विधानसभा चुनाव 2021 (Assembly Elections 2021) : पश्चिम बंगाल (West Bengal) और असम समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव महज कुछ ही दिन का वक्त बचा है और ऐसे में इन राज्यों में सियासी शोर चरम पर है. चुनाव में जीत के लिए राजनीतिक पार्टियां हर संभव पैंतरा आजमा आ रही हैं. बड़े बड़े दिग्गज नेता चुनावी अभियान में वोट मांगने पहुंच रहे हैं. आज असम और बंगाल में सियासी घमासान और तेज होने वाला है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े दिग्गज नेता असम और बंगाल में चुनाव प्रचार करने पहुंचे हैं. आज प्रियंका गांधी पर असम के चुनावी रण में वोट जुटाने के लिए पहुंची हैं.
-
Mar 21, 2021 18:43 IST
11 हजार करोड़ रुपये की सोनार बांग्ला फंड की शुरुआत करेंगे जो बंगाल के साहित्य, कला, संस्कृति और सारी विधाओं को प्रमोट करने का काम करेगा. हम निवेशकों के लिए Invest Bangla की स्थापना करेंगे-अमित शाह
-
Mar 21, 2021 18:43 IST
हम पश्चिम बंगाल की जनता से वादा करते हैं कि जैसे पहले कम्युनिस्ट और बाद में TMC ने जो सत्ता में होता है, वो सत्ता बरकरार रखने के लिए चुनाव में हिंसा करते हैं. हम निष्पक्ष चुनाव हो, वो सुनिश्चित करेंगे और राजनीतिक हिंसा बंगाल में भूतकाल की बात हो जाएगी-अमित शाह
-
Mar 21, 2021 18:43 IST
हर परिवार को शौचालय और साफ पीने का पानी की व्यवस्था की जाएगी. नोबल पुरस्कार की तर्ज पर टैगोर पुरस्कार और ऑस्कर पुरस्कार की तर्ज पर सत्यजीत रे इंटरनेशनल अवॉर्ड की शुरुआत की जाएगी-अमित शाह
-
Mar 21, 2021 18:42 IST
हमने तय किया है कि बंगाल में सातवां वेतन आयोग सभी कर्मचारियों को दिया जाएगा. बंगाल को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए हम CMO के अंतर्गत एंटी करेप्सन हेल्प लाइन की शुरुआत करेंगे, जिससे कोई भी नागरिक कम्पलेन सीधे मुख्यमंत्री जी को पहुंचा पाएगा-अमित शाह
-
Mar 21, 2021 18:42 IST
कृषक सुरक्षा योजना के तहत हम हर भूमिहीन किसान को हर वर्ष 4,000 रुपये की सहायता देंगे. उत्तर बंगाल, जंगलमहल और सुंदरवन क्षेत्र में 3 नए AIIMS बनाएंगे-अमित शाह
-
Mar 21, 2021 18:41 IST
सभी बेटियों के लिए KG से PG तक की पढ़ाई निशुल्क होगी. पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सभी महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा की व्यवस्था होगी. OBC आरक्षण की सूची में महिस्य, तेली और अन्य हिन्दू समुदाय जो रह गए हैं, उनको समाविष्ट करने का काम भी भाजपा की सरकार करेगी-अमित शाह
-
Mar 21, 2021 18:41 IST
हमने तय किया है कि देशभर में बेरोकटोक हर धर्म का त्योहार मनाया जाये. विशेषकर सरस्वती पूजा और दुर्गा पूजा का त्योहार मनाने के लिए, भाजपा की सरकार बनने के बाद किसी को कोर्ट की मदद की जरूरत नहीं पड़ेगी-अमित शाह
-
Mar 21, 2021 18:40 IST
हमने तय किया है कि सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट को पहली ही कैबिनेट में लागू करेंगे मुख्यमंत्री शरणार्थी योजना के तहत प्रत्येक शरणार्थी परिवार को पांच साल तक DBT से 10 हजार रुपया प्रतिवर्ष दिया जाएगा-अमित शाह
-
Mar 21, 2021 18:40 IST
हमने तय किया है कि पहले ही कैबिनेट के अंदर बंगाल के हर गरीब को आयुष्मान भारत योजना का लाभ पहुंच पाए. हमने तय किया है कि व्यक्ति क्या, परिंदा भी पर न मार पाए, इस तरह की सीमा सुरक्षा की व्यवस्था हम करेंगे-अमित शाह
-
Mar 21, 2021 18:39 IST
