मोदी सरकार के आयुष मंत्रालय ने महिलाओं को स्वस्थ बच्चा कैसे पैदा करें इसके लिए सुझाव दिए हैं। इन सुझावों के मुताबिक महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान मांसाहार, सेक्स और बुरी संगत से बचने को कहा गया है।
हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर के मुताबिक आयुष राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने एक बुकलेट जारी किया था जिसमें इन सब बातों का जिक्र है। इस बुकलेट का नाम 'मदर एंड चाइल्ड केयर' है। इस बुकलेट में सेक्स और मांसाहार के अलावा यह भी लिखा है कि गर्भवती महिलाओं को मन में हमेशा धर्मिक विचार रखना चाहिए।
और पढ़ें: पीएम मोदी से मिलने पहुंचे योगी आदित्यनाथ, यूपी के विकास के लिए हो सकती है बात
वहीं अगर हम डॉक्टर्स की बात मानें तो आयुष मंत्रालय की यह सलाह बेकार है। डॉक्टर्स का कहना है कि गर्भवती महिलाओं में कई बार प्रोटीन डेफिशिएंसी हो जाती है साथ ही वे एनिमिक भी हो सकती हैं ऐसे में मीट उनके लिए प्रोटीन और आयरन का अच्छा स्त्रोत है।
वहीं विशेषज्ञों की मानें अगर प्रेगनेंसी के दौरान सबकुछ नॉर्मल है सेक्स किए जाने में कोई दिक्कत नहीं है।
और पढ़ें: भारत सरकार का बड़ा फैसला, 11 पाकिस्तानी कैदियों को करेगा रिहा
Source : News Nation Bureau