मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों में बहुमत से तीन सीट कम कांग्रेस सरकार बनाने का दावा पेश करने की तैयारी में है. पार्टी ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र लिखकर समय मांगा है. राज्य में मतगणना का दौर मंगलवार की देर रात तक जारी रहा. कांग्रेस 114 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, वहीं भाजपा 109 सीटों पर अटकी है. सरकार बनाने में सक्षम होने का दावा करते हुए कांग्रेस ने राज्यपाल को पत्र लिखकर समय मांगा है.
कांग्रेस के मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने बताया कि कांग्रेस ने राज्यपाल को पत्र भेजकर सरकार बनाने का अपना दावा पेश करने के लिए समय मांगा है. राज्यपाल की ओर से देर रात या सुबह का समय मिलता है तो उसी समय पर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात कर अपना दावा पेश करेगा.
वहीं कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि पार्टी ने विजयी उम्मीदवारों की बुधवार को भोपाल में बैठक बुलाई है. इस बैठक में विधायकों की उपस्थिति में कांग्रेस अगली रणनीति तय करेगी.
Assembly Election 2018 Live updates -
* कांग्रेस के ख़त के जवाब में राज्यपाल हाउस ने लिखा, 'चुनाव आयोग द्वारा नतीजे स्पष्ट होने के बाद ही मिलने का समय दिया जाएगा.'
Governor House: An appointment will be given only after the situation is made clear by the Election Commission. #MadhyaPradeshElections2018 https://t.co/HSpUhYOcov
— ANI (@ANI) December 11, 2018
* बीजेपी जनरल सेक्रेटरी वीडी शर्मा ने कांग्रेस द्वारा राज्यपाल से मिलने के लिए समय मांगने को लेकर कहा कि वो काफी जल्दी में लगते हैं जबकि अभी नतीजे भी नहीं आए हैं. उन्हें परिणाम आने का इंतज़ार करना चाहिए. बहुमत बीजेपी को ही मिलेगी.'
Madhya Pradesh BJP general secy VD Sharma on Congress party seeking appointment with the Governor to stake claims to form govt in state: They are in a hurry, the final result has not come yet. They should wait, when the final results come, BJP will be the one with the majority. pic.twitter.com/542PPIXcKt
— ANI (@ANI) December 11, 2018
* मध्यप्रदेश: कांग्रेस पार्टी ने राज्यपाल से देर रात मिलने के लिए ईमेल और फ़ैक्स भेजकर समय मांगा है.
Congress party seeks an appointment late tonight with the Governor to stake their claims to form the govt in Madhya Pradesh. The party has sought appointment by sending an email and a fax too. #MadhyaPradeshElections pic.twitter.com/QEBb5qotuA
— ANI (@ANI) December 11, 2018
* मध्यप्रदेश में कांग्रेस 69 सीटों पर जीत दर्ज़ कर चुकी है वहीं 44 सीटों पर आगे चल रही है. 116 सीटों पर जीत दर्ज़ करने के बाद राज्यपाल से मिलने जाएंगे.
Madhya Pradesh: Congress party will go to the Governor House as soon as they win 116 seats in the state. The party has won 69 seats and is leading on 44 seats so far. #MadhyaPradeshElections pic.twitter.com/YvwrnTGFZQ
— ANI (@ANI) December 11, 2018
* बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने राज्य के चुनावों के लिए दिन-रात मेहनत की. मैं उनके कठिन परिश्रम के लिए उन्हें सलाम करता हूं. हार-जीत जिंदगी का हिस्सा है. आज के नतीजे देश के विकास और लोगों की सेवा करने के लिए कठिन काम करने के हमारे संकल्प को आगे बढ़ाएंगे- नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना और मिजोरम में जीत की बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा, 'जीत के लिए कांग्रेस को बधाई. तेलंगाना में भारी जीत के लिए केसीआर को बधाई. मिजोरम में एमएनएफ को जीत के लिए बधाई देता हूं.'
Prime Minister Narendra Modi tweets: We accept the people’s mandate with humility. I thank the people of Chhattisgarh, Madhya Pradesh & Rajasthan for giving us the opportunity to serve these states. BJP Governments in these states worked tirelessly for the welfare of the people. https://t.co/FBvncnwCRY
— ANI (@ANI) December 11, 2018
* मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के उम्मीदवार एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव से 58,999 मतों से जीत गए हैं.
