Advertisment

अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में 11 अगस्त को सुनवाई, 3 जजों की बेंच देखेगी मामला

सुप्रीम कोर्ट ने रामजन्मभूमि मामले पर 2010 में इलाहाबाद हाईकोर्ट के 2.77 एकड़ जमीन को तीन भागों में बांटने के फैसले पर रोक लगाते हुए यथास्थिति बरकरार रखने का फैसला सुनाया था।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में 11 अगस्त को सुनवाई, 3 जजों की बेंच देखेगी मामला

अयोध्या भूमि विवाद (फाइल फोटो)

Advertisment

अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में 11 अगस्त को दोपहर 2 बजे सुनवाई होगी। यह सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय खंडपीठ करेगी।

दरअसल, इलाहाबाद हाई कोर्ट के विवादित जमीन को तीन हिस्सों के बांट देने के फैसले के बाद ये मामला सुप्रीम कोर्ट में 7 साल से पेंडिग है। यह पहली बार होगा जब सुप्रीम कोर्ट भूमि विवाद को लेकर सुनवाई करेगा।

इस मामले की जल्द सुनवाई को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने याचिका दायर की थी।

सुप्रीम कोर्ट ने रामजन्मभूमि मामले पर 2010 में इलाहाबाद हाईकोर्ट के 2.77 एकड़ जमीन को तीन भागों में बांटने के फैसले पर रोक लगाते हुए यथास्थिति बरकरार रखने का फैसला सुनाया था। हालांकि, विवादित स्थल से लगी 67 एकड़ जमीन, जो कि केंद्र सरकार के नियंत्रण में है, पर धार्मिक कार्यक्रम करने की इजाजत है।

यह भी पढ़ें: केरल में RSS कार्यकर्ताओं की हत्या मामले में राज्य सरकार करे सख्त कार्रवाई: होसबोले

बताते चलें कि एक दूसरे मामले बाबरी विध्वंस केस में स्पेशल सीबीआई कोर्ट बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती समेत सभी 12 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर चुकी है।

यह भी पढ़ें: दुकाटी हाइपरमोटार्ड 939 बाइक, लुक ऐसी कि नजरें ठहर जाएंगी

Source : News Nation Bureau

Supreme Court Ayodhya Babri ayodhya land dispute
Advertisment
Advertisment