Advertisment

सामान्‍य वर्ग को आरक्षण बिल पर राज्‍यसभा में रामदास अठावले का अनोख्ना अंदाज, सभी को किया लोटपोट

सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सरकारी नौकरियों और शैक्षिक संस्थानों में आरक्षण के प्रावधान वाले विधेयक बुधवार की रात को राज्‍यसभा से भी पास हो गया.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
सामान्‍य वर्ग को आरक्षण बिल पर राज्‍यसभा में रामदास अठावले का अनोख्ना अंदाज, सभी को किया लोटपोट

रामदास अठावले (राज्‍यसभा टीवी)

Advertisment

सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सरकारी नौकरियों और शैक्षिक संस्थानों में आरक्षण के प्रावधान वाले विधेयक बुधवार की रात को राज्‍यसभा से भी पास हो गया. चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने अपने बोलने के अंदाज से सदन के सदस्‍यों के अलावा टीवी देख रहे लोगों को भी हंसने को मजबूर कर दिया. अठावले ने तुकबंदी पेश करते हुए अपने संबोधन के माध्‍यम से विपक्षी दलों पर निशाना साधा.

यह भी पढ़ें : गरीब सवर्णों को भी सरकारी नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण का बिल राज्यसभा से पारित, राष्‍ट्रपति की मुहर का इंतजार

अठावले ने अपना संबोधन इस प्रकार दिया....

"सवर्णों को आरक्षण देने की नरेंद्र मोदी जी ने दिखाई है हिम्मत, 

इसलिए 2019 में बढ़ेगी उनकी कीमत.

सवर्णों में भी गरीबी की रेखा, 

नरेंद्र मोदी जी ने उसे देखा. 

और 10% आरक्षण देने का ले लिया मौका, 

लेकिन 70 साल तक कांग्रेस ने दिया था सवर्णों को धोखा.

नरेंद्र मोदी जी का कारवां आगे चला, 

इसलिए गरीब सवर्णों का हुआ है भला.

नरेंद्र मोदी जी के साथ दोस्ती करने की मेरे पास है कला, 

इसलिए कांग्रेस को छोड़कर मैं बीजेपी की तरफ चला.

सवर्णों को आरक्षण देकर मोदी जी ने मारा है छक्का, 

इसलिए 2019 में उनका विजय है पक्का

अगर मोदी जी और शाह जी मुझे दे देंगे थोड़ा धक्का, 

तो मैं कांग्रेस के खिलाफ मार दूंगा छक्का."

Source : News Nation Bureau

Ramdas Athawale quota for upper caste Quota to upper caste Reservation To General Class
Advertisment
Advertisment