Advertisment

Atiq Ahmed Net Worth: अकूत संपत्ति का मालिक था अतीक अहमद, कुल कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

Atiq Ahmed Net Worth: उत्तर प्रदेश का माफिया और चोटी के अपराधी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की 15 अप्रैल की रात गोली बरसाकर हत्या कर दी गई. मीडियाकर्मी बनकर आए हत्यारों ने अतीक की कनपटी पर गन सटाकर गोली सिर के आर-पार कर दी

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Atiq Ahmed

Atiq Ahmed Net Worth( Photo Credit : फाइल पिक)

Advertisment

Atiq Ahmed Net Worth: उत्तर प्रदेश का माफिया और चोटी का अपराधी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की 15 अप्रैल की रात गोली बरसाकर हत्या कर दी गई. मीडियाकर्मी बनकर आए हत्यारों ने अतीक की कनपटी पर गन सटाकर गोली सिर के आर-पार कर दी. जिसके बाद हत्यारोपियों ने दोनों भाइयों पर तापड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. इस पूरी घटना को अंजाम उस समय दिया गया, जब अतीक और अशरफ पुलिस कस्टडी में थे और उनको प्रयागराज स्थित एक हॉस्पिटल में मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया जा रहा था. इस दौरान जब अतीक अहमद जब मीडिया के सवालों का जवाब दे रहा था, तभी आरोपियों ने दोनों भाइयों पर गोलीबारी कर दी. 

Atiq Ahmed Case: अतीक-अशरफ के हमलावरों पर पुलिस ने इसलिए नहीं चलाई गोली, सामने आई बड़ी वजह

रॉयल लाइफ जीता था अतीक अहमद 

आपको बता दें कि अतीक अहमद पुलिस की पकड़ में आने से पहले एक रॉयल लाइफ जीता था. वह महंगी गाड़ियों का शौकीन था और आलीशान बंगले में रहता था. अतीक अपने पीछे करोड़ों की संपत्ति छोड़ के गया है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने गैंगस्टर अधिनियम के तहत अतीक अहमद और उसके साथियों की 150 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति कुर्क की थी. बावजूद इसके अतीक की फैमिली के पास अकूत संपत्ति है. रिपोर्ट के अनुसार अतीक की फैमिली के पास 5,000 करोड़ की संपत्ति होने का दावा किया जा रहा है. यूपी पुलिस ने अतीक और उसके मिलने वालों की 11,684 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की थी. 

25,50,20,529 रुपये की संपत्ति और शून्य देनदारियां

2019 के आम चुनाव के समय अतीक अहमद ने अपने हलफनामे में संपत्ति की घोषणा की थी. जिसके अनुसार उसके पास 25,50,20,529 रुपये की संपत्ति और शून्य देनदारियां थीं. अतीक ने उसने बैंक और NBFC अकाउंट में 8,42,840 रुपये और 1,26,58,115 रुपये की नकदी घोषित की थी. अतीक महंगी गाड़ियों का शौकीन था. उसके पास 32,76,000 रुपए की कीमत वाली मारुति जिप्सी, महिंद्रा जीप, एक अन्य जीप, मित्सुबिशी पजेरो और टोयोटा लैंड क्रूजर थीं.

HIGHLIGHTS

  • अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की 15 अप्रैल की रात गोली बरसाकर हत्या कर दी गई
  • मीडियाकर्मी बनकर आए हत्यारों ने अतीक की कनपटी पर गन सटाकर गोली सिर के आर-पार कर दी
  • इस पूरी घटना को अंजाम उस समय दिया गया, जब अतीक और अशरफ पुलिस कस्टडी में थे
अतीक अहमद atiq ahmed atiq ahmed shot dead atiq ahmed news Atiq Ahmed murder माफिया अतीक अहमद अतीक हत्याकांड Atiq Ahmed Murder Case अतीक अहमद हत्या atiq ahmed news hindi Atiq Ahmed Video अतीक अहमद की हत्या Atiq Ahmed Net Worth Atiq Ahmed total Net Worth अत
Advertisment
Advertisment
Advertisment