Assembly Election Updates : पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण का चुनाव प्रचार थमा

विधानसभा चुनाव 2021 (Assembly Elections 2021) : पश्चिम बंगाल और असम समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान और तेज हो गया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Narendra Modi

दूसरे चरण में प्रचार अभियान का आखिरी दिन, पार्टियों ने झोंकी ताकत( Photo Credit : ANI)

Advertisment

विधानसभा चुनाव 2021 (Assembly Elections 2021) : पश्चिम बंगाल और असम समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान और तेज हो गया है. आज दूसरे चरण के लिए प्रचार अभियान का आखिरी दिन है. लिहाजा इस चरण में राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. मंगलवार के दिन रैलियों की भरमार है. प्रधानमंत्री मोदी, ममता बनर्जी और राहुल गांधी समेत कई बड़े धुरंधर चुनावी प्रचार के लिए आज मैदान में उतरे हैं. बंगाल और असम में पहले चरण में 27 मार्च को वोट डाले गए थे. अब दूसरे चरण में 1 अप्रैल को मतदान होना है.

  • Mar 30, 2021 18:46 IST

    NDA की सरकार पुडुचेरी को श्रेष्ठ बनाने के लिए काम करेगा. हम इसे व्यापार, शिक्षा और पर्यटक स्थल बनाएंगे. पुडुचेरी आत्मनिर्भर भारत में अपना अहम योगदान दे रहा है. भविष्य में NDA सरकार का ध्यान पुडुचेरी में आर्थिक विकास पर रहेगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुडुचेरी में



  • Mar 30, 2021 18:06 IST

    Assembly Election Live Updates : पुडुचेरी में पीएम मोदी का संबोधन शुरू



  • Mar 30, 2021 17:53 IST

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुडुचेरी पहुंचे, यहां वो एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.



  • Mar 30, 2021 15:49 IST
    मिथुन चक्रवर्ती और ममता के रोड शो के दौरान भिड़े बीजेपी और टीएमसी समर्थन

    नंदीग्राम में मिथुन चक्रवर्ती के रोड शो के लिए इकट्ठा हुए बीजेपी समर्थकों और ममता की रैली में जा रहे टीएमसी कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हो गई. हालांकि स्थिति को तत्काल सुरक्षाबलों ने संभाल लिया, जिससे टकराव होने से बच गया.



  • Mar 30, 2021 15:02 IST
    प्रियंका गांधी ने केरल में रोड शो किया

    कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने केरल में छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये मंगलवार को प्रचार अभियान शुरू करते हुए अलप्पुझा जिले के कयमकुलम में रोड शो किया और पार्टी उम्मीदवार के लिये वोट मांगे.



  • Mar 30, 2021 14:47 IST
    कांग्रेस और डीएमके पर मोदी का वार

    मैं आज यहां से कांग्रेस और डीएमके को कहना चाहता हूं कि कृपया अपनी पार्टी के नेताओं को काबू में रखो. मैं कांग्रेस और डीएमके को बताना चाहता हूं कि तमिलनाडु के लोग हर चीज पर गौर कर रहे हैं, वो राज्य की महिला का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे- प्रधानमंत्री



  • Mar 30, 2021 14:46 IST
    कांग्रेस और डीएमके का वंशवाद का एजेंडा- मोदी

    एक तरफ एनडीए का विकास का एजेंडा है और दूसरी तरफ कांग्रेस और डीएमके का वंशवाद का एजेंडा है. उनके नेताओं के भाषण में आपको देने के लिए कुछ भी सकारात्मक नहीं है, वो मुश्किल से अपने विज़न और काम की बात करते हैं- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी



  • Mar 30, 2021 14:46 IST
    तमिलनाडु के धरमपुरम में प्रधानमंत्री मोदी ने की रैली

    तमिलनाडु के धरमपुरम में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत को तमिलनाडु की संस्कृति पर बहुत गर्व है. मेरी ज़िंदगी का सबसे खुशी का पल तब था, जब मुझे दुनिया की सबसे पुरानी भाषा तमिल में संयुक्त राष्ट्र में कुछ शब्द कहने का मौका मिला.



  • Mar 30, 2021 14:05 IST
    नंदीग्राम में ममता को हराकर परिवर्तन की शुरुआत होगी- अमित शाह

    नंदीग्राम में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि रोड शो में जनता का उत्साह दिखा. यहां सुवेंदु अधिकारी की जीत तय है. बीजेपी के लिए लोगों के मन में भारी उत्साह है. यहां बड़े अंतर से जीत रहे हैं. जबकि बंगाल में 200 से ज्यादा सीटें जीत रहे हैं. नंदीग्राम में ममता को हराकर परिवर्तन की शुरुआत होगी.



  • Mar 30, 2021 13:33 IST
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु पहुंचे

    केरल के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु पहुंच गए हैं. पीएम मोदी धारापुरम में थोड़ी देर में जनसभा को संबोधित करेंगे.



  • Mar 30, 2021 13:31 IST
    केरल में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का रोड शो शुरू

    केरल में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का रोड शो शुरू हो गया है. प्रियंका दो दिवसीय चुनावी दौरे पर केरल पहुंची हैं.



  • Mar 30, 2021 12:57 IST
    मिथुन चक्रवर्ती का रोड शो शुरू

    खड़गपुर में बीजेपी नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का रोड शो शुरू हो गया है. मिथुन अभिनेता हिरेन चटर्जी के लिए वोट मांग रहे हैं. 



  • Mar 30, 2021 12:56 IST
    बीजेपी पर ममता ने बोला हमला

    रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने लोगों से कहा कि भारतीय जनता पार्टी को राजनीतिक रूप से दफन करें और उन्हें नंदीग्राम और पश्चिम बंगाल से हटा दें.



  • Mar 30, 2021 12:51 IST
    पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए अन्नाद्रमुक ने 8 नेताओं को किया बर्खास्त

    तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए मंगलवार को अपने आठ नेताओं को पार्टी से निकाल दिया, जिनमें पूर्व सांसद वी. एझुमलाई भी शामिल हैं.



  • Mar 30, 2021 12:35 IST
    प्रधानमंत्री ने लेफ्ट के नेताओं को जूनियर गुंडा बताया

    केरल में कई बार लेफ्ट पार्टियां सत्ता में रही, लेकिन उनके नेता अब भी ऐसे पेश आते हैं जैसे वो जूनियर लेवल के गुंडे हों. उनकी नजरों के सामने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों को मारा और पीटा जाता है, राजनीति में ये अच्छा नहीं है- प्रधानमंत्री



  • Mar 30, 2021 12:34 IST
    केरल और पर्यटन का करीबी रिश्ता- मोदी

    केरल के पलक्कड़ में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केरल और पर्यटन का करीबी रिश्ता है, ये दुखद है कि UDF और LDF ने यहां पर्यटन इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए खास काम नहीं किया.



  • Mar 30, 2021 12:33 IST
    नंदीग्राम में अमित शाह का भी रोड शो शुरू

    बंगाल के नंदीग्राम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भी रोड शो शुरू हो गया है. शाह आज सुवेंदु अधिकारी के लिए प्रचार करने पहुंचे हैं. 



  • Mar 30, 2021 12:21 IST
    ममता बनर्जी के रोड शो में लगे 'जय श्रीराम' के नारे

    ममता बनर्जी नंदीग्राम में रोड शो कर रही हैं. बताया जा रहा है कि नंदीग्राम में ममता के रोड शो के दौरान जय श्रीराम के नारे लगे. ममता इस बार नंदीग्राम से ही चुनाव लड़ रही हैं.



  • Mar 30, 2021 12:19 IST
    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नंदीग्राम पहुंचे

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नंदीग्राम पहुंच गए हैं. वह नंदीग्राम में सुवेंदु अधिकारी के लिए रोड शो करेंगे.



  • Mar 30, 2021 12:11 IST
    हमारा मकसद समावेशी विकास है. प्रधानमंत्री

    एनडीए सरकार मेडिकल और तकनीकी शिक्षा स्थानीय भाषा में भी उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही है. एनडीए सामाजिक न्याय को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करती रहेगी, हमारा मकसद समावेशी विकास है. प्रधानमंत्री



  • Mar 30, 2021 12:06 IST
    मोदी ने किसानों और एमएसपी का जिक्र किया

    हमारी सरकार कृषि के विकास और किसानों के कल्याण के लिए काम कर रही है. कई सालों तक सरकारों ने एमएसपी बढ़ाने का वादा किया, लेकिन हमारी सरकार को किसानों के लिए एमएसपी बढ़ाने का सम्मान मिला- प्रधानमंत्री



  • Mar 30, 2021 11:59 IST
    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी केरल पहुंचीं

    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी केरल पहुंच गई हैं. वह दो दिन के चुनावी दौरे पर यहां आई हैं.



  • Mar 30, 2021 11:55 IST
    नंदीग्राम में ममता बनर्जी का रोड शो शुरू

    नंदीग्राम में ममता बनर्जी का रोड शो शुरू हो गया है. टीएमसी की मुखिया ममता बनर्जी व्हील चेयर पर बैठकर रोड शो कर रही हैं.



  • Mar 30, 2021 11:52 IST
    यह खबर भी पढ़ें...


  • Mar 30, 2021 11:52 IST

    लोग देख रहे हैं कि कैसे UDF और LDF लोगों को गुमराह करते हैं. ये साफ है कि UDF और LDF के दो मकसद हैं, वोट बैंक की राजनीति को आगे बढ़ाना और जेब भरना- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी



  • Mar 30, 2021 11:44 IST
    ममता बनर्जी पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया वार

    केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हमला बोलते हुए कहा कि ममता बनर्जी ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है. पिछले दो दिन से नंदीग्राम में हम उनके कार्यक्रम देख रहे हैं, लोगों से जिस तरह से उन्हें नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है उससे उन्हें घोर निराशा हो रही है. उससे घबराकर वो कुछ भी कह रही हैं.



  • Mar 30, 2021 11:40 IST
    एलडीएफ और यूडीएफ पर हमला

    एलडीएफ और यूडीएफ पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इन दोनों से केरल की जनता परेशान है. इन दोनों के बीच मैच फिक्सिंग है. 5 साल एक गठबंधन लूटता है तो अगले 5 साल दूसरा गठबंधन लूटता है. जबकि दिल्ली में एलडीएफ और यूडीएफ दोनों एक हो जाते हैं. 



  • Mar 30, 2021 11:38 IST
    केरल के लोगों से बीजेपी का गहरा नाता- मोदी

    पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहां के लोगों से बीजेपी का गहरा नाता है. मैं केरल में विकास के विजन को लेकर आया हूं. 



  • Mar 30, 2021 11:34 IST
    केरल में प्रधानमंत्री मोदी की रैली

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल के पलक्कड में रैली को संबोधित कर रहे हैं. 



  • Mar 30, 2021 08:35 IST
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 3 राज्यों में रैलियां

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.



  • Mar 30, 2021 08:23 IST
    प्रियंका गांधी आज केरल में

    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज केरल पहुंचेंगी. वह चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. इसके अलावा अन्य कार्यक्रमों भी पहुंचेंगी. 



  • Mar 30, 2021 08:20 IST
    राहुल गांधी आज असम के दौरे पर

    कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज असम के दौरे पर हैं. वह दो चुनावी रैलियों को संबोधित करने के साथ कुल 3 कार्यक्रमों में शामिल होंगे. 



  • Mar 30, 2021 08:19 IST
    मिथुन चक्रवर्ती आज नंदीग्राम में रोड शो करेंगे

    नंदीग्राम में आज सियासी घमासान तेज है. ममता के अलावा मिथुन चक्रवर्ती भी आज नंदीग्राम में रोड शो करेंगे. वह एक नहीं, बल्कि 4 जगहों पर रोड शो करेंगे.



  • Mar 30, 2021 08:16 IST
    ममता बनर्जी आज नंदीग्राम में झोंकेंगी ताकत

    ममता बनर्जी आज नंदीग्राम में पूरी ताकत के साथ प्रचार अभियान में उतरेंगी. वह आज नंदीग्राम में एक रोड शो करेंगी तो साथ ही 3 चुनावी रैलियों को भी संबोधित करेंगी. 



Narendra Modi rahul gandhi West Bengal Mamata Banerjee नरेंद्र-मोदी ममता-बनर्जी assam assembly-elections-2021 kerala
Advertisment
Advertisment
Advertisment