उत्तर प्रदेश के अयोध्या नगरी को दिवाली के मौके पर भव्य तरीके से सजाया गया है. अयोध्या दीपोत्सव के इस मौके पर दक्षिण कोरिया की फर्स्ट लेडी किम जुंग-सुक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विभिन्न कार्यक्रमों में मौजूद होने के लिए पहुंच चुके हैं. माना जा रहा है कि आज कार्यक्रम के दौरान अयोध्या में राम मंदिर या राम की विराट मूर्ति स्थापित करने को लेकर बड़ा ऐलान किया जा सकता है. सरयू नदी के तट पर आज शाम 3 लाख से अधिक दीये जलाए जाएंगे जो अपने आप में एक रिकॉर्ड बनने वाला है. शाम सवा छह बजे से सरयू तट पर आरती का कार्यक्रम है. पौने सात बजे से साढ़े सात बजे के बीच दीपोत्सव का भव्य नजारा वहां देखने को मिल सकता है. इस दौरान 3 लाख दीये वहां जलाने के दावे किए जा रहे हैं.
Source : News Nation Bureau