न्यूज नेशन पर रात नौ बजे समय होता 'खोज खबर' का, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया ने 'अयोध्या विवाद पार्ट-2 की तैयारी' मुद्दे पर चैनल पर आए मेहमानों के साथ चर्चा की. इस बहस में राम जन्म भूमि कन्याचार्य के सदस्य डॉ. रामविलास वेदांती, हिंदू धर्म गुरु डॉ. एचएस रावत, हिंदू धर्म गुरु यति नरसिंहद सरस्वती, इत्तेहाद समाज के अध्यक्ष मसूद हाशमी, मुख्य पक्षकार बाबरी इकबाल अंसारी, इस्लामिक स्कॉलर से हाजिक खान, शिया सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ वक्फ चेयरपर्सन सैयद वसीम रिजवी, इस्लामिक स्कॉलर से डॉ. मजहर नकवी और वसीम गाजी ने हिस्सा लिया है.
इकबाल अंसारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को हमने माना है, हमें मलबा नहीं जमीन चाहिए. 430 साल मुस्लिमों ने वहां नमाज पढ़ी है. जफरयाब जिलानी
हिन्दू-मुस्लिम के बीच हिंसा फैलाना चाहते हैं. वहीं, रामविलास वेदांती ने कहा कि खुदाई में हनुमान, विष्णु जी की मूतियां मिली थी, इसलिए वहां मंदिर था, मंदिर है और रहेगा. मलबा मंदिर की संपत्ति है तो मलबा मस्जिद को क्यों चाहिए. उन्होंने कहा कि जफरयाब जिलानी जैसे लोगों को आतंकियों से पैसा आना बंद हो गया है, इसलिए वह फिर से मलबे की बात कर रहे हैं.