अयोध्‍या जमीन विवाद : सुप्रीम कोर्ट 2 अगस्‍त को ओपन कोर्ट में करेगा सुनवाई

कोर्ट ने कहा कि मध्‍यस्‍थता पैनल ने रिपोर्ट सौंप दी है, लेकिन उसे सार्वजनिक नहीं किया जाएगा. क्‍योंकि यह एक गोपनीय प्रक्रिया थी.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
अयोध्‍या जमीन विवाद : सुप्रीम कोर्ट 2 अगस्‍त को ओपन कोर्ट में करेगा सुनवाई
Advertisment

सुप्रीम कोर्ट ने 2 अगस्‍त से अयोध्‍या जमीन विवाद की रोजाना सुनवाई करने की बात कही है. कोर्ट ने कहा कि मध्‍यस्‍थता पैनल ने रिपोर्ट सौंप दी है, लेकिन उसे सार्वजनिक नहीं किया जाएगा. क्‍योंकि यह एक गोपनीय प्रक्रिया थी. कोर्ट ने मध्यस्थता पैनल से 31 जुलाई तक मध्यस्थता प्रकिया की प्रगति को लेकर रिपोर्ट देने को कहा है. इसके बाद 2 अगस्त को मामले की खुली अदालत में सुनवाई होगी. मतलब साफ है कि 31 तक मध्‍यस्‍थता प्रक्रिया बरकरार रहेगी और 2 अगस्‍त को सुप्रीम कोर्ट ओपन कोर्ट में तय करेगा कि मामले की रोजाना सुनवाई की जरूरत है या नहीं.

यह भी पढ़ें : योगी सरकार जल्द कर सकती है मंत्रिमंडल विस्तार, स्वतंत्र देव सिंह के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद चर्चाएं तेज

इससे पहले 11 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने हिन्दू पक्षकार गोपाल सिंह विशारद की याचिका पर सुनवाई करते हुए मध्यस्‍थता प्रक्रिया के बारे में प्रगति रिपोर्ट तलब की थी. कोर्ट ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद मध्‍यस्‍थता पैनल से स्‍टेटस रिपोर्ट तलब की थी. कोर्ट ने यह भी कहा था कि मध्‍यस्‍थता में प्रगति रिपोर्ट से संतुष्‍ट न होने पर 25 जुलाई से मामले की नियमित सुनवाई की जाएगी.

सुप्रीम कोर्ट में गोपाल सिंह विशारद ने अर्जी दाखिल कर कहा था कि मध्यस्थता प्रकिया से कुछ हासिल नहीं हो रहा है. कोर्ट जल्द सुनवाई की तारीख तय करे. इस पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एस ए बोबडे, जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस अब्दुल नजीर की बेंच के सामने मामले की सुनवाई हुई.

यह भी पढ़ें : Karnataka Crisis LIVE Updates : विधायकों के बागी रुख के बीच कुमारस्‍वामी सरकार की अग्‍निपरीक्षा आज

मार्च में सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले में मध्यस्थता पैनल गठित की थी और उसे आठ हफ्ते का समय दिया था. 6 मई को पैनल के अनुरोध पर 15 अगस्त तक पैनल की समय सीमा बढ़ा दी गई थी. मूल याचिकाकर्ताओं में से एक गोपाल सिंह विशारद ने मंगलवार को कोर्ट को बताया कि मध्यस्थता से ठोस सफ़लता नहीं मिल रही है. लिहाजा पैनल को भंग कर मूल मामले की सुनवाई शुरू की जानी चाहिए. कोर्ट ने विशारद के अनुरोध पर आज सुनवाई करने की बात कही थी.

HIGHLIGHTS

  • 31 जुलाई तक मध्‍यस्‍थता कमेटी अपनी रिपोर्ट सौंपेगी
  • 2 अगस्‍त को सुप्रीम कोर्ट तय करेगा- सुनवाई नियमित होगी या नहीं

Source : News Nation Bureau

Supreme Court ram-mandir babri-masjid 2 august ayodhya land dispute Mediation Panel
Advertisment
Advertisment
Advertisment