Ayodhya Ram Mandir: कांग्रेस ने अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रही राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के न्योते को ठुकरा दिया है. कांग्रेस ने राम मंदिर उद्घाटन को बीजेपी और आरएसएस का कार्यक्रम बताकर शामिल होने से इनकार कर दिया है. कांग्रेस हाईकमान के इस फैसले पर पार्टी के ही कुछ दिग्गज नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है. इस क्रम में गुजरात कांग्रेस के विधायक अर्जुन मोढवाडिया ने आपत्ति जताई है. मोढवाडिया ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी एक पोस्ट में लिखा कि भागवान श्रीराम आराध्य देव हैं. यह देशवासियों की आस्था और विश्वास का विषय है. ऐसे में कांग्रेस को ऐसे राजनीतिक निर्णय लेने से दूरी बनानी चाहिए थी.
यह खबर भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें...रेलवे ने जारी की लेट चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट, यात्रा से पहले कर लें चेक
वहीं, कांग्रेस के दिग्गज नेता आचार्य प्रमोद ने भी पार्टी आलाकमान के इस फैसले पर असहमति जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि श्रीराम मंदिर उद्घाटन के निमंत्रण को ठुकराना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और आत्मघाती फैसला है, आज दिल टूट गया. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कांग्रेस द्वारा राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' के निमंत्रण को अस्वीकार करने पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि राम मंदिर और भगवान राम सबके हैं...कांग्रेस हिंदू विरोधी पार्टी नहीं है, कांग्रेस राम विरोधी नहीं है। यह कुछ लोग हैं जिन्होंंने इस तरह का फैसला कराने में भूमिका अदा की है...इस फैसले से पार्टी के कई कार्यकर्ताओं का दिल टूटा है...निमंत्रण को स्वीकार ना करना बेहद दुखद और पीड़ादायक है..."
यह खबर भी पढ़ें- Weather Update Today: आखिर इस ठंड से राहत कब? मौसम विभाग ने बताया कब तक सताएगी सर्दी
#WATCH गाजियाबाद: कांग्रेस द्वारा राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' के निमंत्रण को अस्वीकार करने पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "राम मंदिर और भगवान राम सबके हैं...कांग्रेस हिंदू विरोधी पार्टी नहीं है, कांग्रेस राम विरोधी नहीं है। यह कुछ लोग हैं जिन्होंंने इस तरह का… pic.twitter.com/8U0mvgOpCi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 10, 2024
Ram Mandir: कांग्रेस ने ठुकराया राम मंदिर उद्घाटन का न्योता, हाईकमान के फैसले पर भड़के नेता यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...
Source : News Nation Bureau