अगस्‍ता वेस्‍टलैंड घोटाले में आरोपी से गवाह बने राजीव सक्‍सेना की अर्जी टली

राजीव सक्सेना की अर्जी ईडी ने जवाब दाखिल करने के लिए कल तक टाल दी है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
अगस्‍ता वेस्‍टलैंड घोटाले में आरोपी से गवाह बने राजीव सक्‍सेना की अर्जी टली

राजीव सक्‍सेना ( फाइल फोटो)

Advertisment

अगस्‍ता वेस्‍टलैंड (Augusta Westland) केस में आरोपी से सरकारी गवाह बने राजीव सक्‍सेना (Rajeev Saxena) ने बीमारी के आधार पर मई में यूरोप, ब्रिटेन और दुबई में विदेश यात्रा करने की अनुमति मांगी थी. राजीव सक्सेना की अर्जी ईडी ने जवाब दाखिल करने के लिए कल तक टाल दी है.

यह भी पढ़ें- अगस्‍ता वेस्‍टलैंड घोटाला : कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी ईडी के सामने पेश हुए

बता दें कि 27 फरवरी को अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा मामले में आरोपी राजीव सक्सेना ने सरकारी गवाह बनने के लिए दिल्ली के पाटियाला हाउस कोर्ट में आवेदन किया था. राजीव शमशेर बहादुर सक्सेना 3,600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर धन शोधन मामले में वांछित है और लॉबिस्ट दीपक तलवार विदेशी फंडिंग के जरिए प्राप्त 90 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का दुरुपयोग करने के मामले में ईडी तथा सीबीआई की वांछित सूची में है.

Source : News Nation Bureau

Augusta Westland Scam Rajeev Saxena Public Witnes Vvip Choper Scam Agustawestland News Agustawestland Latest News In Hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment