अयोध्या विवाद को सुलझाने की कोशिश में जुटे आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने गुरुवार को एक बार फिर से मौलाना सलमान हुसैनी नदवी से मुलाक़ात की है।
श्री श्री रविशंकर ने गुरुवार को कहा कि वह सौदे और संघर्ष की नहीं बल्कि सौहार्द की बात करने आए हैं और हमें इसमें मुसलमान भाइयों का सहयोग भी मिल रहा है।
उन्होंने कहा, 'हमें सबका सहयोग मिल रहा है। हमलोग सामंजस्यपूर्ण वातावरण में दोनों समुदाय के लोगों को साथ बिठाकर राम मंदिर बनवाने की बात करना चाहते है। मुस्लिम समुदाय के काफी लोग इसमें सहयोग कर रहें हैं।'
अब हिंदू-मुस्लिम धर्म गुरु की अगली मुलाक़ात 28 मार्च को होगी।
बता दें कि नदवी को अयोध्या में बाबरी मस्जिद की ज़मीन को राम मंदिर के निर्माण के लिए छोड़ देने के अपने प्रस्ताव को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) से हटा दिया गया था।
इससे पहले श्रीश्री ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बातचीत चल रही है और अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण अवश्य होगा।
उन्होंने कहा कि कोर्ट से राम जन्मभूमि विवाद का कोई हल नहीं निकल सकता। क्योंकि कोर्ट के फ़ैसले से किसी एक पक्ष को हार स्वीकार करनी पड़ेगी, जो पक्ष हारेगा, वो अभी तो मान जायेगा लेकिन कुछ समय बाद फिर बवाल शुरू हो जायेगा।
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सौहार्दपूर्ण माहौल में कोर्ट के बाहर विवाद हल होने की पूरी उम्मीद है।
और पढ़ें- अयोध्या में राम मंदिर ही बनेगा, आपसी बातचीत से सौहार्दपूर्ण हल संभव: श्री श्री रविशंकर
Source : News Nation Bureau