विधानसभा चुनाव 2021 (Assembly Elections 2021) : पश्चिम बंगाल और असम समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है. पश्चिम बंगाल और असम समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है. शुक्रवार को पीएम मोदी की तमिलनाडु और केरल में रैली है. दूसरी तरफ गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को फिर पश्चिम बंगाल में रोड शो करेंगे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भी कई जगहों पर रैली हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा असम में रैली करेंगी. चुनाव से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए बने रहिए www.newsnationtv.com के साथ
-
Apr 02, 2021 17:52 IST
1,200 करोड़ रुपये की लागत से गुवाहाटी में गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बन रहा है. 75 हेक्टेयर भूमि पर 50 करोड रुपये की लागत से बैंबू इंडस्ट्री develop होगी- जेपी नड्डा
-
Apr 02, 2021 17:52 IST
असम के चांगसारी में एम्स आना कोई छोटी बात नहीं है. 1,100 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस एम्स में करीब 750 बैड होंगे. इसके साथ ही एक अलग अस्पताल 750 बैड का बन रहा है. जब मैं स्वास्थ्य मंत्री था, तब गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक बनाया गया है- जेपी नड्डा
-
Apr 02, 2021 15:35 IST
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यही कारण है कि बाबासाहेब अम्बेडकर ने सवाल किया- क्या साम्यवाद और मुक्त लोकतंत्र कभी सह-अस्तित्व में हो सकते हैं? उन्होंने कहा कि साम्यवाद एक जंगल की आग की तरह है जो सब कुछ जला और भस्म कर देगा. हमारे समाज की संस्कृति को रौंदने के प्रयासों के रास्ते में बीजेपी के कारसेवक खड़े होंगे.
-
Apr 02, 2021 15:33 IST
एलडीएफ ने सबसे पहले केरल की छवि को बिगाड़ने की कोशिश की और केरल की संस्कृति को पिछड़ा दिखाने की कोशिश की. तब उन्होंने शरारत करने के लिए एजेंटों का उपयोग करके पवित्र स्थानों को अस्थिर करने का प्रयास किया- पीएम मोदी
-
Apr 02, 2021 14:20 ISTरॉबर्ट वॉड्रा कोरोना पॉजिटिव हुए, प्रियंका गांधी आइसोलेशन में
रॉबर्ट वाड्रा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रियंका गांधी ने खुद को आइसोलेशन में रखा है.
Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra goes into self-isolation after her husband Robert Vadra tested positive for #COVID19. She has tested negative for COVID.
(File photo) pic.twitter.com/kgTqt3L1IA
— ANI (@ANI) April 2, 2021
-
Apr 02, 2021 13:57 ISTकोरोना मरीज के संपर्क में आईं प्रियंका, सभी दौरे रद्द
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कोरोना मरीज के संपर्क में आने के बाद अपने सभी दौरे रद्द कर दिए हैं. हालांकि उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
हाल में कोरोना संक्रमण के संपर्क में आने के चलते मुझे अपना असम दौरा रद्द करना पड़ रहा है। मेरी कल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है मगर डॉक्टरों की सलाह पर मैं अगले कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहूँगी। इस असुविधा के लिए मैं आप सभी से क्षमाप्रार्थी हूँ। मैं कांग्रेस विजय की प्रार्थना करती हूँ pic.twitter.com/B1PlDyR8rc
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 2, 2021
-
Apr 02, 2021 13:53 ISTनंदीग्राम से हार रहीं ममता दीदी- शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी नंदीग्राम से हार रहीं हैं. कल लोगों ने जो कुछ नंदीग्राम में देखा, वो इस बात का सबूत है.
Didi has lost Nandigram. The scenes that you witnessed yesterday tell that she is losing in Nandigram: Home Minister and BJP leader Amit shah in Alipurduar, West Bengal#WestBengalElections2021 pic.twitter.com/nU2qSnUW57
— ANI (@ANI) April 2, 2021
-
Apr 02, 2021 13:51 IST
बंगाल के अलीपुरदौर रैली में बोले अमित शाह- 2 मई के बाद बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. सरकार बनते ही भ्रष्टाचारी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के हत्यारों को जेल भेजा जाएगा.
