Advertisment

अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक, पीएम नरेंद्र मोदी बोले- उनका जाना पिता को खोने जैसा

जून महीने में डॉक्टर्स की सलाह पर वाजपेयी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अस्पताल पहुंच कर उनसे मुलाकात की।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक, पीएम नरेंद्र मोदी बोले- उनका जाना पिता को खोने जैसा

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (पीटीआई)

Advertisment

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार शाम को निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। एम्स के मुताबिक उनका निधन शाम 5 बजकर 5 मिनट पर हुआ। वह पिछले नौ सप्ताह से एम्स में भर्ती थे। एम्स अस्पताल ने कहा कि पिछले 36 घंटों से उनकी हालत बहुत ज्यादा खराब थी और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था।

अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर केंद्र सरकार ने सात दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर को बुधवार सुबह 9 बजे बीजेपी मुख्यालय में रखा जाएगा जहां लोग उनका अंतिम दर्शन करेंगे।

अटल बिहारी वाजपेयी की मौत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'मैं नि:शब्द हूं, शून्य में हूं, लेकिन भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है।  हम सभी के श्रद्धेय अटल जी हमारे बीच नहीं रहे। अपने जीवन का प्रत्येक पल उन्होंने राष्ट्र को समर्पित कर दिया था। उनका जाना, एक युग का अंत है।'

वाजपेयी का जन्म 25 दिसम्बर 1924 में हुआ था। उनका एम्स में डॉ. रणदीप गुलेरिया की निगरानी में इलाज हो रहा था, जो एम्स के निदेशक भी हैं। 

अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ी सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

LIVE UPDATES:

# डीएमके नेता एमके स्टालिन और कनिमोझी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनके आवास पर दी श्रद्धांजलि।

# श्रीलंका के विदेश मंत्री लक्ष्मण बंडारा किरेल्ला पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।

# त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देब ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनके आवास पर दी श्रद्धांजलि।

# मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए सभी बत्तियां कुछ देर के लिए बंद की गई।

# पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी।

# कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनके आवास पर श्रद्धांजलि देते हुए।

# कांग्रेस नेता अशोक गहलोत, गुलाम नबी आजाद, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अटल बिहारी वाजपेयी को उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि।

# इमरान खान ने कहा, अटल बिहारी वाजपेयी इस उपमहाद्वीप के प्रभावशाली व्यक्तित्व थे। भारत-पाक संबंध को बेहतरीन करने के उनके प्रयासों को हमेशा याद किया जाएगा। विदेश मंत्री रहते हुए श्री वाजपेयी ने भारत-पाक संबंधों को सुधारने का जिम्मा लिया था।

# सोनिया गांधी ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि, कहा- 'अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से काफी दुखी हूं। हमारे राष्ट्रीय जीवन में वाजपेयी एक अत्यंत उत्कृष्ठ व्यक्तित्व थे। पूरे जीवन में वे लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए खड़े रहे और उन्होंने सांसद, केंद्रीय मंत्री या प्रधानमंत्री के रूप में सभी कार्यों में अपनी इस प्रतिबद्धता को साबित किया।'

# भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त डोमिनिक एसकिथ ने कहा, 'भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से हम दुखी हैं। हम उन्हें भारत के महानतम नेताओं में एक के रूप में याद रखेंगे। श्री वाजपेयी यूके में एक उत्कृष्ठ राजनीतिज्ञ के रूप में सम्मानित थे।'

# पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, वरिष्ठ बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि।

# शेख हसीना ने कहा, सरकार और बांग्लादेश के लोगों और मैं अपनी तरफ से उनके परिवार, भारत सरकार और लोगों के प्रति सहानुभूति और सांत्वना प्रकट करती हूं। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं।

# बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा, 'भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के दुखद निधन पर अचंभित हूं, भारत के सबसे प्रसिद्ध बेटों में एक। उन्हें अच्छी सरकार चलाने और भारत के आम लोगों के मुद्दों के साथ-साथ क्षेत्रीय शांति और समृद्धि को प्रमुखता देने के लिए याद किया जाएगा।'

# पाकिस्तान सरकार ने कहा, 'वे विकास के लिए सार्क और क्षेत्रीय सहयोग के मुख्य समर्थक थे। पाकिस्तान सरकार और यहां के लोगों का उनके परिवार, सरकार और भारत के लोगों के प्रति गहरी सहानुभूति व्यक्त करती है।'

# पाकिस्तान सरकार ने अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर जताया दुख। पाकिस्तान सरकार ने कहा- 'वह एक प्रख्यात राजनीतिज्ञ थे जिन्होंने भारत-पाक संबंधों में सुधार लाने के लिए योगदान दिया।'

# गृह मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि।

# अटल बिहारी के अंतिम दर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके घर पहुंचे, दी श्रद्धांजलि

# पीएम मोदी ने कहा- अटल जी का जाना पिता को खोने जैसा, मां भारती के सच्चे सपूत थे अटल जी

# प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, भारत ने अपने अनमोल रत्न को खोया है, अटल जी का जीवन हमें प्रेरणा देता रहेगा।

# पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर को तिरंगे से लपेटा गया।

# दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा- दिल्ली के सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल (निजी और सरकारी) और सभी संस्थाएं शुक्रवार को बंद रहेंगे।

# पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अटल बिहारी वाजपेयी के घर पहुंची।

# संसद में गरीबों की आवाज को खो दिया, व्यक्ति के जाने से विचार खत्म नहीं होगा, कल शाम 4:00 बजे होगा अंतिम संस्कार: शाह

# शाह ने कहा, करोड़ों युवाओं ने अपने प्रेरणास्रोत को खो दिया, कल दोपहर 1 बजे से अटल जी की अंतिम यात्रा निकलेगी।

# अमित शाह ने कहा, राजनीति के आकाश का ध्रुवतारा नहीं रहा, इस खालीपन को भरना असंभव

# अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा।

# एम्स से निकला अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर, थोड़ी देर में पहुंचेगा सरकारी आवास

# अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के कारण बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, दिल्ली और मध्य प्रदेश में शुक्रवार को छुट्टी का ऐलान।

# बिहार सरकार ने भी सात दिनों के राजकीय शोक का ऐलान किया और कल छुट्टी की घोषणा की।

# अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर सात दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित, इस दौरान तिरंगा झंडा आधा झुका रहेगा।

# उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के निधन पर गहरा दुःख हुआ। भारतीय राजनीति के शलाका पुरुष पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्वेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन भारत की राजनीति के महायुग का अवसान है।'

# अटल बिहारी वाजपेयी के घर में तैयारियां शुरू, जहां थोड़ी देर में उनका पार्थिव शरीर लाया जाएगा।

# अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के कारण 18-19 अगस्त को होने वाली बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रद्द।

# एम्स के बाहर प्रशंसकों की भीड़, अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर लगा रहे हैं नारे।

# कल सुबह 9 बजे बीजेपी मुख्यालय में रखा जाएगा पार्थिव शरीर।

# आज शाम 7:30 बजे एम्स से घर पहुंचेगा अटल बिहारी वाजपेयी का शव, शाम को कृष्ण मेनन मार्ग पर होंगे अंतिम दर्शन

# पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा, 'भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के निधन के बारे में सुनकर काफी दुख हूं। एक शानदार वक्ता, एक प्रतिभावान कवि, एक अपवाद सार्वजनिक सेवक, एक उत्कृष्ठ सांसद और एक महान प्रधानमंत्री।'

# पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का कल शाम विजय घाट पर होगा अंतिम संस्कार

# राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, 'पूर्व प्रधानमंत्री व भारतीय राजनीति की महान विभूति श्री अटल बिहारी वाजपेयी के देहावसान से मुझे बहुत दुख हुआ है। विलक्षण नेतृत्व, दूरदर्शिता तथा अद्भुत भाषण उन्हें एक विशाल व्यक्तित्व प्रदान करते थे।उनका विराट व स्नेहिल व्यक्तित्व हमारी स्मृतियों में बसा रहेगा।'

# कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'आज भारत ने एक महान सपूत को खो दिया है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी लाखों लोगों के द्वारा सम्माननीय थे। उनके परिवार और उनके सभी प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना। हम उनकी कमी महसूस करेंगे।'

# बीजेपी कार्यालय में 15 अगस्त को लगाए गए सजावट के सामान को उतार दिया गया है।

# शुक्रवार को अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर को पार्टी कार्यालय में आम लोगों के दर्शन के लिए रखा जाएगा: सूत्र

# प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'मैं नि:शब्द हूं, शून्य में हूं, लेकिन भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है।  हम सभी के श्रद्धेय अटल जी हमारे बीच नहीं रहे। अपने जीवन का प्रत्येक पल उन्होंने राष्ट्र को समर्पित कर दिया था। उनका जाना, एक युग का अंत है।'

# पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन, 9 हफ्ते से एम्स में थे भर्ती

# शिवराज सिंह चौहान पहुंचे एम्स अस्पताल, डॉक्टरों से ली वाजपेयी के स्वास्थ्य की जानकारी

# शाम के करीब साढ़े पांच बजे जारी किया जाएगा अटल बिहारी वाजपेयी का हेल्थ बुलेटिन

# वाजपेयी को देखने एम्स अस्पताल पहुंचे बिहार के सीएम नीतीश कुमार

# AIIMS से बाहर निकलने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, 'अटल वाजपेयी की हालत नाजुक', डॉक्टर लगा रहे हैं पूरी ताकत

# कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एम्स पहुंचे, अब तक नहीं जारी हुई है हेल्थ बुलेटिन।

# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तकरीबन 40 मिनट तक AIIMS में रहने के बाद बाहर निकले। हालांकि उन्होंने वाजपेयी जी की स्वास्थ्य को लेकर कुछ भी नहीं कहा।

# अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने AIIMS पहुंचे पीएम मोदी और अमित शाह।

# ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अटल बिहारी वाजपेयी की ख़राब स्वास्थ्य पर चिंता ज़ाहिर की। उन्होंने कहा, 'मैंने दो सालों तक उनके मंत्रिमंडल में रहकर देश की सेवा की। उनके बारे में सुनकर बुरा लगा। वो एक महान नेता हैं और उनके साथ काम करने का अनुभव बेहद शानदार रहा है। मैं उनसे मिलने दिल्ली जा रहा हूं।' 

# पीएम मोदी थोड़ी देर में अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने पहुंचेंगे, AIIMS की सुरक्षा बढ़ाई गई।

# कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक़ अबदुल्ला ने कहा, 'हम सबको अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत में सुधार के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए की उन्होंने हमेशा देश को मजबूत करने की कोशिश की। उन्होंने न केवल अपने देश में बल्कि पूरे विश्व में शांति बहाल करने की कोशिश की। 

# मेडिकल बुलेटिन जारी, अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाज़ुक बनी हुई है। आधे घंटे बाद एक और मेडिकल बुलेटिन जारी होगा।

# विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी AIIMS पहुंची। वो अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत का हाल जानेंगी। 

# अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी कांति&l

Source : News Nation Bureau

Atal Bihari Vajpayee Atal Bihari Vajpayee DEATH Vajpayee health Vajpayee
Advertisment
Advertisment