पत्रकारों को 'बच्चा' कहते थे अटल बिहारी वाजपेयी, मुशर्रफ को धोखेबाज बोल कहा- हेडलाइन दे दी तुम्हारी

न्यूज नेशन के मैनेजिंग एडिटर अजय कुमार ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि वह पत्रकारों को प्यार से 'बच्चा' बुलाया करते थे।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर झारखंड में खुले अटल क्लीनिक
Advertisment

देश के महान नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार शाम निधन हो गया। वाजपेयी केवल जनता के ही नहीं बल्कि पत्रकारों के भी प्रिय नेता थे। उनके निधन के बाद कई वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि वाजपेयी कितने प्यार और आसानी से उनसे बात करने के लिए तैयार हो जाते थे।

न्यूज नेशन के मैनेजिंग एडिटर अजय कुमार ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि वह पत्रकारों को प्यार से 'बच्चा' बुलाया करते थे। कुमार कहते है कि अटल बिहारी के एक लाइन के जवाब, प्यार भरी निगाह को नहीं भुलाया जा सकता है।

अजय कुमार ने अटल बिहारी वाजपेयी के साथ अपने एक अनुभव को साझा करते हुए कहा, 'साल 2002 में आगरा की शिखर वर्ता के फेल हो जाने के बाद क्वालालांपुर-मलेशिया में तत्कालीन पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के साथ मुलाकात होनी थी। मुशर्रफ का इंटरव्यू लेने के बाद अचानक की कनवेंशन हाल में वाजपेयी जी के साथ मेरी अपने साथी एम के झा के साथ मुलाकात हो गई। वह एक यादगार अनुभव है। मैं उनसे एक कोट लेने के लिए उनके पीछे भागता हुआ गया। मैं पीछे से चिल्ला रहा था - अटल जी, सर-सर। मुझ हांफते हुए युवा लड़के के पास वह रुके और कहा- तेज से भी ज्यादा तेज। इतने तेज की तेजी भी थक जाए। बोलो।'

इसे भी पढ़ें: अटल बिहारी वाजपेयी ने जब भारतीय क्रिकेट टीम को दी थी पाकिस्तान में मैच के साथ दिल जीतने की सलाह

अजय बताते है, 'मैंने कहा, बस दो सवाल, हेडलाइन मेरी हो जाएगी। उनका जवाब था, मुशर्ऱफ का तो इंटरव्यू करतो चुके हो, और कितनी हेडलाइन चाहिए। मैंने पूछा, 'आगरा क्या गलती थी। उन्होंने कहा- फैसले गलत नहीं होते, वक्त तय करेगा,मुशर्ऱफ ने धोखा दिया है।'

अटल जी को याद करते हुए वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार ने कहा कि उनके चेहरे पर मुस्कान और आंखों में चमक थी। अटल जी ने आगे कहा, 'बच्चे बदमाश हो गए है, हेडलाइन दे दी तुम्हारी।'

उनका पीठ थपथपना हम बच्चों को उनका प्यार देना था।

इसे भी पढ़ें:  वाजपेयी एक ऐसा नेता जिन्होंने 34 पार्टियों की मदद से पहली बार चलाई पांच साल NDA सरकार

स्वास्थ्य संबंधी समस्या की वजह से लगभग एक दशक से सार्वजनिक जीवन से दूर पूर्व प्रधानमंत्री को मूत्र मार्ग में संक्रमण की वजह से 11 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वाजपेयी के निधन के बाद पूरे देश और दुनिया में शोक की लहर है। वाजपेयी का अंतिम संस्कार शुक्रवार शाम 4 बजे विजय घाट पर होगा और दोपहर 1 बजे से अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। 

Source : News Nation Bureau

Atal Bihari Vajpayee DEATH Atal Bihari Vajpayee Funeral
Advertisment
Advertisment
Advertisment