Shivraj Singh Chouhan wins Budhni constituency with a margin of 58,999 votes. #MadhyaPradeshElections pic.twitter.com/kTENV08Mvj
— ANI (@ANI) December 11, 2018
* विधानसभा नतीज़ों को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली बोले, 'निश्चित रूप से परिणाम उम्मीद के मुताबिक़ नहीं है. हमारे लिए मौका है कि हम रुकें और आत्ममंथन करें. छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में पिछले 15 सालों से हमारी सरकार थी और हमने काफी अच्छा काम भी किया था. मुझे नहीं लगता कि वहां सरकार विरोधी लहर थी लेकिन कुछ मामलों ने हमें रोका.'
FM Jaitley: I think result was certainly not as expected&it's an opprtunity to pause and analyse, for results were not as per expected. In both Chhattisgarh&MP we were in power for 15 yrs&we have done well. I don't think there was aniti-incumbency but fatigue factor does come in. pic.twitter.com/EbrVEbm3A4
— ANI (@ANI) December 11, 2018
* मध्य प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने बुधवार (12 दिसंबर) को शाम 4 बजे पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक दल की बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में बुलाई है.
* मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के उम्मीदवार एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव से 54,955 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं.
* वसुंधरा राजे ने कहा, ' मैं कांग्रेस को बधाई देना चाहूंगी. मैं इस जनादेश को स्वीकार करती हूं. बीजेपी ने इन 5 सालों में लोगों के लिए बहुत काम किया, मुझे उम्मीद है कि अगली सरकार उन नीतियों और कार्यों को आगे बढ़ाएगी.
* राजस्थान में पांच साल बाद सत्ता में वापसी कर रही कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल को पर्यवेक्षक बनाकर जयपुर भेजा है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक बुधवार को जयपुर में पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक है, जहां नए नेता का चुनाव हो सकता है.
* मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपना त्यागपत्र राज्यपाल कल्याण सिंह को सौंपा: राजभवन सूत्र.
* छत्तीसगढ़ चनावी रुझानों पर कांग्रेस नेता टीएस सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. संवावदाताओं से बातचीत के दौरान उन्होने कहा, 'यह जनादेश इशारा करता है कि लोगों को कांग्रेस से बहुत उम्मीद है. राज्य में ये जीत हमें लोगों से जोड़ेगी. हमारी पार्टी चुनौतियों का सामना करेगी और लोगों के विकास के लिए काम करेगी.'
TS Singh Deo, Congress: Such a huge mandate indicates that people have a lot of expectations from Congress. The victory that we have got will bind us with the public. Our party will definitely face challenges and work for the development of the public. #ChhattisgarhElections pic.twitter.com/UcfHwIqXUx
— ANI (@ANI) December 11, 2018
* कुम्भलगढ़ - बीजेपी प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह राठोड 18416 मतो से विजय.
* भीम - काग्रेंस प्रत्याशी सुदर्शन सिंह रावत 3731 मतो से विजय.
* नाथद्वारा - काग्रेस प्रत्याशी सीपी जोशी 16462 मतो से विजय.
* राजसमन्द - बीजेपी प्रत्याशी किरण माहेश्वरी 24623 मतो से विजय.
* कांग्रेस, एसपी, बीएसपी की विचारधारा एक है जबकि बीजेपी की अलग है. इसलिए मुख्यमंत्री को लेकर कोई मुसीबत नहीं है.- राहुल गांधी
* कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जीत के लिए सभी पार्टी कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया. इसके साथ ही मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जनता का धन्यवाद किया. वहीं मिजोरम और तेलंगाना में जीतने वाली पार्टी को बधाई दी.
Congress President Rahul Gandhi: This is a victory of Congress workers, small traders, farmers. This is a big responsibility for Congress party and we will work on this. #AssemblyElectionResults2018 pic.twitter.com/zXd1k8qFUk
— ANI (@ANI) December 11, 2018
* मध्यप्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर अब भी जारी. कांग्रेस ने 13 सीटें जीती और 98 पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 15 सीटों पर जीत का परचम लहरा चुकी है जबकि 95 सीटों पर आगे चल रही है. मध्य प्रदेश में चुनावी नतीज़ों के रुझान को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता में काफी उत्साह है. भोपाल में ढोल बजाकर कांग्रेस कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं.