Those who are corrupt, & killed BJP workers, will be jailed after May 2. Be it coal mafia, sand mafia, water tanker mafia, or the ones involved in cow slaughtering. We'll form an SIT to probe them: Home Minister & BJP leader Amit Shah in Alipurduar, West Bengal#WestBengalPolls pic.twitter.com/jQe53r7X4u
— ANI (@ANI) April 2, 2021
-
Apr 02, 2021 13:23 IST
पिछले 50 साल में बोडो समस्या के चलते हजारों लोग हताहत हुए, पुलिस के हजारों लोग मारे गए. लेकिन मोदी जी की इच्छाशक्ति और अमित शाह जी की रणनीति ने बोडो एकॉर्ड कराकर जहां असम की अस्मिता को सुरक्षित रखा, वहीं बोडो समस्या को हमेशा के लिए सुलझा दिया गया- जेपी नड्डा
-
Apr 02, 2021 13:22 IST
असम के लिए हमारे 10 संकल्प हैं. बाढ़ के प्रकोप से हम यहां के लोगों को निजात दिलाएंगे. अरुण उदय के तहत अब हम 3,000 रुपये 30 लाख बहनों को देंगे. 2.5 लाख रुपये नामघरों के लिए दिए जाएंगे. बेटियों की शिक्षा मुफ्त होगी. 8वीं कक्षा के बाद बेटियों को साइकिल दी जाएगी- जेपी नड्डा
-
Apr 02, 2021 13:22 IST
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 1,000 करोड़ रुपये चाय बागानों के लिए दिए हैं. ये धनराशि बच्चों की शिक्षा और महिलाओं के स्वास्थ्य पर खर्च होगा. चाय बागान पर जो पक्की सड़कें हैं, वो भी असम की भाजपा सरकार ने बनाई है- जेपी नड्डा
-
Apr 02, 2021 13:21 IST
आजकल चुनाव में बहुत कुछ देखने को मिल रहा है. कोई मंदिर जा रहा है, पिछले 50 साल में मंदिर नहीं गए, अब जा रहे हैं. कोई चंडीपाठ कर रहा है, बंगाल में ममता दीदी को पहले कभी जरूरत नहीं पड़ी लेकिन अब चंडीपाठ कर रही हैं - जेपी नड्डा
-
Apr 02, 2021 13:20 IST
नड्डा बोले- कुछ राजनीतिक कार्यकर्ता या नेता होते हैं, और कुछ राजनीतिक सैलानी होते हैं. ये राजनीति में, चुनाव के वक्त घूमने आते हैं. राहुल गांधी भी राजनीतिक सैलानी की तरह आए और चाय बागान का फोटो लगाया. लेकिन वो चाय बागान ताइवान और श्रीलंका के थे.
-
Apr 02, 2021 13:19 ISTअसम में जेपी नड्डा की रैली
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने असम के पटाचरकुजी में रैली में कहा- आज कांग्रेस पार्टी मानसिक दिवालियेपन और अवसरवादी राजनीति में घिर चुकी है. कांग्रेस का वैचारिक पृष्ठभूमि पर मानसिक दिवालियापन हो चुका है.
-
Apr 02, 2021 12:25 IST
उत्तर बंगाल में जो राजनीतिक हिंसा हुई है, आप एक बार नरेन्द्र मोदी जी को मौका दो, उत्तर बंगाल से इस राजनीतिक हिंसा को भाजपा हमेशा के लिए समाप्त कर देगी- अमित शाह
-
Apr 02, 2021 12:25 IST
गृहमंत्री अमित शाह बोले - कल नंदीग्राम में तय हो गया है कि वहां दीदी चुनाव हार रही हैं. बाद में उनके सलाहकार गए कि दीदी कहां से लडोगी. उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल के अलावा कहीं से भी लड़ा दो, उत्तर बंगाल वाले मुझे नहीं जीताने वाले.
-
Apr 02, 2021 11:52 ISTमिथुन चक्रवर्ती का रोड शो
मिथुन चक्रवर्ती ने शुक्रवार को हुगली में रोड शो किया. इसमें लोगों की भारी भीड़ जुटी.
West Bengal: Actor & BJP leader Mithun Chakraborty holds a roadshow in Pursurah of Hooghly district for party's candidate Biman Ghosh. He says, "There was no 'parivartan' earlier, it was a lie. There will be a change now, there will be no riots or violence. This is BJP's motto." pic.twitter.com/raR8dWhY7b
— ANI (@ANI) April 2, 2021
-
Apr 02, 2021 10:09 ISTममता बनर्जी दूसरे चरण के मतदान के बाद नंदीग्राम से कोलकाता के लिए रवाना
ममता बनर्जी दूसरे चरण के मतदान के बाद नंदीग्राम से कोलकाता के लिए रवाना.
West Bengal: CM Mamata Banerjee leaves from Nandigram for Kolkata airport. Nandigram went to polls yesterday in the second phase of #WestBengalPolls
The CM and TMC leader will hold three public rallies in Alipurduar and Cooch Behar today. pic.twitter.com/yRAJS2yAWj
— ANI (@ANI) April 2, 2021
-
Apr 02, 2021 09:16 ISTअसम में प्रियंका गांधी की तीन रैलियां
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की आज असम में तीन जगह रैलियां हैं.
-
Apr 02, 2021 09:11 ISTममता बनर्जी की तीन रैलियां
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आज बंगाल में दिनहटा, तूफानगंज और फटकाटा में रैली है.
-
Apr 02, 2021 09:03 ISTअमित शाह का बंगाल दौरा
गृहमंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. वह कूचबिहार और अलीपुरदौर में रैली को संबोधित करेंगे. वहीं दक्षिण 24 परगना और हुगली में उनका रोड शो भी है.
-
Apr 02, 2021 09:01 ISTप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का तमिलनाडु-केरल दौरा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज तमिलनाडु और केरल के दौरे पर हैं. वह शुक्रवार को मदुरई, पथानमथिट्टा, कन्याकुमारी और तिरूवनंतपुरम में रैली को संबोधित करेंगे.