनता वोट से देगीः रानीबांध में अमित शाह

विधानसभा चुनाव 2021 (Assembly Elections 2021) : गृहमंत्री अमित शाह असम में दो जगहों पर रैली करेंगी. बंगाल में उनका रोड शो भी है. टीएमसी आज अपना मेनीफेस्टो जारी करेगी. उधर राजनाथ सिंह की भी असम में रैली है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
amit shah

खड़गपुर में अमित शाह का रोड शो, उमड़ी भीड़( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

Assembly Elections Live Update: विधानसभा चुनाव 2021 (Assembly Elections 2021) में आज रैलियों का रविवार है. गृहमंत्री अमित शाह आज असम में उनकी मारगेरिटा और नजीरा में रैली है. इसके बाद शाम को वह बंगाल के खड़गपुर में रोड शो करेंगे. उधर टीएमसी कोलकाता में अपना चुनावी घोषणापत्र जारी करेगी. टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी भी कोलकाता में रोड शो करेंगे. ममता बनर्जी भी इसमें शामिल हो सकती है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी असम में रैली करेंगी. दूसरी तरफ किसान नेता बंगाल में महापंचायत कर बीजेपी का विरोध करेंगे. बता दें कि जिन राज्यों में चुनाव होना है, उनमें पश्चिम बंगाल, असम, केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु शामिल हैं. चुनाव की सभी बड़ी खबरों के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ...

  • Mar 14, 2021 19:27 IST

    खड़गपुर में अमित शाह के रोड शो के दौरान भारी भीड़ उमड़ी दिखाई दी.



  • Mar 14, 2021 15:24 IST
    पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की

    पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को बंगाल विधानसभा चुनाव में उतारा है. उन्हें तोलीगंज सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. 



  • Mar 14, 2021 15:16 IST
    असम में बीजेपी ने 17 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया

    असम विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने तीसरे फेज को लेकर 17 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है.



  • Mar 14, 2021 15:11 IST
    लोगों के पास नहीं जाऊंगी तो विरोधी सफल होंगे- ममता बनर्जी

    लोकतंत्र पर हमले से बड़ा कोई दर्द नहीं है. लोगों के पास नहीं जाऊंगी तो विरोधी सफल होंगे- ममता बनर्जी



  • Mar 14, 2021 15:10 IST
    बंगाल के दर्द के सामने मेरा दर्द कुछ नहीं- ममता बनर्जी

    कोलकाता में रोड शो के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि डॉक्टर ने मुझे 15 दिन आराम करने के लिए कहा है. लेकिन बंगाल के दर्द के सामने मेरा दर्द कुछ नहीं है. 



  • Mar 14, 2021 15:06 IST

    बीजेपी ने तमिलनाडु में 20 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है.



  • Mar 14, 2021 15:05 IST

    बीजेपी ने पहले तमिलनाडु के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. प्रदेश अध्यक्ष एल मुरुगन को धारापुरम से टिकट दिया गया है. एमआर गांधी को नागरकोलि, के अन्नामलाई को अर्वाकुरची से चुनाव लड़ेंगे.



  • Mar 14, 2021 15:01 IST
    भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की

    भारतीय जनता पार्टी चुनावी राज्यों के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर रही है.



  • Mar 14, 2021 14:48 IST

    भाजपा की सरकार ने घुसपैठियों का अतिक्रमण हटाने का काम किया है- शाह



  • Mar 14, 2021 14:47 IST

    असम में कई जगह घुसपैठियों ने अतिक्रमण कर रखा था. असम की जनता का अधिकार छीना जाता था- शाह



  • Mar 14, 2021 14:47 IST

    हमारे सर्बानंद सोनोवाल और हेमंत विश्व शर्मा ने पांच साल ऐसी सरकार चलाई है कि विपक्ष भी हम पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता- शाह



  • Mar 14, 2021 14:45 IST

    चुनाव आता है तो विपक्ष के नेताओं के भाषण सुनते हैं तो सरकार के भ्रष्टाचार के किस्से सुनाई पड़ते हैं- शाह



  • Mar 14, 2021 14:45 IST

    ये चुनाव असम के भविष्य के निर्माण करने, युवाओं के भविष्य का निर्णय करने और असम के गौरव को आसमान तक पहुंचाने का चुनाव है - शाह



  • Mar 14, 2021 14:42 IST

    गुवाहाटी एयरपोर्ट का विस्तारीकरण किया जा रहा है. कई और विकास के प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है. आने वाले दिनों में असम की तस्वीर बदल जाएगी. एक लाख से अधिक लोगों को जमीन पट्टे का अधिकार दिया गया. - शाह



  • Mar 14, 2021 14:41 IST

    आंदोलन के नाम पर हमने युवाओं की हत्या नहीं की. आज आंदोलन करे वाले कांग्रेस के लिए वोट कटवा बनने का काम कर रहे हैं. हमने असम को बाढ़ से मुक्ति दिलाने का काम किया. ब्रह्मपुत्र नदी पर पुल बनाने का काम किया. - शाह



  • Mar 14, 2021 14:39 IST

    चुनाव आता है तो विपक्ष के नेताओं के भाषण सुनते हैं तो सरकार के भ्रष्टाचार के किस्से सुनाई पड़ते हैं. मगर सर्हवानंद सोनोवाल और हेमंत विश्वासर्मा ने पांच साल ऐसी सरकार चलाई है कि विपक्ष भी हम पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता. - शाह 



  • Mar 14, 2021 14:36 IST

    5 साल पहले हमने असम आने पर कहा था कि एक बार पूर्ण बहुमत की सरकार दीजिए, असम से हम आंदोलन व आतंकवाद को समाप्त कर देंगे. 5 साल के बाद असम में न आंदोलन है, न आतंकवाद है. शांति के साथ प्रदेश में विकास हो रहा है. हम जो कहते हैं, वो करते हैं.



  • Mar 14, 2021 14:33 IST

    असम में आने वाले विधानसभा चुनाव में आपके पास दो विकल्प हैं. एक विकल्प, नरेन्द्र मोदी जी और सर्वानंद सोनोवाल जी के नेतृत्व वाला भाजपा व असम गण परिषद का है और दूसरा विकल्प राहुल गांधी और बदरुद्दीन अजमल के नेतृत्व का है. - शाह



  • Mar 14, 2021 14:32 IST

    पुरानी सरकारों में भ्रष्टाचार के मामले सामने आते थे, लेकिन अब विकास की बातें सामने आ रही हैं. - शाह



  • Mar 14, 2021 14:31 IST

    आज हम यहां पर आनेवाले असम विधानसभा चुनाव में अगली सरकार किसकी बनेगी इसके निर्णय के लिए यहां आए हैं. कुछ ही दिनों में आप सभी को पांच साल असम का शासन किस पार्टी और किस व्यक्ति के हाथ में रहेगा वो तय करना है.  - शाह



  • Mar 14, 2021 14:30 IST

    कांग्रेस लोगों के बीच में झगड़ा कराने का काम करती है. बीजेपी सबका साथ और सबका विकास की नीति पर काम करती है. - शाह



  • Mar 14, 2021 14:29 IST

    असम से आंदोलन और आतंकवाद को पूरी तरह खत्म करेंगे. जो कहते हैं, हम वो करते हैं. - शाह



  • Mar 14, 2021 14:27 IST
    असम के तिनसुकिया में गृहमंत्री अमित शाह की रैली शुरू

    असम के तिनसुकिया में गृहमंत्री अमित शाह की रैली शुरू.



  • Mar 14, 2021 13:55 IST
    ममता बनर्जी ने किया ट्वीट

    ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा कि वह हम मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे. अभी भी मुझे काफी तेज दर्द है लेकिन मैं लोगों के दर्द को भी महसूस कर सकती हूं. 