हर वर्ष किसानों को भारत सरकार का जो 6 हजार रुपये आता है उसमें राज्य सरकार का 4 हजार रुपया जोड़कर दिया जाएगा. मत्स्य पालकों को हर वर्ष 6 हजार रुपये दिए जाएंगे-अमित शाह
-
Mar 21, 2021 18:39 IST
राज्य सरकार की सभी नौकरियों में महिलाओं को 33% आरक्षण. पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलेगा साथ ही 75 लाख किसानों को जो 18 हजार रुपये तीन साल से जो ममता दीदी ने नहीं पहुंचाया है वो सीधे किसानों को बैंक अकाउंट में देंगे-अमित शाह
-
Mar 21, 2021 18:29 IST
राज्य सरकार की नौकरियों में महिलाओं को 33% आरक्षण दिया जाना चाहिए: अमित शाह
-
Mar 21, 2021 16:18 IST
आपको डबल इंजन की सरकार के रास्ते पर आने वाली हर रुकावट को दूर करते चलना है. भाजपा- स्कीम पर चलती है. TMC- स्कैम पर चलती है- पीएम
-
Mar 21, 2021 16:17 IST
बंगाल में आपको भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्थाएं मिलें, इसके लिए बीजेपी सरकार जरूरी है. बंगाल में विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए बीजेपी सरकार जरूरी है. आपके कॉलेज, यूनिवर्सिटिज की आधुनिकता बढ़े, इसके लिए बीजेपी सरकार जरूरी है- पीएम
-
Mar 21, 2021 16:16 IST
केंद्र सरकार हर घर पाइप से जल पहुंचाने के लिए अभियान चला रही है. हमने सैकड़ों करोड़ रुपए बंगाल सरकार को दिया है. लेकिन यहां की बहनें-बेटियां, बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान हैं. नल कहां है दीदी, जल कहां है दीदी? यहां खेतों में पानी क्यों नहीं है दीदी?
-
Mar 21, 2021 16:15 IST
यहां का किसान साल में सिर्फ एक फसल लेने के लिए मजबूर है. यहां सिंचाई व्यवस्थाएं जर्जर क्यों हैं, परियोजनाएं लटकी क्यों हैं दीदी? यहां युवा परेशान हैं, चाकरी, उद्योग, निवेश कहां है दीदी? आपने 10 साल में सिर्फ खोखली घोषणाएं की हैं, जमीन पर काम कहां है दीदी?
-
Mar 21, 2021 16:15 IST
दीदी और उनकी सरकार ने 10 साल के दौरान पश्चिम बंगाल में क्या खेला किया, ये पूरा क्षेत्र इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है. स्वर्गीय अजीत मूर्मू जैसे हमारे अनेक आदिवासी साथी तृणमूल के खैला के कारण शहीद हो गए- पीएम
-
Mar 21, 2021 16:14 IST
मैं जितना दीदी से आपके सवाल पूछता हूं, उतना वो मुझ पर गुस्सा करती हैं. अब तो कह रही हैं कि उनको मेरा चेहरा भी पसंद नहीं है. अरे दीदी, लोकतंत्र में चेहरा नहीं, जनता की सेवा, जनता के लिए किया गया काम कसौटी पर होता है- पीएम
-
Mar 21, 2021 16:12 IST
बांकुरा की ये तस्वीर साक्षी है कि बंगाल के लोगों ने ठान लिया है- दो मई, दीदी गई- PM
-
Mar 21, 2021 16:12 IST
तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति ने आपको क्या बना दिया है. आपने अपना ये असली चेहरा 10 साल पहले दिखा दिया होता तो बंगाल में कभी आपकी सरकार नहीं बनती. ये हिंसा, ये अत्याचार, ये उत्पीड़न ही करना था तो फिर मां-माटी-मानुष की बात क्यों की आपने- पीएम
-
Mar 21, 2021 16:11 IST
दी अगर आप चाहती हैं तो आप अपना पैर मेरे सर पर रख सकती हैं, मुझे लात मार सकती हैं. लेकिन दीदी मेरी दूसरी बात भी कान खोलकर सुन लीजिए. मैं आपको अब बंगाल के विकास को लात नहीं मारने दूंगा. मैं आपको बंगाल के सपनों को लात नहीं मारने दूंगा- पीएम
-
Mar 21, 2021 16:11 IST
बंगाल में दीदी के लोग दीवार पर तस्वीरें बना रहे हैं. तस्वीरों में दीदी मेरे सिर पर अपना पैर मार रही हैं. मेरे सिर के साथ फुटबॉल खेल रही हैं. आप बंगाल के संस्कार और यहां की महान परंपरा का अपमान क्यों कर रही हो दीदी? ये बंगाल तो देश को दिशा देने वाला है.
