विधानसभा चुनाव 2021 (Assembly Elections 2021) : आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक पारा बढ़ता जा रहा है. सियासत के धुरंधर अब चुनावी अखाड़े में प्रचार के लिए उतर गए हैं. राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा चुनावी राज्यों में जोर शोर से प्रचार अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ चुनावों में उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है. बीजेपी आज पहली लिस्ट के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन करने जा रही है तो बंगाल में टीएमसी भी जल्द लिस्ट जारी कर सकती है. इसके अलावा भी चुनावी माहौल के बीच सियासत के अलग अलग रूप देखने को मिल रहे हैं.
-
Mar 04, 2021 20:08 IST
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी ऑफिस पहुंचे
-
Mar 04, 2021 19:09 IST
नड्डा और शाह सहित सभी वरिष्ठ बीजेपी नेता पार्टी मुख्यालय पहुंचे.
-
Mar 04, 2021 18:21 IST
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक के लिए मुख्यालय पहुंचे
Delhi: BJP National president JP Nadda arrives BJP Headquarters for Central Election Committee (CEC) meet pic.twitter.com/Hv9Qr3Nouk
— ANI (@ANI) March 4, 2021
-
Mar 04, 2021 16:39 IST
अमित शाह पीएम मोदी के आवास पर पहुंचे, मुलाकात जारी
-
Mar 04, 2021 16:21 IST
5 राज्यों में चुनाव को लेकर चल रही जेपी नड्डा के घर बैठक खत्म
-
Mar 04, 2021 16:05 ISTगायक अदिति मुंशी ने टीएमसी ज्वॉइन की
पश्चिम बंगाल: गायक अदिति मुंशी ने कोलकाता में पार्टी सांसद सौगत राय की मौजूदगी में टीएमसी ज्वॉइन की. वह उत्तर 24 परगना तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष देवराज चक्रवर्ती की पत्नी हैं.
West Bengal: Singer Aditi Munshi joins TMC in presence of party MP Sougata Roy in Kolkata.
She is the wife of North 24 Parganas Trinamool Youth Congress president Debraj Chakraborty. pic.twitter.com/8w5cme5vWA
— ANI (@ANI) March 4, 2021
-
Mar 04, 2021 16:04 ISTबंगाल में टीएमसी के लिए राहत भरी खबर
पश्चिम बंगाल में फिल्म अभिनेता और निर्देशक धीरज पंडित, अभिनेत्री सुभद्रा मुखर्जी और बीजेपी की नेता उषा चौधरी ने आज टीएमसी ज्वाइन कर ली है.
West Bengal: Film actor & director Dheeraj Pandit (fourth from left), actor Subhadra Mukherjee (third from left), & BJP leader Usha Chowdhury (third from right) join TMC in Kolkata. pic.twitter.com/twKYk2i4wf
— ANI (@ANI) March 4, 2021
-
Mar 04, 2021 16:00 ISTजितेंद्र सिंह भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के निवास पर पहुंचे
असम विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नाम को लेकर बीजेपी का मंथन जारी है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के निवास पर पहुंचे हैं. उन्हें असम विधानसभा चुनाव के अतिरिक्त प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है.
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के निवास पर पहुंचे।
उन्हें असम विधानसभा चुनाव के अतिरिक्त प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है। pic.twitter.com/7fVzdVse3z— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2021
-
Mar 04, 2021 14:44 ISTकेरल में बीजेपी ने मेट्रोमैन ई. श्रीधरन को CM उम्मीदवार घोषित किया
दिल्ली के मेट्रोमैन के नाम से जाने जाने वाले ई. श्रीधरन को भारतीय जनता पार्टी ने केरल विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी से मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाया है.
'Metro Man' E Sreedharan (in file photo) will be BJP's Chief Minister candidate in the upcoming #KeralaAssemblyElections2021: State BJP chief K Surendran pic.twitter.com/EgQVQ5RSQi
— ANI (@ANI) March 4, 2021
-
Mar 04, 2021 13:56 ISTपश्चिम बंगाल में AIMIM सिर्फ 10 सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM अब पश्चिम बंगाल में सिर्फ 10 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है.
-
Mar 04, 2021 13:40 ISTबीजेपी के संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट आई सामने
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट सामने आई है. दिलीप घोष, शुभेंदु अधिकारी, जितेंद्र तिवारी को टिकट दिया जा सकता है. इसके अलावा भी कई और नाम हैं. जो इस प्रकार हैं- सौरव सिकदेर, सप्तसी चौधरी, समिक भट्टाचार्य, रंतिदेव सेनगुप्ता, दुलाल बार, राजीव, बैशाखी डालमिया, रथिन चक्रवर्ती, रुद्रनील, अंजना, अग्निमित्र पॉल, भारती घोष, दशरथ तिर्की, अंतरा भट्टाचार्य - मेदनीपुर, मफुजा खातुन, स्वतंत्र गुफा, दिप्तिमन- कूचबिहार, शीलभद्र दत्त, सब्यसाची दत्त, अशोक डिंडा, सजल घोष, बिस्वजीत कुंडू, रंतिदेव, सायंतन, राजू, अनिर्बान गांगुली, स्वप्न दासगुप्ता, श्रावणी चटर्जी, चीनी बुत, पवन सिंह, नीरज जिम्बा, आशीष, शुभांशु रॉय, सुनील सिंह, गुल्सन चंपामारी, शोवन चटजी, बैशाखी, मिहिर गोशामी, चार्ल्स नंदी, संदीप चौधरी, बीच लाइनर, कल्याण चौबे, रितेश तिवारी, तापसी मंडल, अरविंद भट्टाचार्य.
-
Mar 04, 2021 13:36 ISTबंगाल में कांग्रेस, लेफ्ट और आईएसएफ के बीच सीटों का बंटवारा
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस, लेफ्ट और आईएसएफ के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है. सूत्रों के मुताबिक, सीट बंटवारे के तहत बंगाल में लेफ्ट के खाते में 175 सीटें, जबकि कांग्रेस को 72 और आईएसएफ को 36 सीटें मिली हैं.
-
Mar 04, 2021 11:18 ISTदिलीप घोष बोले- हम '19 में हाफ-21 में साफ' के मंत्र के साथ बढ़ रहे
बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि हम यहां 200 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. हमने आज से तैयारी शुरू नहीं की थी, हमने 5 साल पहले ही शुरुआत की थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम '19 में हाफ-21 में साफ' के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं.
We won't get less than 200 (seats), it'll definitely be more than 200. We didn't begin preparations today, we'd started 5 yrs back. We've proceeded phase-wise, we all saw results in Lok Sabha elections. We're going ahead with mantra of '19 mein half, 21 mein saaf': WB BJP chief pic.twitter.com/J8K11mDWQ8
— ANI (@ANI) March 4, 2021
-
Mar 04, 2021 11:12 ISTसुवेंदु अधिकारी पहुंचे शिवप्रकाश के आवास पर
बंगाल के बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी और राहुल सिन्हा पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव संगठन शिवप्रकाश के आवास पर एक बैठक के लिए पहुंचे हैं.
-
Mar 04, 2021 09:55 ISTशुक्रवार को आ सकती है टीएमसी की लिस्ट
माना जा रहा है कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस भी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती हैं. सूत्रों का कहना है कि ममता बनर्जी पिछले चुनावों की तरह इस बार भी टीएमसी के उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगी.मचा
-
Mar 04, 2021 09:50 ISTआज बीजेपी चुनाव कमेटी की बैठक
आज भारतीय जनता पार्टी की चुनाव समिति की भी आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बैठक होने जा रही है. इस बैठक में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा ले सकते हैं.