  • Mar 14, 2021 13:53 IST

    कालीघाट स्थित आवास से ममता बनर्जी गांधी मूर्ति के लिए निकल चुकी हैं. वह अभिषेक बनर्जी के साथ रैली में शामिल होंगी



  • Mar 14, 2021 12:00 IST
    ममता पर हमला या हादसा, 12 बजे EC में करेगा फैसला

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जख्मी होने के मामले में राज्य के मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय, विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे और विशेष पर्यवेक्षक अजय नायक की रिपोर्ट पर निर्वाचन आयोग आज फैसला ले सकता है. दोपहर 12 बजे चुनाव आयोग ने इस मसले पर बैठक बुलाई है. शनिवार को ही घटना की विस्तृत रिपोर्ट आयोग को सौंपी गई थी. मीटिंग के बाद ये साफ होने की संभावना है कि ममता के साथ नंदीग्राम में हुई घटना महज हादसा थी या हमला.



  • Mar 14, 2021 08:46 IST
    आज जारी नहीं होगा टीएमसी का मेनिफेस्टो

    पश्चिम बंगाल में टीएमसी को आज चुनावी मेनिफेस्टो जारी करना था लेकिन पार्टी ने इसे स्थगित कर दिया है. टीएमसी का कहना है जल्द ही अगली तारीख की घोषणा की जाएगी. 



  • Mar 14, 2021 07:47 IST
    टीएमसी जारी करेगी घोषणापत्र

    टीएमसी आज अपना चुनावी घोषणापत्र जारी करेगी. इसमें बंगाल को कई घोषणा की जा सकती हैं.



  • Mar 14, 2021 07:44 IST
    ममता का रोड शो

    टीएमसी सुप्रीमो व बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज कोलकाता में गांधी मूर्ति से हाजरा तक व्हीलचेयर पर रोड शो करेंगे.



  • Mar 14, 2021 07:43 IST

    राजनाथ सिंह की तीसरी रैली गोहपुर में भाजपा उम्मीदवार उत्पल बोरा के लिए होगी, जो असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य रिपुन बोरा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. रक्षा मंत्री गोलाघाट जिले के डेरगांव में एक रैली को संबोधित करेंगे, जहां वह असम में भाजपा के सहयोगी अगप उम्मीदवार भाबेंद्र नाथ भराली के लिए प्रचार करेंगे.



  • Mar 14, 2021 07:42 IST
    राजनाथ की असम में रैली 

    असम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार से चुनाव प्रचार शुरू करेंगे. वह बिश्वनाथ और गोलाघाट जिलों में चार रैलियों को संबोधित करेंगे. राजनाथ सिंह की इनमें से दो रैलियां गोहपुर में चाय बागानों में होगी. गोहपुर एक ऐतिहासिक स्थान है, जो भारत छोड़ो आंदोलन से जुड़ा हुआ है. रक्षा मंत्री की एक रैली बिश्वनाथ निर्वाचन क्षेत्र के तहत सदरु टी एस्टेट में और एक अन्य रैली डेफलाघुर टी एस्टेट में संबोधित करेंगे. इस क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रमोद बोर्थाकुर चुनाव लड़ रहे हैं.



  • Mar 14, 2021 07:41 IST
    अमित शाह की असम में रैली, बंगाल में रोड शो

    गृह मंत्री अमित शाह 14 मार्च (रविवार) से दो दिवसीय दौरा शुरू करने जा रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह रविवार को 12:30 बजे असम के मार्गरेता में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं दोपहर दो बजे से वह नजीरा में दूसरी जनसभा संबोधित करेंगे. इसके बाद वह पश्चिम बंगाल जाएंगे. पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में 5:15 बजे रोड शो करेंगे.



  • Mar 14, 2021 07:37 IST
    बीजेपी जारी करेगी लिस्ट

    भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आज रविवार को बंगाल समेत 4 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है. पार्टी का मुख्य फोकस बंगाल पर ही रहेगा. माना जा रहा है कि यह ऐलान दोपहर बाद 2 से 3 बजे के बीच हो सकता है.



amit shah Mamata Banerjee राकेश-टिकैत west-bengal-assembly-election-2021 assam-assembly-election-2021 rajnath-singh अमित-शाह राजनाथ-सिंह ममता-बनर्जी road-show rakesh-tikait assembly-election-2021 रोड-शो
Advertisment
Advertisment
Advertisment