-
Mar 21, 2021 16:11 IST
आज जब मैं बांकुड़ा आया हूं, तो यहां रामपाड़ा के बहनों और भाइयों को भी विशेष तौर पर राम राम कहूंगा. रामपाड़ा की चर्चा आजकल पूरे देश में है. रामपाड़ा में आप राम पुकारेंगे तो हर घर से राम निकलेगा- पीएम
-
Mar 21, 2021 16:10 IST
आशोल परिवर्तन- बंगाल में एक ऐसी सरकार लाने के लिए जो सरकारी योजनाओं का पैसा गरीब तक पहुंचाए. आशोल परिवर्तन- बंगाल में एक ऐसी सरकार लाने के लिए जो तोलाबाजों, सिंडिकेट को जेल भेजे, भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई करे. आशोल परिवर्तन बंगाल में BJP लाकर दिखाएगी.
-
Mar 21, 2021 16:00 IST
बांकुरा की ये तस्वीर साक्षी है कि बंगाल के लोगों ने ठान लिया है- 2 मई, दीदी गई. आशोल पॉरिबोर्तोन- बंगाल के गौरव को बढ़ाने के लिए. आशोल पॉरिबोर्तोन- बंगाल में एक ऐसी सरकार लाने के लिए जो गरीबों की सेवा करे, उनकी तकलीफें दूर करें- पीएम
-
Mar 21, 2021 15:58 IST
मुझे याद है, जब मैं लोकसभा चुनाव के समय आपका आशीर्वाद मांगने आया था, तो यहां दीदी ने क्या क्या किया था. रैली ग्राउंड तक आने वाले सारे रास्ते बंद करवा दिए थे, टेंट हाउस से कुर्सियां तक न मिलें इसके लिए पुलिस को लगाया था- पीएम
-
Mar 21, 2021 15:09 IST
कांग्रेस राज में सवाल था कि असम को लुटने से कैसे बचाएं? उस समय सवाल था कि असम और देश की शान राइनो को कांग्रेस द्वारा पाले-पोसे गए शिकारी गिरोहों से कैसे बचाया जाएगा? यहां NDA की सरकार ने राइनो के शिकारियों को जेल में पहुंचाया है.
-
Mar 21, 2021 12:59 ISTतुष्टिकरण और घुसपैठ रोकने का काम भाजपा सरकार करेगी - अमित शाह
हमने तय किया है कि हम यहां ऐसी सरकार लाएंगे, जिसके रहते बंगाल के युवा को बंगाल के बाहर रोजगार के लिए नहीं जाना पड़ेगा. ये जो तुष्टिकरण और घुसपैठ हो रही है, उसको भी रोकने का काम भाजपा की सरकार करेगी - अमित शाह
-
Mar 21, 2021 12:59 ISTबंगाल में हर काम के लिए कटमनी देना पड़ता - शाह
बंगाल में हर काम के लिए कटमनी देना पड़ता है, टोलाबाजी हो रही है. ममता दीदी कहती हैं कि 500 रुपये ही तो लिए उसमें क्या हुआ - अमित शाह
-
Mar 21, 2021 12:58 ISTअमित शाह ने कम्युनिस्ट और टीएमसी पर हमला बोला
बंगाल के एग्रा में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि मैं आज बंगाल के इस कोने में एग्रा की इस धरती पर आपको बताने आया हूं, 37 साल तक आपने कम्युनिस्टों की सरकार चुनी और फिर आपने दीदी की सरकार चुनी. लेकिन इसने बंगाल का भला नहीं किया.