Madhya Pradesh: Celebrations underway outside Congress office in Bhopal. Congress has won 12 seats leading on 100 seats in the state. #AssemblyElectionResults2018 pic.twitter.com/SvKfj1d8rl
— ANI (@ANI) December 11, 2018
* डीएमके प्रमुख एम के स्टालिन ने राहुल गांधी को फोन कर विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत पर बधाई दी.
MK Stalin, DMK President: Before Parliament election, the polls in five states show it was a mini parliamentary election. My greetings to all the winning parties. #AssemblyElectionResults2018 pic.twitter.com/DtUXt5bVc8
— ANI (@ANI) December 11, 2018
* अशोक गहलोत ने कहा, 'यह बड़ी जीत है. हम तीन राज्यों में सरकार बना रहे हैं, इससे अच्छा क्या हो सकता है. जिस तरह से राहुल गांधी ने मोदी जी और अमित शाह जी को गुजरात में घेरा, उसके बाद से कांग्रेस का ग्राफ ऊपर जा रहा है और मोदी की ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है.'
Ashok Gehlot, Congress: This is a grand victory. We're forming govt in 3 states what can be better than that. The way Rahul Gandhi ji tackled Modi ji&Amit Shah ji in Gujarat, after that graph of Congress is going up and the graph of Modi ji is constantly going down. It's a sign. pic.twitter.com/xTaaqhhF7B
— ANI (@ANI) December 11, 2018
* राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018, जिलें की पांचों विधानसभा सीटों पर मतगणना पूर्ण, जिलें की चार सीटों पर बीजेपी का कब्जा वही एक कांग्रेस के नाम, आहोर से बीजेपी के छगनसिंह राजपुरोहित जीते, जालोर से जोगेश्वर गर्ग जीते, भीनमाल से पूराराम चौधरी जीते, रानीवाड़ा से नारायणसिंह देवल जीते, सांचौर से कांग्रेस के सुखराम विश्नोई जीते.
* छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत पर बोले पीएल पूनिया, 'हम नम्रतापूर्वक जनमत को स्वीकार करते हैं. उन्होंने हमें अधिकार नहीं दिया है बल्कि जिम्मेदारी दी है. उन्होंने हमारे चुनावी घोषणापत्र में किए गए वादों पर यकीन किया. लोगों ने राहुल गांधी के शब्दों पर भरोसा किया.'
PL Punia, Congress in Chhattisgarh: We humbly accept the mandate by the people. They have not given us the right, they have given us a responsibility. They believed the promises we made in our manifesto. People trusted the words of Rahul Gandhi ji&gave us an agenda, we accept it. pic.twitter.com/ihq9m1kHrp
— ANI (@ANI) December 11, 2018
* राजस्थान में कांग्रेस ने 49 सीटें जीतीं हैं और 48 सीटों पर आगे है. वहीं बीजेपी ने 26 सीटें जीती हैं और 49 पर आगे चल रही है.
* मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने एक सीट जीती और 112 पर आगे चल रही है. बीजेपी ने 6 सीटें जीती और 103 पर आगे हैं.
* राजस्थान में कांग्रेस सीएम के उम्मीदवार को लेकर कांग्रेस नेता अविनाश पांडे ने कहा, 'कल सभी चुने हुए विधायकों के साथ पार्टी के ऑफिस में मीटिंग होगी. इसके बाद वेणुगोपाल जी और मैं सबसे व्यक्तिगत तौर पर मिलेंगे. इसके बाद पार्टी हाईकमान को विधायकों की राय से अवगत कराया जाएगा और इसके बाद शाम को एक और मीटिंग होगी.
Avinash Pandey,Congress: Tomorrow there's a meeting with all elected MLAs at the state Congress committee office,after it Venugopal Ji &I will meet them personally. After it, High command will be told of all the MLAs opinion&in the evening another meeting will be held. #Rajasthan pic.twitter.com/S0BpQYvsv1
— ANI (@ANI) December 11, 2018
* रुझानों में प्रचंड बहुमत के बाद भूपेश बघेल ने संववदाताओं से बातचीत में कहा, 'लोकतंत्र की जीत हुई है. ये लोकतंत्र की जीत है. बीजेपी के पास बहुत पैसा था और भ्रष्ट अधिकारियों की एक टीम थी. इन सबके बावजूद छत्तीसगढ़ में लोगों द्वारा दिया गया आदेश ऐतिहासिक है.'
