Advertisment

Assembly Elections 2023: पांच राज्यों में आज बजेगा चुनावी बिगुल, इलेक्शन कमीशन आज करेगा तारीखों का ऐलान

Assembly Elections 2023: देश के पांच राज्यों (राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम) में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो जाएगा. चुनाव आयोग 9 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन राज्यों में चुनावी तारीखों की घोषणा करेगा.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Election Commissio

पांच राज्यों में आज बजेगा चुनावी बिगुल( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Assembly Elections 2023: चुनाव आयोग आज (सोमवार, 9 अक्टूबर) सोमवार दोपहर 12 बजे पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा करेगा. बता दें कि इस साल के आखिर तक तक राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानभा चुनाव होने हैं. जिसके लिए आज चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है. जिसमें इन सभी राज्यों के लिए चुनावी तारीखों का ऐलान किया जाएगा. चुनाव आयोग दिल्ली में स्थित आकाशवाणी के रंगभवन ऑडिटोरियम में तारीखों की घोषणा करेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त समेत चुनाव आयोग के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत इन राज्यों में बारिश की आशंका, हिमाचल में येलो अलर्ट जारी

लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल

बता दें कि देश में अगले साल (2024) में लोकसभा चुनाव भी होने हैं. ऐसे में इन पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को आम चुनावों का सेमीफाइनल माना जा रहा है. जिसमें हिंदू बेल्ट के तीन राज्य राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ भी शामिल हैं. वहीं तेलंगाना में भी सत्ताधारी पार्टी और विपक्ष के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी. उधर पूर्वोत्तर का राज्य मिजोरम भी लोकसभा चुनाव के लिजाह से काफी अहम है. क्योंकि मिजोरम के नतीजे पूर्वी वोटर्स की पसंद बताएंगे.

चुनावी राज्यों में लागू होगी आदर्श आचार संहिता

चुनावी तिथियों के ऐलान के साथ ही इन पांचों राज्यों में आदर्श आचार संहिता लूगा हो जाएगी. बता दें कि 200 सदस्यों वाली राजस्थान विधानसभा का कार्यकाल अगले साल जनवरी में समाप्त हो रहा है. वहीं 119 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा का कार्यकाल भी अगले साल जनवरी में समाप्त होगा. जबकि 40 सीटों वाले मिजोरम में विधानसभा का कार्यकार्य दिसंबर में समाप्त होगा. बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटें हैं जबकि छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं. गौरतलब है कि चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेने के लिए पिछले दो महीनों से लगातार इन चुनावी राज्यों का दौरा कर रहा है.

ये भी पढ़ें: Israel-Palestine War: इजरायल ने हमास के 413 आतंकियों को उतारा मौत के घाट, युद्ध में अब तक 1100 से ज्यादा की गई जान

नवंबर के दूसरे सप्ताह में हो सकते हैं चुनाव

सूत्रों के मुताबिक, इन राज्यों में विधानसभा चुनाव नवंबर के दूसरे हफ्ते से लेकर दिसंबर के पहले सप्ताह के बीच हो सकते हैं. वहीं चुनावी नतीजे 15 दिसंबर को घोषित किए जा सकते हैं. इससे पहले चुनाव आयोग ने पुलिस, सामान्य और व्यय पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की. जिसका मकसद चुनाव से जुड़ी रणनीति को सुव्यवस्थित करना था, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि आदर्श आचार संहिता प्रभावी ढंग से लागू हो और चुनाव में धन और बाहुबल को रोका जा सके. जिससे चुनाव प्रभावित न हो. 

HIGHLIGHTS

  • पांच राज्यों की चुनावी तारीखों का आज होगा ऐलान
  • दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा चुनाव आयोग
  • MP, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में होंगे चुनाव

Source : News Nation Bureau

election-commission-of-india election commission MP Election Date Telangana Assembly Election 2023 Assembly Election 2023 Schedule Assembly Election 2023 Date rajasthan-assembly-election assembly-election-2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment