अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद देश के अलग-अलग हिस्सों में धर्म सभा का आयोजन कर रही है. हाल ही में विहिप ने जम्मू में धर्म सभा आयोजन के दौरान मंदिर निर्माण के लिए संसद के शीतकालीन सत्र में विधेयक पारित किये जाने की मांग की. अखिल भारतीय संत समिति के जगत गुरु रमनंदचार्य स्वामी हंसदेवचार्य महाराज ने कहा कि मंदिर के लिए 'अंतिम लड़ाई' शुरू हो रही है. उन्होंने कहा, 'अगले साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश में धार्मिक प्रमुख की बैठक होगी, जिसमें एक महत्वपूर्ण घोषणा की जाएगी. आज हमने जम्मू में बिगुल बजा दिया है. जनवरी 31 और फरवरी एक को प्रयागराज हमारा अगला स्टॉप प्रयागराज होगा.' संवावदाताओं से बातचीत के दौरान महाराज ने कहा, 'राम मंदिर निर्माण के लिए अंतिम लड़ाई वहीं से शुरू होगी.' उन्होंने कहा कि विहिप देश भर के छह लाख गांवों में 'धर्म सभा' आयोजित करके सभी 543 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में लोगों तक पहुंचने की योजना बना रही है.
और पढ़ें: प्रवीण तोगड़िया ने किसानों की आत्महत्या के लिए मोदी सरकार को ठहराया जिम्मेदार, कहा- अन्नदाताओं को दिया धोखा
उन्होंने आगे कहा, मंदिर में इस्तेमाल होने वाले पत्थरों पर काम पूरा होने का इंतज़ार कर रहे हैं. एक बार जब काम पूरा हो जाएगा, तो कोई ताकत हमें मंदिर का निर्माण करने से रोक नहीं सकती. और मैं उन लोगों को बताना चाहता हूं जो धर्मनिरपेक्ष होने का दावा करते हैं, हम तैयार हैं.' जम्मू में आयोजित धर्म सभा में विहिप केंद्रीय सचिव राजेंदर सिंह, अन्य कई धार्मिक प्रमुख, राज्य के बीजेपी नेता शामिल हुए थे.
Source : News Nation Bureau