Bhupesh Baghel, Chhattisgarh Congress President: This is a victory of democracy. BJP had a lot of money & a team of corrupt officers, they also had conspirators in their pocket. Despite all of this, the mandate given by the people in Chhattisgarh is historic. pic.twitter.com/azcBZqvgKM
— ANI (@ANI) December 11, 2018
* कपिल सिब्बल ने विधानसभा चुनाव के नतीज़ों पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा, 'यह राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी, हमारे कार्यकर्ता और घोटाले के ख़िलाफ़ लड़ी गई राजनीति की जीत है. यह मानवता की जीत है.
Kapil Sibal, Congress: This is the victory of Rahul Gandhi, our party, workers, people, and the fight against scams. This is the victory of humanity. #AssemblyElections2018 pic.twitter.com/vATEZejQWh
— ANI (@ANI) December 11, 2018
* रमन सिंह ने कहा, 'मैं हार की नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं, सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएंगे. मैंने राजयपाल को इस्तीफ़ा दे दिया है.'
Outgoing Chhattisgarh CM Raman Singh: I have tendered my resignation to the Governor. #AssemblyElectionResults2018 pic.twitter.com/6X84HXuIeq
— ANI (@ANI) December 11, 2018
* अब तक यहां हो चुकी है तस्वीर साफ
इन प्रत्याशियों ने फहराया जीत का परचम-
श्रीकरणपुर- गुरमीत सिंह कुन्नर- कांग्रेस
रायसिंह नगर- बलवीर सिंह लूथरा- बीजेपी
अनूपगढ़- संतोष -बीजेपी
हनुमानगढ़- विनोद कुमार चौधरी- कांग्रेस
खाजूवाला- गोविंद राम जीते-कांग्रेस
लूणकरणसर-सुमित गोदारा- बीजेपी
नोखा- बिहारी लाल बिश्नोई-बीजेपी
श्रीडूंगरगढ़- गिरधारी लाला- सीपीएम
सादुलपुर- कृष्णा पूनिया-कांग्रेस
सुजानगढ़- मास्टर भंवरलाल मेघवाल- कांग्रेस
पिलानी- जेपी चन्देलिया-कांग्रेस
झुंझुनूं- बृजेन्द्र सिंह ओला- कांग्रेस
नवलगढ़- राजकुमार शर्मा- कांग्रेस
उदयपुरवाटी- राजेन्द्र सिंह गुढ़ा- बसपा
झोटवाड़ा- लालचंद कटारिया- कांग्रेस
सिविल लाइंस- प्रताप सिंह खाचरियावास-कांग्रेस
मालवीयनगर- कालिचरण सराफ- बीजेपी
सांगानेर- अशोक लाहोटी- बीजेपी
चाकसू- वेदप्रकाश सोलंकी- कांग्रेस
किशनगढ़ बास- दीपचंद - बसपा
तिजारा- संदीप कुमार- बसपा
मुण्डावर- मंजीत धर्मपाल चौधरी- बीजेपी
बहरोड़- बलजीत यादव- निर्दलीय
बानसूर- शकुंतला रावत- कांग्रेस
थानागाजी- कांती प्रसाद मीणा- निर्दलीय
अलवर ग्रामीण- टीकाराम जुली- कांग्रेस
अलवर शहर- संजय शर्मा- बीजेपी
राजगढ़-लक्ष्मणगढ़- जोहरीलाल मीणा- कांग्रेस
कठूमर- बाबूलाल- कांग्रेस
कामां- जाहिदा खान- कांग्रेस
नगर- वाजिब अली- बसपा
राजाखेड़ा- रोहित बोहरा- कांग्रेस
सिकराय- ममता भुपेश- कांग्रेस
लालसोट- परसादी लाल- कांग्रेस
बामनवास- इंदिरा- कांग्रेस
खंडार- अशोक- कांग्रेस
निवाई- प्रशांत बैरवा- कांग्रेस
