AyodhyaVerdict Live Updates : देश के सबसे पुराने और ऐतिहासिक मुकदमे में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) आज फैसला सुनाने जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला देश के सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ेगा. सीजेआई रंजन गोगोई (CJI Ranjan Gogoi) की अध्यक्षता वाली 5 जजों की संविधान पीठ शनिवार को सुबह 10:30 बजे अयोध्या विवाद (Ayodhya Case) फैसला सुनाएगी. देश भर की निगाहें इस फैसले पर टिकी हुई हैं. वहीं राजनीतिक रूप से संवेदनशील इस मामले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम किए गए हैं. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की संविधान पीठ ने लगातार 40 दिन की सुनवाई के बाद 16 अक्टूबर को फैसला (Ayodhya Verdict) सुरक्षित रखा था. उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देशवासियों से संयम और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है. सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ में CJI रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति धनन्जय वाई चन्द्रचूड़, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर शामिल हैं.
Ayodhya Verdict Updates
- AIMIM के प्रमुख असदउद्दीन ओवैसी ने कहा है कि वह फैसले से संतुष्ट नहीं हैं.
- जफरयार गिलानी ने अपील की है कि किसी भी पक्ष की तरफ से किसी भी तरह का धरना प्रदर्शन न किया जाए.
- मुस्लिम पक्ष के वकील जफरयार गिलानी ने कहा है कि पूरा फैसला पढ़ने के बाद हम पुनर्विचार याचिका दायर करने के बारे में सोचेंगे.
- मुस्लिम पक्ष ने कहा है कि हम इस फैसले से संतुष्ट नहीं हैं.
-
कांग्रेस हेड क्वार्टर के बाहर जश्न का माहौल. जय श्री राम के नारे लग रहे हैं. कांग्रेसी कार्यकर्ता एक दूसरे को खिला रहे हैं लड्डू. हिंदू और मुसलमान कांग्रेसी कार्यकर्ता एक दूसरे को खिला रहे हैं लड्डू.
- कोर्ट ने कहा, केवल कानूनी आधार पर ही जमीन के मालिकाना हक का फैसला नहीं किया जा सकता.
- सुप्रीम कोर्ट ने कहा, दो धर्मों में भेद नहीं किया जा सकता.
- सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को किसी अन्य जगह जमीन देने की बात कही
- ढांचा को गिराकर मस्जिद बनाना गैरकानूनी था.
- विवादित परिसर के अंदर मुस्लिम नमाज पढ़ते थे तो हिन्दू बाहर पूजा करते थे.
- मुसलमानों ने विवादित जमीन पर दावा कभी नहीं छोड़ा : सुप्रीम कोर्ट
- जमीन के नीचे किसी संरचना होने के सबूत मालिकाना हक के लिए पर्याप्त नहीं : SC
- इतिहासकारों और यात्रियों ने रामजन्मभूमि का जिक्र किया है.
- राम चबूतरा और सीता रसोई पर कोई विवाद नहीं, हिन्दू इस पर करते रहे हैं पूजा.
- सुन्नी गवाहों ने भी हिन्दुओं की आस्था को खारिज नहीं किया.
- एएसआई की रिपोर्ट में मस्जिद, ईदगाह का जिक्र नहीं.
- खुदाई में मिला ढांचा गैर इस्लामिक था.
- रामलला विराजमान को सुप्रीम कोर्ट ने न्यायिक व्यक्ति माना
- मस्जिद के नीचे विशाल संरचना थी, खाली स्थान पर नहीं बनाई गई थी मस्जिद.
- एएसआई की रिपोर्ट को खारिज नहीं किया जा सकता.
- निर्मोही अखाड़े का सूट खारिज
- सुप्रीम कोर्ट ने सुन्नी वक्फ बोर्ड की याचिका खारिज कर दी है.
- अयोध्या पर सर्वसम्मति से आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला.
- कोर्ट ने माना, आस्था में विश्वास होना चाहिए.
- सीजेआई ने कहा, मीर बाकी ने बनवाई थी मस्जिद
- दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपने निवास पर पार्टी के प्रवक्ताओं की बैठक बुलाई.
- अयोध्या के जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया, विवादित स्थल को सुरक्षित रखना हमारी प्राथमिकता है. हमने इसके लिए पर्याप्त इंतजाम किए हैं. शहर में सेना भी तैनात की गई है. शहर में सब कुछ सामान्य है. हम नकारात्मक तत्वों पर नजर रखेंगे.
- राजस्थान : जयपुर मंडल में आज सुबह 10 बजे से 24 घंटों के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.
- अयोध्या पर फैसला देने के लिए सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ के पांचों न्यायाधीश अदालत में पहुंच गए हैं.
- सुप्रीम कोर्ट के जज कोर्ट रूम में पहुंच गए हैं. खचाखच भरा हुआ है कोर्ट रूम
- सीजेआई ने लोगों से शांति की अपील की है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो