वेब सीरीज पर अयोध्या के संतों का 'तांडव', फतवा जारी करने वाले चुप क्यों?

संत स्वामी परमहंस दास ने कहा कि मुस्लिम धर्मगुरु की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आती. क्या इस्लाम में पैसा कमाने के लिए मुस्लिम कलाकारों को हिंदुओं की भावना को भड़काना ठीक हैं ? हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाते हैं.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Ayodhya saints also rage over Tandav web series

वेब सीरीज पर अयोध्या के संतों का 'तांडव'( Photo Credit : न्यूज नेशन )

Advertisment

सैफ अली खान स्टारर वेब सीरीज तांडव को लेकर अयोध्या के संत भी भड़के गए हैं. संत समाज वेब सीरीज पर प्रतिबंध और कलाकारों पर कार्रवाई की मांग की हैं. तपस्वी छावनी के संत स्वामी परमहंस दास ने कहा कि वेब सीरीज में भगवान राम और भगवान शिव का अपमान किया गया है. हिन्दू धर्म का अपमान किया गया है. परमहंस ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से सवाल किया. मुस्लिम धर्मगुरु छोटी-छोटी बातों पर फतवे जारी करते हैं, लेकिन जब हिंदू देवी देवताओं का अपमान होता है, तो यही धर्मगुरु क्यों चुप रहते हैं.

यह भी पढ़ें : 'पद्मावत' और 'लक्ष्मी' ही नहीं इन फिल्मों और वेब सीरीज पर भी हो चुका है 'तांडव'

संत स्वामी परमहंस दास ने कहा कि मुस्लिम धर्मगुरु की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आती.  क्या इस्लाम में पैसा कमाने के लिए मुस्लिम कलाकारों को हिंदुओं की भावना को भड़काना ठीक हैं ? हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाते हैं. मुस्लिम धर्म गुरुओं को चाहिए इस तरह की हरकत करने वाले अली अब्बास जफर जैसे लोगों को स्वयं गाइडलाइन जारी करें.

यह भी पढ़ें : 'Tandav' के खिलाफ बीजेपी सड़क पर, राम कदम का सैफ पर निशाना

ऐसी हरकत करेंगे तो इस्लाम से किया जाएगा खारिज और अगर ऐसा नहीं होता है हिंदू धर्म गुरु भी सक्षम, स्वयं उठाएंगे हथियार, हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास का बयान. तांडव वेब सीरीज दुर्भाग्यपूर्ण वेब सीरीज. सनातन धर्म संस्कृति का मजाक उड़ाना कमेंट करना उचित नहीं,

Source : News Nation Bureau

Ayodhya अयोध्या Web Series वेब सीरीज Ayodhya saint Tandav Tandav controversy Web Series Tandav तांडव विवाद तांडव वेब सीरीज तांडव अमेजन प्राइम वेब सीरीज
Advertisment
Advertisment
Advertisment