टोंक- सचिन पायलट-कांग्रेस
देवली-उनियारा- हरीश चन्द्र मीणा- कांग्रेस
किशनगढ़-सुरेश टाक- निर्दलीय
पुष्कर-सुरेश सिंह रावत- बीजेपी
अजमेर नॉर्थ- वासुदेव देवनानी- बीजेपी
अजमेर साउथ- अनिता भदेल- बीजेपी
मसूदा- राकेश पारीक- कांग्रेस
नसीराबाद- रामस्वरूप लाम्बा- बीजेपी
केकड़ी- रघु शर्मा- कांग्रेस
डीडवाना-चेतन सिंह चौधरी- कांग्रेस
परबतसर- रामनिवास गवड़िया- कांग्रेस
डेगाना- विजयपाल मिर्धा-कांग्रेस
मकराना- रूपाराम-बीजेपी
खींवसर- हनुमान बेनीवाल- आरएलटीपी
सोजत- शोभा चौहान- बीजेपी
लोहावट- किशनराम बिश्नोई- कांग्रेस
सरदारपुरा- अशोक गहलोत- कांग्रेस
ओसियां- दिव्या मदेरणा-कांग्रेस
जैसलमेर- रूपाराम डूडी- कांग्रेस
शिव-अमीन खान- कांग्रेस
बाड़मेर- मेवाराम जैन-कांग्रेस
पचपदरा- मदन प्रजापत- कांग्रेस
चोहटन- पदमा राम-कांग्रेस
आहोर- छगन सिंह- बीजेपी
जालोर- जोगेश्वर गर्ग- बीजेपी
सिरोही- संयम लोढ़ा- निर्दलीय
रेवदर- जगसीराम- बीजेपी
पिंडवाड़ा-आबू- समाराम गरासिया- बीजेपी
उदयपुर शहर- गुलाबचंद कटारिया- बीजेपी
मावली- धर्मनारायाण जोशी- बीजेपी
धरियावाद- गोत्तम लाल- बीजेपी
प्रतापगढ़- रामलाल- कांग्रेस
डूंगरपुर- गणेश घोघरा- कांग्रेस
आसपुर-गोपिचंद मीणा- बीजेपी
सागवाड़ा- रामप्रसाद- बीटीपी
चौरासी- राजकुमार रावत- बीटीपी
बागीदौरा- महेन्द्र जीत सिंह मालवीय-कांग्रेस
कुशलगढ़- रमीला खेड़िया- निर्दलीय
चित्तौड़गढ़- चंद्रभान सिंह आक्या- बीजेपी
प्रतापगढ़-रामलाल-कांग्रेस
मांडल- रामलाल जाट- कांग्रेस
सहाड़ा- कैलाश चंद्र त्रिवेदी- कांग्रेस
भीलवाड़ा- विट्ठल शंकर अवस्थी-बीजेपी
जहाजपुर-गोपीचंद मीणा- बीजेपी
शाहपुरा- कैलाश चन्द मेघवाल- बीजेपी
माण्डलगढ-गोपाल लाल शर्मा(खंडेलवाल) -बीजेपी
हिण्डोली- अशोक चांदना- कांग्रेस
केशोरायपाटन- चन्द्रकांता मेघवाल-बीजेपी
पिपलदा- रामनारायण मीणा- कांग्रेस
कोटा नॉर्थ-शांति कुमार धारीवाल- कांग्रेस
रामगंज मंडी- मदन दिलावार- बीजेपी
अंता- प्रमोद भाया- कांग्रेस
डग- कालूराम- बीजेपी
झालरापाटन- वसुंधरा राजे- बीजेपी
खानपुर- नरेन्द्र नागर- बीजेपी
मनोहरथाना- गोविन्द प्रसाद- बीजेपी
* बनर्जी ने कहा कि पांच राज्यों(राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम) के नतीजों ने दिखाया है कि बीजेपी पूरे देश में अब किसी भी राज्य में दूर-दूर तक नहीं है. उन्होंने कहा, 'यह 2019 के फाइनल मैच से पहले सही मायने में लोकतांत्रिक संकेत है. आखिरकार, जनता हमेशा लोकतंत्र में 'मैन ऑफ द मैच' होती है. विजेताओं को मेरी शुभकामनाएं.'
Mamata Banerjee, West Bengal CM in Delhi: There are many reasons behind BJP's defeat, proud of being in power & misuse of democratic institutions are some. People from all strata of society are against BJP. This a disaster for them. #AssemblyElectionResults2018 pic.twitter.com/WEEjL4tUmm
— ANI (@ANI) December 11, 2018