-
Mar 21, 2021 12:33 ISTकांग्रेस ने चाय बागान में काम करने वाले परिवारों को अभाव में रखा- मोदी
कांग्रेस ने चाय बागान में काम करने वाले परिवारों को भी वर्षों तक अभाव में रखा. बीते पांच सालों में भाजपा ने NDA सरकार ने चाय बागान में काम करने वाले साथियों के लिए पढ़ाई, कमाई और दवाई से जुड़ी जरूरतों के लिए एक के बाद एक कदम उठाए हैं. चाय जनजाति के साथियों और इस जनजाति से निकली महान विभूतियों को मान-सम्मान और स्वाभिमान का जीवन देने के लिए NDA प्रतिबद्ध हैं. टी गार्डन्स में काम करने वाले श्रमिक साथियों की दैनिक मजदूरी बढ़े इसके लिए भी असम सरकार पूरी तरह गंभीर है - PM मोदी
-
Mar 21, 2021 12:32 ISTकांग्रेस के लोगों की बातों पर देश में कोई भरोसा नहीं- मोदी
केरल में लेफ्ट को गाली देते हैं, पश्चिम बंगाल में कुर्सी की आस में लेफ्ट को गले लगाते हैं. खुद को सेकुलर बताते हैं, लेकिन असम, पश्चिम बंगाल और केरल में संप्रदाय के आधार पर बने दलों के साथ दोस्ती करते हैं. सत्ता के सामने इनको कुछ नहीं दिखता. इसी कारण अब कांग्रेस के लोगों की बातों पर देश में कोई भरोसा नहीं कर रहा- PM मोदी
-
Mar 21, 2021 12:31 ISTकांग्रेस को खजाना भरने के लिए सत्ता चाहिए- मोदी
भाजपा के नेतृत्व में NDA सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है. लेकिन आज के कांग्रेस नेताओं को तो सिर्फ सत्ता से मतलब है, वो चाहे कैसे भी मिले. असल में कांग्रेस का खज़ाना अब खाली हो गया है, उसे भरने के लिए इन्हें किसी भी कीमत पर सत्ता चाहिए- नरेंद्र मोदी
-
Mar 21, 2021 12:30 ISTकांग्रेस मतलब, झूठे घोषणापत्र की गारंटी- मोदी
कांग्रेस मतलब- झूठे घोषणापत्र की गारंटी, कंफ्यूजन की गारंटी, अस्थिरता की गारंटी, बम-बंदूक और ब्लॉकेड की गारंटी, कांग्रेस मतलब हिंसा और अलगाववाद की गारंटी, भ्रष्टाचार की गारंटी, घोटालों की गारंटी - नरेंद्र मोदी
-
Mar 21, 2021 12:29 ISTअसम में कांग्रेस के घोषणापत्र पर सवाल
50 साल से ज्यादा असम पर राज करने वाले लोग आजकल असम को पांच गारंटी दे रहे हैं. असम के लोग इनकी रग-रग से वाकिफ हैं. इन लोगों को झूठे वायदे करने की, झूठे घोषणापत्र बनाने की आदत पड़ गई है- मोदी
-
Mar 21, 2021 12:28 ISTजब कांग्रेस केंद्र और असम में थी, तब डबल नेग्लेक्ट था- मोदी
वो दिन कौन भूल सकता है जब कांग्रेस सेंटर में भी थी और असम में भी, तब नेग्लेक्ट भी डबल था क्योंकि असम के लोगों की ना राज्य में सुनवाई थी, ना केंद्र में सुनवाई थी. तब भ्रष्टाचार भी डबल था क्योंकि कांग्रेस के स्थानीय नेता को भी कट देना होता था और केंद्र के नेता को भी. तब घुसपैठिये भी डबल थे, क्योंकि राज्य सरकार को भी वोट बैंक खड़ा करना था और केंद्र सरकार को भी - नरेंद्र मोदी
-
Mar 21, 2021 12:26 ISTदशकों तक कांग्रेस असम के सामर्थ्य पर बैठी रही- मोदी
असम की एक और बहुत बड़ी ताकत है पेट्रोलियम और इससे जुड़े उद्योग. दशकों तक कांग्रेस असम के इस सामर्थ्य पर भी बैठी रही. बीते 6 साल में तेल और गैस के सेक्टर में असम में 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया गया है- मोदी
-
Mar 21, 2021 12:25 ISTआपस में लड़ाओ और राज करो, कांग्रेस का यही फॉर्मूला - मोदी
गरीब के सपने दिखाओ, झूठ बोलो, उसे आपस में लड़ाओ और राज करो, यही कांग्रेस का हमेशा सत्ता में रहने का फॉर्मूला रहा है - मोदी
-
Mar 21, 2021 12:21 ISTNDA के सेवाकाल में आज असम में शांति - मोदी
कांग्रेस राज में सवाल था कि दशकों से अशांत चल रहे असम में कभी स्थाई शांति आ पाएगी या नहीं? NDA के सेवाकाल में आज असम में शांति स्थापित हुई है, स्थिरता आई है. कांग्रेस के राज में एक और सवाल था कि असम और देश की शान, यहां राइनो को कांग्रेस द्वारा पाले-पोसे गए शिकारी गिरोहों से कैसे बचाया जाएगा? ये सवाल था या नहीं? यहां भाजपा की, एनडीए की सरकार ने राइनो के दुश्मन शिकारियों को जेल के पीछे पहुंचाया है- पीएम नरेंद्र मोदी
-
Mar 21, 2021 12:18 ISTकांग्रेस पर मोदी ने बोला हमला
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस राज में असम के सामने सवाल था कि असम को लुटने से कैसे बचाएं? NDA के सेवाकाल में आज असम पूरे सामर्थ्य के साथ नई बुलंदियां छूने के लिए आगे बढ़ रहा है.
-
Mar 21, 2021 12:17 ISTअसम में NDA सरकार ने अनेक सुविधाएं पहुंचाईं- मोदी
एनडीए की डबल इंजन की सरकार ने असम में बिजली, शौचालय, गैस, मुफ्त इलाज ऐसी अनेक सुविधाएं आप तक पहुंचाई हैं अब हर घर जल पहुंचाने के लिए हम पूरी ताकत से पूरी ईमानदारी से जुटे हैं - मोदी
-
Mar 21, 2021 12:17 ISTरैली में पीएम मोदी बोले- असम में दूसरी बार बीजेपी सरकार बनना तय
रैली में पीएम मोदी ने कहा कि अब ये तय हो गया है- असम में दूसरी बार भाजपा सरकार, असम में दूसरी बार NDA सरकार और असम में दूसरी बार डबल इंजन की सरकार.
-
Mar 21, 2021 11:56 ISTप्रियंका गांधी असम पहुंचीं
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी असम पहुंच गई हैं. वह आज यहां तीन जगहों पर रैलियां करेंगी.
-
Mar 21, 2021 11:56 ISTप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम पहुंच गए हैं. वह थोड़ी देर में बोकाघाट में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.
Assam: Prime Minister Narendra Modi to address a public rally at Bokakhat, shortly pic.twitter.com/kSuGGUksMB
— ANI (@ANI) March 21, 2021
-
Mar 21, 2021 11:50 ISTभाजपा नेत्री के घर पर रात में की गई बमबारी
पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के बक्शीरहाट इलाके में एक भाजपा कर्मी के घर पर बम बाजी करने का आरोप टीएमसी कर्मियों पर लगा है. बताया जाता है कि रीता अधिकारी नामक महिला बीजेपी नेत्री के घर पर रात के अंधेरे में टीएमसी कर्मियों ने बम बाजी की. हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. इस घटना के बाद जहां भाजपा की ओर से टीएमसी पर आरोप लगाए जा रहे हैं. वहीं टीएमसी इसे सिरे से नकार रही है. घटना के बाद बक्शीरहाट थाना पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुटे हैं.
-
Mar 21, 2021 08:15 ISTचुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की कोआर्डिनेशन कमेटी की आज बैठक
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की कोआर्डिनेशन कमेटी की आज बैठक होगी. बैठक में प्रचार से लेकर, लॉजिस्टिक और मेनिफोस्टो पर चर्चा की जाएगी. बैठक में बड़े नेताओं के शामिल हो सकते हैं.
-
Mar 21, 2021 08:14 ISTयह खबर भी पढ़ें...
-
Mar 21, 2021 08:13 ISTप्रियंका गांधी आज असम के दौरे पर
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज असम के दौरे पर रहेंगी. वह राज्य में तीन अलग अलग जगहों पर रैलियों को संबोधित करेंगी.
-
Mar 21, 2021 08:12 ISTबंगाल में बीजेपी आज जारी करेगी अपना संकल्प पत्र
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर में जनसभा को संबोधित करें. इसके अलावा वह आज शाम 5:30 बजे पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करेंगे.
-
Mar 21, 2021 08:11 ISTबंगाल और असम में आज मोदी की रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम के बोकाखाट और पश्चिम बंगाल के बांकुरा में रैलियों को संबोधित करेंगे.
Prime Minister Narendra Modi to address public meetings at Bokakhat, Assam and Bankura, West Bengal today
(file photo) pic.twitter.com/uMofAjP0ct
— ANI (@ANI) March 21, 2021