Advertisment

विधानसभा चुनाव: यूपी में छठे चरण में 57 प्रतिशत मतदान, मणिपुर में 80 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग

चुनाव आयोग ने मणिपुर में पहले चरण में करीब 84 फीसदी मतदान की बात कही है। वहीं, यूपी में शाम पांच तक के आंकड़ों के मुताबिक 57.05 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
विधानसभा चुनाव: यूपी में छठे चरण में 57 प्रतिशत मतदान, मणिपुर में 80 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग
Advertisment

उत्तर प्रदेश के छठे और मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव शनिवार को समाप्त हो गया। इस दौरान यूपी में 49 जबकि मणिपुर में 38 सीटों पर मतदाताओं ने उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीन में बंद की। सबसे दिलचस्प आंकड़े मणिपुर से आए जहां 80 फीसदी से ऊपर मतदान की खबर है।

चुनाव आयोग ने मणिपुर में पहले चरण में करीब 84 फीसदी मतदान की बात कही है। वहीं, यूपी में शाम पांच तक के आंकड़ों के मुताबिक 57.05 प्रतिशत वोटिंग हुई है। हालांकि, यूपी में आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है, क्योंकि पांच बजे मतदान केंद्रों पर कतार में लोग वोट डालने के लिए मौजूद थे। कतार में लगे सभी लोगों को वोट डालने दिया जाना था।

यूपी में सातवें और मणिपुर में दूसरे चरण का मतदान अब 8 मार्च को होगा। इसके साथ ही चुनाव खत्म हो जाएंगे और इसके नतीजे 11 मार्च को आएंगे।

उत्तर प्रदेश में छठे चरण का हाल

अधिकारियों ने बताया कि कुशीनगर में 58.67 फीसदी, आजमगढ़ तथा गोरखपुर में 58 फीसदी और बलिया में 57.27 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। उत्तर प्रदेश में छठे चरण के मतदान के लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखी गई। पहले मतदान करने वालों में गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यानाथ भी रहे, जिन्होंने राज्य में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने का दावा किया।

छठे चरण की 49 सीटों में से नौ अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। छठे चरण में 635 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 1.72 करोड़ मतदाता के हाथों में था। इस चरण में 1,72,46,410 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के योग्य थे, जिनमें 94,60,597 पुरुष, 77,84,831 महिलाएं व 982 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।

इस चरण के मतदान में महराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ व बलिया शामिल हैं। गोरखपुर शहर सीट पर सबसे ज्यादा 23 और आमजगढ़ व गोहना सीट पर सबसे कम सात-सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें: मोदी के रोड शो को लेकर सख़्त हुआ चुनाव आयोग, डीएम से पूछा क्या ली गयी थी इजाज़त?

वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में 49 सीटों में से सपा ने 27, बसपा ने नौ, भाजपा ने सात, कांग्रेस ने चार और अन्य ने दो सीटों पर जीत दर्ज की थी।

छठे चरण में मऊ सीट से जेल में बंद मुख्तार अंसारी, घोसी से उनके बेटे अब्बास अंसारी, पनियारा से उत्तर प्रदेश विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश पांडेय बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर दरियागंज से व पूर्व नेता विरोधी दल स्वामी प्रसाद मौर्य पडरौना से भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं, जबकि नौतनवा सीट से जेल में बंद अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी चुनाव मैदान में हैं।

मणिपुर का चुनावी हाल

मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत शनिवार को 80 फीसदी से अधिक मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग ने कहा कि पहले चरण के तहत 38 सीटों पर मतदान दोपहर तीन बजे समाप्त हो गया। आयोग ने कहा कि सिर्फ एक घटना को छोड़कर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ही रही। पीपुल्स रिसर्जेस एंड जस्टिस अलायंस के उम्मीदवार एरेनेडो पर कुछ लोगों ने हमला किया।

यह भी पढ़ें: वाराणसी में पीएम मोदी का शक्ति प्रदर्शन, रोड शो के खिलाफ कांग्रेस की शिकायत पर वाराणसी डीएम को EC का नोटिस

एरेनेडो ने कहा, 'मेरे कान में चोट लगी है। मेरी छाती में दर्द हो रहा है। मैं इन अराजकतत्वों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराऊंगा।'

निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने कहा कि दोपहर तीन बजे से प्राप्त प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार 80 फीसदी मतदान हुआ है लेकिन अंतिम आंकड़े इससे थोड़े अधिक हो सकते हैं।

अधिकारियों ने बताया, 'ईवीएम मशीनों में कुछ तकनीकी दिक्कतें थीं इसलिए कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान कुछ घंटे देरी से शुरू हुआ। मतदान का आधिकारिक समय समाप्त होने के बाद इन मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखी जा सकती थीं।'

पुलिस ने मतदान प्रक्रिया समाप्त होने पर राहत की सांस ली। किसी भी स्थान से कानून एवं व्यवस्था के उल्लंघन की कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई। चुनाव से पहले छिटपुट झड़पों, बम विस्फोटों, गोलीबारी और वाहनों को आग लगाए जाने जैसी घटनाओं की वजह से मतदान के दौरान हिंसा होने का डर बना हुआ था।

पहले चरण के तहत इम्फाल पूर्व, इम्फाल पश्चिम, बिष्णुपुर, चूड़ाचंदपुर, कांगपोकपी और फेरेजोल जिलों में मतदान हुए। पहले चरण के तहत 168 उम्मीदवार चुनवी मैदान में हैं, जिसमें छह महिलाएं भी हैं।

पहले चरण के मतदान में 5,44,050 पुरुष मतदाता और 5,75,220 महिला मतदाता हैं। मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान हो रहे हैं। पहले चरण के तहत शनिवार को 38 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए वोट डाले गए। शेष सीटों के लिए मतदान आठ मार्च को होंगे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सभी 38 निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस ने 37 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारे हैं। दोपहर तक लगभग 30 फीसदी मतदान हुआ था। उम्मीदों के अनुरूप दोपहर 12 बजे के बाद मतदान प्रतिशत बढ़ा।

इस चुनाव को राज्य में ओकराम इबोबी सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के लिए अग्निपरीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है। यहां कांग्रेस सरकार पिछले 15 वर्षो से सत्ता में बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने दिया आदेश, अब टीवी पर एग्जिट पोल नौ मार्च को प्रसारित होगा

Source : News Nation Bureau

Manipur Election uttar pradesh election
Advertisment
Advertisment
Advertisment